गर्मियों में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से लिपस्टिक शेड्स की इंस्पिरेशन लेकर खुद को दीजिए फ्रेश लुक

अगर लिपस्टिक के रेगुलर शेड्स से आप हो चुकी हैं बोर तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइल में लिपशेड्स ट्राय कर खुद को दे सकती हैं बेहतरीन लुक।

lipstick shades main

जैसे-जैसे मौसम की तपिश महसूस हो रही है, वैसे-वैसे आप भी समर्स के अपने वार्डोब को अच्छा बनाने पर जोर दे रही होंगी। इस मौसम में लाइट कलर्स वाले कपड़ों को तरजीह देने के साथ आप अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के बारे में भी सोच रही होंगी। ऐसे में एक चीज आपके लिए सबसे अहम होगी और वह है आपकी लिपस्टिक का कलर। आपके लिबास के साथ जब आपकी लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन मेल खाता है तो आपका ग्लैमर औैर भी ज्यादा बढ़ जाता है। सही कलर की लिपस्टिक चुनने से आप खुद को दूसरों से बिल्कुल अलग लुक में पेश करने में कामयाब हो सकती हैं।

अगर बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के लुक की बात करें तो न्यूड्स, पिंक, बर्गंडी और बेरी इस बार ट्रेंड में ज्यादा रहेंगे। सोनम कपूर के ब्लश पिंक, पार्टी-रेडी लिप्स से लेकर करीना के आकर्षक लिप शेड्स तक आपके पास कई ऑप्शन्स हैं। अगर आप यह सोच रही हैं कि आपको कौन-कौन से शेड्स का चुनाव करना चाहिए तो इस काम में हम करेंगे आपकी मदद। पेश हैं समर्स के लिए कुछ बेहतरीन लिपशेड्स, जिनके बिना आपकी खूबसूरती रहेगी अधूरी-

सोनम कपूर के ब्लश पिंक लिप्स

lipstick shades in

जहां तक गर्मियों में खुद को अलग तरह से पेश करने की बात है तो सोनम कपूर हमेशा ही लाइवली और कूल शेड्स का इस्तेमाल करती हैं। उनका पसंदीदा रंग है गुलाबी। हो सकता है कि आपको यह थोड़ा भड़कीला लगे लेकिन अगर आप इसे सही तरह की आउटफिट के साथ pair करें और matt जैसे कलर चुनें तो आप बहुत यंग और कूल दिखेंगी।

आलिया भट्टी के बेरी लिप्स

lipstick shades in

आलिया ऐसी लड़की का लुक देती हैं जो आमतौर पर हमारे इर्दगिर्द नजर आती हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है। जब आप अपने दोस्तों के साथ कैजुअली मिलने जा रही हों तो आप एक डेनिम जैकेट और आलिया का बैरी लिप्स वाला लुक अपना सकती हैं। इससे आपका स्टाइल पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा। इसके साथ अगर आप आसान सी पोनीटेल भी बना सकती हैं, जो आलिया के लुक से मेल खाता है। अगर आपको लिपस्टिक शेड्स को चुनने में मुश्किल आती है और आप रंग ऑरेंज और रेड जैसे भड़कीले रंगों में अपने होंठ रंगने से डरती हैं तो यह कलर शायद आपको सबसे ज्यादा सूट करेगा।

करीना कपूर के बरगंडी लिप्स

lipstick shades in

बॉलीवुड की ऑफिशियल बेगम करीना कपूर खान जानती हैं कि किस तरह खुद को एक रॉयल लुक देना है और फ्लर्टी भी दिखना है। यह बरगंडी लिप शेड खुद-ब-खुद करीना कपूर वाला लुक जाहिर करता है। साइड स्लीक्ड हेयर औैर स्मोकी आइज के साथ सचमुच ऐसा लगता है कि करीना रियल ग्लैम डॉल हैं और उनके इस लुक को अपनाकर आप भी दिखेंगी बेस्ट।

कंगना के न्यूड लिप्स वाला लुक

lipstick shades in

न्यूड लिप्स शेड और उनके ढेर सारे शेड्स लंबे वक्त तक ट्रेंड में रहने वाले हैं। आप सोच रही होंगी कि न्यूड लिपस्टिक्स के कितने शेड आपको अपनी मेकअप किट में रखने चाहिए तो इसका जवाब ये है कि आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। कंगना जिस तरह का फ्लैट न्यूड शेड अपने होठों पर लगाती हैं, वह मैक्सिमम फैशन चॉइस के साथ मिनिमलिज्म का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। फॉर्मल लुक के लिए इस तरह की टोन काफी फबती है।

काजल अग्रवाल के ऑरेंज लिप्स

lipstick shades in

अगर लिपस्टिक शेड्स में सबसे भड़कीला रंग पूछा जाए तो ज्यादातर महिलाएं शायद ऑरेंज कलर ही बताएंगी। इस रंग पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं जाता, लेकिन अगर आप सही शेड वाला ऑरेन्ज कलर ट्राय करें तो आप इसे कई तरह की ऑउटफिट्स के साथ pair कर सकती हैं। काजल अग्रवाल के इस पूरी तरह ब्लैड आउटफिट के साथ उनकी ऑरेंज लिपस्टिक एक अच्छा कंट्रास्ट दे रही है। जो महिलाएं लाल रंगों के शेड्स से बोर हो चुकी हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, वे इस लिपस्टिक शेड के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP