आज के समय में अत्यधिक तनाव, गलत खानपान, प्रदूषण व अन्य कई कारणों से महिलाओं के बाल कमजोर हो जाते हैं। पतले बाल देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते और पतले बालों वाली महिलाओं के साथ एक समस्या यह होती है कि वह अपने बालों को किस तरह स्टाइल करें। दरअसल, अगर पतले बालों को सही तरह से स्टाइल ना किया जाए तो इससे चेहरा बेहद अजीब लगता है।
अगर आपके बाल भी पतले हैं तो आप भी ऐसा कुछ करना चाहती होंगी, जिससे आपके बाल थिक नजर आएं। हालांकि ऐसा करना मुश्किल नहीं है। अगर आप चाहें तो सही हेयरस्टाइल चुनकर भी ऐसा कर सकती हैं। जी हां, ऐसे कई हेयरस्टाइल्स हैं, जो पतले बालों के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं। आप इन हेयरस्टाइल्स को बनाकर अपने पतले बालों को बेहद आसानी से थिक दिखा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन हेयरस्टाइल्स के बारे में-
डबल पोनीटेल
पोनीटेल यूं तो एक सिंपल हेयरस्टाइल माना जाता है, लेकिन इसमें भी कई तरह ही वैरायटी दी जा सकती हैं। जी हां, अगर आपको पोनीटेल लुक पसंद हैं और आपके बाल पतले हैं तो आप डबल पोनीटेल बनाएं। इससे आपका पोनीटेल थिक लगता है, जिसे बाल भी घने नजर आते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Juda Hairstyles: शादी के फंक्शन के लिए ये 5 जूड़ा स्टाइल हैं बेस्ट, आपको देंगे Gorgeous look
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप फ्रंट से थोड़े बाल छोड़ दें और बाकी सारे बचे बालों से पोनीटेल बनाएं। इसके बाद आगे के बालों से भी पोनीटेल बनाएं। आपकी यह पोनीटेल नीचे की पोनीटेल के उपर आएगी और इससे आपके बाल थिक लगेंगे।
मैसी बन
हेयरस्टाइल में इन दिनों मैसी लुक काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आपके बाल भी पतले हैं तो मैसी लुक क्रिएट करना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि इससे आपके बालों के पतले होने का अहसास नहीं होगा। आप केजुअल से लेकर पार्टी तक में मैसी बन लुक अपना सकती हैं। इससे आपके बाल फ्लफी नजर आएंगे।
हाई बन
पतले बालों के लिए हाई बन भी एक अच्छा हेयरस्टाइल है। अगर आपको बन में मैसी लुक पसंद नहीं है तो आप हाई बन बना सकती हैं। हालांकि अगर आपके बाल पतले हैं ते बन को हैवी लुक देने के लिए डोनट का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए पहले आप थोड़ा हाई पर सारे बालों से पोनीटेल बनाएं।
अब इसमें डोनट लगाएं और बालों की मदद से कवर करें। आप बन लुक को पिन की मदद से फिक्स करें। यह हेयरस्टाइल भले ही सिंपल है, लेकिन इससे आपके हेयर थिक नजर आते हैं।
कर्ली बॉब
अगर आपके बाल छोटे हैं और आपके लिए बन लुक क्रिएट करना संभव नहीं है तो आप कर्ली बॉब हेयरस्टाइल ट्राई करें। कर्ल आपके बालों को लिफ्ट करते हैं, जिसके कारण आपका हेयरडू भी थिक नजर आता है। इससे आपको परफेक्ट लुक मिलता है। अगर आपके बाल पतले व छोटे हैं, तो कर्ली बॉब हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें-अगर आपके बाल हैं छोटे, तो शादी के दिन ट्राई करें यह हेयरस्टाइल
बीची वेव्स
अगर आप एक सिंपल हेयरस्टाइल को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं। साथ ही अपने थिन हेयर को थिक हेयर लुक देना चाहती हैं तो आप बीची वेव्स लुक कैरी करें। यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। यह बालों के शरीर में वॉल्यूम एड करते हैं और आपको एक चिक लुक देते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों