herzindagi
alia bhatt gq style award main

स्टाइल अवार्ड पर आलिया भट्ट का मज़ाक हो रहा है वायरल

मार्च में आलिया भट्ट 25 साल की हुई और 25 साल की उम्र में ही जब उन्हें stylist women का अवार्ड मिला तो उन्होंने स्टेज पर जाते ही इस स्टाइल अवार्ड का मज़ाक उड़ा डाला। क्या आलिया भट्ट को lady कहलाने पर एतराज़ है?
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-02, 13:12 IST

लगता है बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन आलिया भट्ट को lady कहलाना पसंद नहीं आया। एक स्टाइल अवार्ड नाइट पर जब वो stylist women का अवार्ड लेने पहुंची तो उन्होंने अवार्ड लेते समय कुछ ऐसा कह दिया कि सब कि सब हंसने लगे। अब आलिया भट्ट के मज़ाकिया अंदाज़ से तो सब वाकिफ ही हैं। तो जब बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंची तो उन्होंने लड़कों और लड़कियों के बीच हो रहे भेदभाव को अपने इसी मज़ाकिया अंदाज़ में कुछ ऐसे बयां किया कि पहले तो वहां मौजूद सब लोग हंसने लगे और फिर ये बात सोचने पर मजबूर भी हो गए। 

alia bhatt gq style award comment

Photo: HerZindagi

Stylist women अवार्ड लेने पहुंची आलिया भट्ट ने स्टेज पर कहा कि They say a girl turns into a woman, but boys will always be boys हिंदी में इसका मतलब है "वो कहते हैं कि लड़की औरत बन जाती है लेकिन लड़के हमेशा ही लड़के रहते हैं।" हमम तो क्या आपके पास आलिया भट्ट की इस बात पर कहने के लिए कुछ है? 

आलिया भट्ट बीटाउन की सबसे ग्लैमर्स हीरोइन हैं। इस साल 15 मार्च को आलिया भट्ट 25 साल की हो चुकी हैं और अपने 25 साल पूरे होते ही जब उन्हें stylist women का अवार्ड मिला तो उन्हें ये बात समझ ही नहीं आयी कि लड़की एक दम से कैसे औरत बन जाती है और लड़के हमेशा ही लड़के रहते हैं। 

Read more: फैशन के साथ कैसे feminist बनना है ये कोई इन बॉलीवुड एक्टर्स से सीखे

हालांकि आलिया भट्ट ने ये अवार्ड तो लिया लेकिन उनका अवार्ड लेते समय They say a girl turns into a woman, but boys will always be boys ये कहना एक नई सोच की शुरूआत कर चुका है। 

alia bhatt gq style award fashion

Photo: Yogen Shah

25 साल की उम्र में ही जब उन्हें stylist women का अवार्ड मिला तो उन्होंने स्टेज पर जाते ही मज़ाक उड़ा डाला। आलिया भट्ट जब स्टेज पर अवार्ड लेने पहुंची तब उन्होंने कहा- They say a girl turns into a woman, but boys will always be boys हिंदी इसका मतलब है "वो कहते हैं कि लड़की औरत बन जाती है लेकिन लड़के हमेशा ही लड़के रहते हैं।" 

Read more: अगर दिखना है आलिया की तरह पटाका तो फॉलो कीजिये ये मेकअप टिप्स

आलिया भट्ट इस स्टाइल अवार्ड नाइट में किसी princess से कम खूबसूरत नहीं लग रही थी। लाइट पिंक कलर की इस ड्रेस में उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक किया। लाइट पिंक ड्रेस के साथ आलिया भट्ट ने इस लुक को minimal makeup और statement earrings के साथ कम्पलीट किया। 

आलिया भट्ट ने इस अवार्ड का क्रेडिट नहीं लिया और अपनी टीम और स्टाइलिस्ट को उन्हें स्टाइलिस्ट वुमेन बनाने का सारा क्रेडिट दे दिया। आलिया भट्ट ने अवार्ड नाइट में ये भी बताया कि अगर उनकी टीम उनके साथ ना हों तो वो कभी भी स्टाइलिस्ट नहीं दिख सकती क्योंकि उन्हें पजामा में रहना सबसे ज्यादा पसंद है। तो अब आप भी अगर आलिया भट्ट की तरह सुंदर दिखने के बारे में सोचती हैं तो आप ज़रा ये भी जान लें कि उनकी सुंदरता के पीछे पूरी टीम का हाथ है। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।