हमेशा मोर्चा निकालकर और ऊंची आवाज में महिलाओं से related मुद्दों को उठाकर ही feminism की बात नहीं की जाती। सिंपल और सटीक तरीके से भी आप feminism के मुद्दों को उठा सकती हैं और बिना अटेंशन gain किए एक feminist बन सकती हैं। केवल आपके पास इसका तरीका होना चाहिए। जैसे कि स्लोगन टीशर्ट्स का ये तरीका जो कुछ बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनाएं हैं। ये एक्टर्स अपनी टीशर्ट्स के जरिए feminism के मुद्दों को उठा रही हैं।
आपको भी मालूम है कि स्लोगन टीशर्ट्स का ट्रेंड काफी चल रहा है। आप भी स्लोगन टीशर्ट्स तो पहनती ही होंगी। ये ट्रेंड पेरिस से लेकर लंदन के runway तक खूब चला जिसमें से लोगों ने फेमिनिज्म से रिलेटेड स्लोगन टीशर्ट्स को काफी पसंद किया। जिसके बाद अब फेमिनिस्ट स्लोगन्स टीशर्ट का ट्रेंड बॉलीवुड के भी सर चढ़कर बोल रहा है। बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज़, आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा तक इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। आइए एक नजर हम भी इन टीशर्ट्स में डालें की ऐसे कौन से स्लोगन्स हैं औऱ ऐसा कौन सा ट्रेंड है जो इन सारी Bollywood divas को अपना दीवाना बनाया हुआ है।