herzindagi
Multani mitti hair pack in summer article

गर्मी में बालों की हर तरह की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है मुल्तानी मिट्टी

अगर गर्मी में आपके बाल काफी रुखे हो जाते हैं और डैंड्रफ की भी समस्या रहती है तो मुल्तानी मिट्टी के इन हेयर पैक का इस्तेमाल करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-16, 15:47 IST

स्किन को हेल्दी बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का हर कोई इस्तेमाल करता होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल बालों को हेल्दी बनाने के लिए भी किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी में एल्युमिना, सिलिका और ऑक्साइड जैसे कई तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के साथ बालों के लिए भी हेल्दी होती है। अगर गर्मी में आपके बाल रफ हो जाते हैं और उनमें डैंड्रफ की भी समस्या हो जाती है तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए प्रकृति का वरदान साबित हो सकती है।

तो इन तरीकों से मु्ल्तानी मिट्टी के हेयर पैक का इस्तेमाल करें और गर्मी में अपने बालों को सॉफ्ट और सुंदर बनायें।  

रूखे बालों के लिए ड्राई मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

अगर आपके बाल गर्मी के कारण बहुत अधिक रुखे हो जाते हैं और हमेशा मेस्सी से रहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक आप यूज़ कर सकती हैं। इससे आपके बाल मुलायम और सुंदर बनेंगे। 

Multani mitti hair pack in summer inside

पैक बनाने के लिए जरूरी चीजें

इस तरह से बनायें

  • ये हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले एख कटोरी में चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। 
  • फिर इसमें आधा कप दही, 5 चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शहद डालकर पेस्ट बनाएं। 
  • फिर इस पेस्ट को बालों में लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने पर बालों को धोकर शैम्पू करें। 
  • इससे आपके बाल मुलायम और रेशमी हो जाएंगे।

डैंड्रफ के लिए हेयर पैक 

बालों में सिर में पसीना जम जाने के कारण डैंड्रफ की समस्या होती है। बालों की रुसी से भी निजात दिलाता है मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक। 

Multani mitti hair pack in summer inside

पैक बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • मुल्तानी मिट्टी
  • दही
  • नारियल तेल 

इस तरह से बनायें

इस हेयर पैक बनाने के लिए 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ी सी दही मिलाएं और नहाने से आधा घंटा पहले लगा लें। नहाते समय बालों को ठंडे पानी से धुलें और कंडीशनर लगाएं। इससे डैंड्रफ खत्म हो जाएगा और बाल रेशमी बनेंगे।

बालों को स्ट्रेट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

आजकल हर कोई अपने बालों को सीधा करा रहा है। कई महिलाएं ब्यूटी पार्लर में बाल सीधे करवाती हैं तो कई महिलाएं घर पर बालों को सीधा करने के लिए हीटिंग हेयर स्ट्रेटनर्स का प्रयोग करती हैं। ये मशीन बालों को सीधा तो करती हैं लेकिन नुकसान भी पहुंचाती है और इससे बाल कमजोर भी होते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों को सीधा करने का भी काम करता है। 

Multani mitti hair pack in summer inside

पैक बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • मुल्तानी मिट्टी
  • दही
  • चावल का आटा
  • एक अंडा

इस तरह से बनाये हेयरपैक

  • इस हेयरपैक को बनाने के लिए एक कप मुल्तानी मिट्टी में 5 चम्मच चावल का आटा और एक अंडा फोड़कर डालें। 
  • फिर इसे अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। 
  • इस पेस्ट को बालों में लगाकर कंघी की सहायता से बालों को सीधा करें। 
  • जब बालों में पेस्ट अच्छी तरह से सूख जाए तो बालों को शेम्पू से धो लें। 
  • इस हेयर पैक से आपके बाल सीधे हो जाएंगे और बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा। 

तो इस हेयर पैक में से कोई भी एक हेयर पैक यूज़ करें और बालों की हर समस्या से छुटकारा पाएं। 

Image Courtsy@Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।