बॉलीवुड हिरोइंस की तरह दिखना है cool तो इस गर्मी पहने ये colours

गर्मी हो या फिर सर्दी लेडीज़ हर मौसम में स्टाइलिश लगना चहती हैं, सर्दियों के मौसम में रेड, ब्लैक और गोल्डन कलर में आसानी से स्टाइलिश लगा जा सकता है लेकिन गर्मियों में लाइट कलर के साथ कॉबिनेशन डिसाइड करने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है।

summer colour combination

गर्मी हो या फिर सर्दी लेडीज़ हर मौसम में स्टाइलिश लगना चहती हैं, सर्दियों के मौसम में रेड, ब्लैक और गोल्डन कलर में आसानी से स्टाइलिश लगा जा सकता है लेकिन गर्मियों में लाइट कलर के साथ कॉबिनेशन डिसाइड करने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है।

तो चलिए हम आपकी इसी परेशानी को दूर कर देते हैं।

ज्यादातर लेडीज़ को बॉलीवुड हिरोइंस का स्टाइल काफी attract करता है जिस वजह से वो उनका स्टाइल फोलो भी करती हैं और भला इसमें गलत भी क्या है? तो आप भी trendy और fashionable दिखने के लिए अपनी फेवरेट हिरोइन के स्टाइल को फोलो कर सकती हैं।

Custard yellow और white का combination

summer colour combination kangna

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहद ही स्टाइलिश हिरोइन मानी जाती है। Prabal Gurung की ड्रेस में कंगना बेहद ही कूल नजर आ रही हैं। Custard yellow slit skirt को white top के साथ कैरी किया हुआ ensemble में कंगना बहुत ही ज्यादा कूल लग रही हैं जोकि गर्मियों के अनुसार बेस्ट colour combination है।

वैसे इंडिया में अनिता डोंगरे, राहुल मिश्रा, राजेश प्रताप सिंह, रुचिका सचदेवा कई इंडियन डिजाइनर्स हैं जोकि अपनी colour scheme के लिए जाने जाते हैं।

Tip: अगर आप भी गर्मियों में कूल लगना चाहती हैं तो कंगना रनौत के इस ड्रेस के colour combination को फोलो कर सकती हैं। आपको फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जाना हो इस colour combination और ऐसी ड्रेस से बेस्ट क्या हो सकता है।

Read more: इंडो-वेस्टर्न लुक है सुरभि ज्योति का फेवरेट, जानिए इनके वार्डरॉब की messy कहानी

Cream white और bottle green का combination

summer colour combination indian dress

टीवी की दुनिया से करियर की शुरुआत करके बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस्स की लिस्ट में शामिल होने वाली सुरवीन चावला इस colour combination के ensemble में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। RAW MANGO SANJAY GARG ने इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइन किया है।

Tip: अगर आप गर्मियों के दिनों में शादी करने का मन बना रही हैं तो आप इस तरह की ड्रेस को अपनी संगाई या फिर संगीत में पहन सकती हैं। साथ ही आप सुरवीन चावला की तरह हेयरस्टाइल भी रख सकती हैं, गर्मियों में इस तरह की ड्रेस के साथ यह हेयर स्टाइल बेस्ट है।

Read more: निमरत कौर के वो style moments जिन्हें देखकर आप बन जाएंगी उनकी फैन

Brown और white का combination

summer colour combination shilpa

शिल्पा शेट्टी के स्टाइल के बारे में भला कौन नहीं जानता है, Essé by Sahib & Sunayana की इस ड्रेस में शिल्पा बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं। गर्मियों में white colour हर कोई पहनना चाहता है और इस colour combination के साथ पहना गया white colour बेहद ही स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Tip: अगर आप किसी पार्टी या फिर अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा रही हैं तो आप इस तरह की colour combination की ड्रेस पहन सकती हैं।

Magenta और yellow का combination

summer colour combination alia

आलिया भट्ट बॉलीवुड की नई fashion queen बन चुकी हैं। हर तरफ उनकी लुक की चर्चा होती है, जिस तरीके से लोग करीना कपूर के फैशन के दीवाने हैं उसी तरह आलिया भट्ट के स्टाइल को भी दुनिया फोलो करती है। RAW MANGO SANJAY GARG की इस खूबसूरत ड्रेस में आलिया बेहद ही glamorous नजर आ रही हैं।

Tip: आप इस तरह के colour combination की ड्रेस को अपनी bestie की शादी में कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप आलिया की तरह हेयरस्टाइल भी रख सकती हैं जोकि गर्मियों के लिए बेस्ट है।

White और powder blue का combination

summer colour combination priyanka

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके स्टाइल के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हैं। White colour के टॉप को bell-bottom जींस के साथ पहना हुआ ensemble में प्रियंका चोपड़ा काफी glamorous लग रही हैं।

Tip: अगर आप इन गर्मियों में ऑफिस में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस colour combination की ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं।

White और soft pink का combination

summer colour combination vaani

बॉलीवुड में कम टाइम में फेमस होने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर के स्टाइल का दीवाना हर कोई है। अगर आपको गर्मियों में कूल लुक देना पसंद है तो आपको इस तरह के colour combination को जरूर ट्राई करना चाहिए।

Tip: अगर आप अपने फ्रेंड्स या फिर पार्टनर के साथ बाहर आउटिंग पर जा रही हैं तो इस तरह के colour combination के कपड़ों को पहनना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

Fuchsia pink और black का combination

summer colour combination shruti

वैसे गर्मियों में लोग ब्लैक colour पहना कम पसंद करते हैं लेकिन अगर आप black colour lover है और गर्मियों में ब्लैक कलर के साथ स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो आप श्रुति हसन के इस स्टाइल को फोलो कर सकती हैं।

Tip: इस तरह के colour combination वाली ड्रेस को आप गर्मियों में किसी नाइट पार्टी या फिर रोमांटिक डिनर डेट पर पहन सकती हैं।

Green और black का combination

summer colour combination huma

हुमा कुरैशी Punit Balana की इस ड्रेस में बेहद कूल और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ब्लैक के साथ ग्रीन colour combination हुमा कुरैशी को काफी स्टाइलिश दिखा रहा है।

Tip: अगर आप इस गर्मी किसी beach एरिया लोकेशन पर जाने का प्लान बना रही हैं तो इस तरह के colour combination वाली ड्रेस आपको beach पर काफी कूल और स्टाइलिश दिखाएगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP