स्टार्स स्टाइल बदलते रहने के लिए मशहूर होते हैं खासकर जब स्टार आलिया भट्ट हों तो उनके हर लुक के बारे में उनका हर फैन जानना चाहता है। आलिया भट्ट ने हाल ही में मुंबई के एक सैलून में नया हेयरकट करवाया है। आलिया के नए हेयरकट की तस्वीरें देखकर आप भी इन गर्मियों में उनकी तरह ही ये हेयरस्टाइल करवाना चाहेंगी।
बॉलीवुड फिल्मों में बिज़ी आलिया भट्ट को जैसे ही पहला फुरसत का पल मिला वो मुम्बई में अपनी मम्मी सोनी राज़दान के साथ सैलून में हेयरकट करवाने के लिए पहुंच गई। ऐसे कम मौके मिलते हैं जब एक्टर अपनी पसंद के लुक में दिखें क्योंकि फिल्मों की शूटिंग के वजह से उन्हें किरदार के लुक में ही रहना पड़ता है।
Image Courtesy: HerZindagi
आलिया भट्ट ने हाल ही में रनबीर कपूर के साथ बुल्गारिया में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी की, आलिया रनवीर सिंह के साथ गुल्ली बॉय की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं और उनकी नई फिल्म राज़ी का प्रमोशन शुरु होने वाला है। ऐसे में आलिया भट्ट के पास भला इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता था कि वो अपनी पसंद का लुक इन गर्मियों में कैरी कर पाएं।
Image Courtesy: HerZindagi
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट कैसे सैलून में बैठकर अपना नया हेयरकट ले रही हैं। हालांकि आलिया ने अपने नए हेयरकट का नाम तो अपने फैंस को नहीं बताया लेकिन उन्होंने अपनी मम्मी के साथ सैलून वाली ये तस्वीर जरुर आपने फैंस के साथ शेयर की। आलिया भट्ट अपनी फिल्मों में इतना बिज़ी रहती हैं कि उन्हें उनकी फैमिली के साथ भी समय बिताने के लिए इस तरह से सैलून में मिलना पड़ता है।
Read more:अगर दिखना है आलिया की तरह पटाका तो फॉलो कीजिये ये मेकअप टिप्स
मम्मी और बेटी दोनों नें मुम्बई में एक साथ बैठकर नया हेयरकट लिया। आलिया भट्ट जब सैलून से बाहर आयी तो हमारे कैमरा में इस तरह के कैद हो गई। आलिया को अपना नया हेयरकट कितना पसंद आया है इसका अंदाज़ा आप उनकी ये स्माइल देखकर लगा सकती हैं।
Read more:स्टाइल अवार्ड पर आलिया भट्ट का मज़ाक हो रहा है वायरल
Image Courtesy: HerZindagi
वैसे आलिया भट्ट सारा दिन हेयरस्टाइल बनवाते हुए और मेकअप करते हुए अब इससे इतना बोर हो चुकी हैं कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि आलिया भट्ट हेयरकट करवाते समय कितना मुंह बना रही हैं। हेयरकट करवाने के बाद आलिया भट्ट जितनी खुश नज़र आई दरअसल में हेयरकट करवाते समय वो उतना ही बोर हो रही थी। किसी भी आम लड़की की तरह बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट भी अपना नया हेयरकट लेने के बाद काफी खुश हो रही थी।
फिल्म राज़ी के प्रमोशन पर आलिया अब इसी नए हेयरकट में नज़र आएंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों