कोई भी मौसम हो कैसा भी ओकेशन हो लेकिन बॉलीवुड स्टार्स हमेशा ही परफेक्ट लुक में नज़र आते हैं। अगर आप इन गर्मियों में आलिया भट्ट की तरह स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आप उनके समर लुक देखकर उनसे फैशन टिप्स ले सकती हैं।
वैसे तो गर्मियां आते ही लोग चिपचिप त्वचा से बचने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं। कई लोग समुद्र किनारे जाकर छुट्टिया बिताते हैं तो कुछ लोग इंटरनेशनल ट्रिप पर ही चले जाते हैं। तो कुछ तेज़ धूप में भी स्टाइलिश दिखने में पीछे नहीं रहते और आलिया भट्ट ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स में से हैं जो हर हाल में स्टाइल के साथ कभी कोई समझौता नहीं करती।
इन दिनों फिल्म राज़ी के प्रमोशन के लिए अकसर इवेंट्स पर नज़र आने वाली आलिया भट्ट के समर फैशन को देखकर आपको भी उनसे स्टाइलिंग टिप्स लेने चाहिए।

जब कुछ ना समझ में आए तो आप देसी फैशन कैरी करें। हर लड़की हर खास मौके पर देसी लुक में हमेशा सबसे ज्यादा स्टाइलिश दिखती है। खासकर गर्मियों में खुले कुर्तों के साथ पजामा पहनकर आपको सबसे ज्यादा आराम महसूस होता है। इस तरह के कपड़े खासकर नॉर्थ इंडिया में ज्यादातर लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के इस डिज़ाइनर लूज़ कुर्ते और पजामा में आलिया भट्ट जितनी खूबसूरत दिख रही हैं आप भी उनकी तरह ही इन गर्मियों में ये लुक कैरी कर सकती हैं।
हाउस ऑफ कोटवारा का ये डीप ब्लू एथनिक ड्रेस आलिया भट्ट पर बहुत जच रहा है। ना सिर्फ ये ट्रेडिशनल लुक बल्कि इस हॉल्टर नेकलाइन से इन्सपायर आलिया भट्ट की ये आउटफिट काफी मॉर्डन लुक दे रही है। अगर आप गर्मियों में कही लंच या फिर कॉफी के लिए बाहर जा रही हैं तो ये आउटफिट ऐसे मौकों के लिए परफेक्ट है। आलिया भट्ट ने अपने इस लुक को इन इंडियन जुत्ती वाले फुटवियर पहनकर कम्पलीट किया।
गर्मियों में आप आलिया की तरह इस पारसियन देसी लुक भी कैरी कर सकती हैं। न्यूड कलर ब्लैक प्रिंट रफ्फल नेक ड्रेस में आलिया भट्ट जिस तरह से कूल लग रही हैं आप भी इन गर्मियों में इस तरह के कपड़े पहनकर स्टाइलिश और कूल दिख सकती हैं। आलिया भट्ट ने इस ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप किया है। बालों में पोनी बनाए और पैरों में न्यूड कलर सैंडल पहने आलिया भट्ट की तरह आप काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं।
गर्मियों में लड़कियां ज्यादातर हल्के कपड़े पहनना पसंद करती हैं लेकिन आलिया भट्ट का ये डेनिम-डेनिम लुक इन गर्मियों का नया ट्रेंड बन रहा है। जीन्स की पैंट के साथ जीन्स की जैकेट नीचे डीप नेक टॉप और आंखों में काला चशमा लगाए आलिया भट्ट ना सिर्फ कूल लग रही हैं बल्कि सुपर स्टाइलिश दिख रही हैं।
Read more:इन गर्मियों में आप भी करवाएं आलिया भट्ट जैसा नया हेयरकट
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकी हैं और उनका स्टारडम उनकी पहचान है। ऐसे में मौसम कोई भी हो और उन्हें कितना भी कूल रहना पसंद हो लेकिन किसी भी इवेंट पर जाने से पहले वो अपने लुक पर बहुत ध्यान देती हैं। जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रीलिज़ होने वाली फिल्म राज़ी के प्रमोशन पर आलिया भट्ट मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर सूट में दिखी। फ्लोर लेंथ पेस्टल ब्लू कलर के इस सूट के साथ आलिया भट्ट ने कानों में ट्रेडिशनल ईयररिंग (danglers) पहन रखे थे। इस सूट के गले पर और बॉर्डर पर गोल्डन धागे की खूबसूरत कढ़ाही से ये सूट और भी स्टाइलिश लग रहा था।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों