बॉलीवुड हिरोइन्स के वो लेटेस्ट हेयरस्टाइल जो इन गर्मियों में हो रहे हैं पॉपुलर

बॉलीवुड की हिरोइऩ्स की बात करें तो आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर खान अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर और अदिति राव हैदरी तक हर हिरोइन गर्मियों में खास तरह के हेयरस्टाल बनाती हैं।
Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 04 Jun 2018, 18:06 IST

गर्मियों में बॉलीवुड की हिरोइन हों या आम लड़कियां सब ऐसा हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं जिसमें उन्हें पसीना ना आए और बालों की वजह से उन्हें काम करने में कोई परेशानी ना हो। बॉलीवुड की हिरोइऩ्स की बात करें तो आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर खान अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर और अदिति राव हैदरी तक हर हिरोइन गर्मियों में खास तरह के हेयरस्टाल बनाती हैं। इस साल गर्मियों में बीटाउन की स्टाइलिश डीवाज़ के कौन से लेटेस्ट हेयरस्टाइल पॉपुलर हो रहे हैं जानिए।  

1 अनुष्का शर्मा मिड लेंथ हेयरकट

गर्मियों में आप भी अगर नया हेयरकट लेने के बारे में सोच रही हैं तो अनुष्का शर्मा का लेटेस्ट हेयरस्टाइल आपको जरुर पसंद आएगा। विराट कोहली के साथ शादी के बाद अनुष्का शर्मा इस साल गर्मियां शुरु होते ही नए लुक में नज़र आ रही हैं। अनुष्का शर्मा ने मिड लेंथ हेयरकट लिया है। अनुष्का का ये हेयरस्टाइल इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ कूल और स्टाइलिश लगता है। 

Read more: अनुष्का शर्मा आज भी अपनी मां की साड़ी पहनतीं हैं

2 जाह्नवी कपूर की दो चोटियां

जाह्नवी कपूर की फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही वो इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि वो क्या पहनती हैं कैसा मेकअप करती हैं कैसा हेयरस्टाइल बनाती हैं ये सब उनके फैंस जानना चाहते हैं। इस साल गर्मियों में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी भी कूल लुक में नज़र आ चुकी हैं। स्ट्राइप्स वाली टी-शर्ट के साथ जाह्नवी कपूर ने दो सिंपल चोटियां बनायीं है। इस तरह की चोटियां लड़कियां अकसर अपने स्कूल में बनाकर जाती हैं। अगर आपको जाह्नवी का ये लुक पसंद आया है तो आप भी इस साल गर्मियों में ये हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं।

Read more: जाह्नवी कपूर और सारा अली खान फिटनेस के मामले में एक दूसरे को दे रही हैं कड़ी टक्‍कर

3 अदिति राव हैदरी की मैसी चोटी

अगर आप गर्मियों में ग्लैमरस भी दिखना चाहती हैं और गर्मी से भी बचना चाहती हैं तो आपको अदिति राव हैदरी का ये लुक जरुर पसंद आएगा। समर ड्रेस के साथ उन्होंने मैसी ब्रेड वाला हेयरस्टाइल कैरी किया है जिसमें वो ना सिर्फ बेहद खूबसूरत लग रही हैं बल्कि इस लुक में उन्हें गर्मी भी नहीं लग रही। आप भी अदिति की तरह ये लुक इन गर्मियों में कैरी कर सकती हैं। 

4 करीना कपूर का हाई मैसी बन

बेबो का हेयरस्टाइल इन गर्मियों के लिए सबसे कूल है। समर ड्रेस के साथ ही नहीं बल्कि आप साड़ी और सूट के साथ भी ये हाई मैसी बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। अगर आप जींस और टी-शर्ट पहनकर कहीं जा रही हैं तब भी ये हेयरस्टाइल काफी कूल लगेगा। इस तरह के हेयरस्टाइल में आपको बिल्कुल भी गर्मी नहीं लगेगी और आप सबसे ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगी। 

5 आलिया भट्ट की साइड चोटी

आलिया भट्ट को सिंपल और स्टाइलिश हैं। इस साल गर्मियों में आलिया भट्ट हर दूसरे दिन कॉटन के ढीले सूट में नज़र आती हैं। वैसे आलिया भट्ट ने इस साल गर्मियां शुरु होते ही नया हेयरकट लिया था। अब गर्मी में बालों को खोलना जब आलिया के लिए मुशकिल हो जाता है तो वो साइड ब्रेड वाला हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। बालों को एक तरफ लेकर आप इसकी चोटी बना लें ये हेयरस्टाइल गर्मियों में काफी राहत देता है। 

Read more: इन गर्मियों में लें आलिया भट्ट से कूल फैशन के टिप्स

6 अमायरा दस्तूर की हाई पोनीटेल

अमायरा दस्तूर ने वन साइड ऑफ शोल्डर जंप सूट के साथ हाई पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल बनाया है। ये हेयरस्टाइल जींस टी-शर्ट और सूट के साथ भी अच्छा लगता है। गर्मियों में इस तरह के हेयरस्टाइल हर उम्र की लड़की पर अच्छे लगते हैं। खासकर अगर आप वर्किंग वुमेन हैं तो इस तरह का हेयरस्टाइल बनाकर आप ऑफिस भी जा सकती हैं।

7 करीना कपूर का टॉप कॉर्न रो हेयरस्टाइल

हेयरस्टाइल के मामले में करीना कपूर खान सबसे लेटेस्ट हेयरस्टाइल कैरी करने में सबसे आगे हैं। इस साल गर्मियों में बेबो ने टॉप कॉर्न रो हेयरस्टाइल बनाकर अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग का प्रमोशन किया। करीना कपूर हर लेटेस्ट ट्रेंड और फैशन को सबसे पहले अपनाती हैं और फिर उनके फैंस इसे कॉपी करते हैं। 

8 तमन्ना भाटिया का साइट ब्रेड बन

अगर आप गर्मियों में किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में जा रही हैं और साड़ी पहनने वाली हैं तो आप उसके साथ में ब्रेड वाला साइड बन बनाकर जा सकती हैं। इस हेयरस्टाइल में आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और आप सबसे खूबसूरत और सबसे अलग भी दिखेंगी। 

गर्मियों में बॉलाीवुड की हिरोइन्स कैसे हेयरस्टाइल पसंद करती हैं ये तो आपने देख लिया अब आप इस साल गर्मियों में अपनी इन फेवरेट हिरोइन्स का कौन सा हेयरस्टाइल कॉपी करने वाली है ये हमारे साथ आप herzindagi के फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट पर शेयर कर सकती हैं। 

Summer hairstyle Bollywood heroine haircut Kareena Kapoor cornrow Alia Bhatt braid Tamanna Bhatia Bun Anushka Sharma mid length hair Ponytail