साल 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनुष्का शर्मा ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं। अब वो उस मुक़ाम पर पहुंच गई हैं जहां लोग उन्हें अपना आइडल मानने लगे हैं। अनुष्का के अभिनय से लेकर लोग उनके लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट के भी कायल हो गए हैं मगर, अनुष्का से उनके स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आम लड़की की तरह कहा कि वो आज भी मां की साडियां पहनतीं हैं।
अनुष्का ने कहा, "हां, मैं आज भी मां की साड़ीज़ पहनतीं हूं। मुझे बहुत अच्छा लगता है। मेरी मां के पास काफी अच्छे कलेक्शन हैं। मुझे याद है कि मैं मां के साथ साड़ी शॉपिंग पर भी जाती थी।" आपको बता दें कि अनुष्का के पिता आर्मी ऑफिसर थे जिस वजह से उन्हें कुछ सालों बाद घर बदलना पड़ता था। "पापा आर्मी में थे इसलिए हम हर शहर से साड़ी खरीद चुके हैं। मुझे मां के साथ शॉपिंग पर जाना बहुत पसंद था। अब तो नहीं पर, हम छोटी-छोटी जगहों से भी साड़ी खरीदते थे।" अनुष्का ने कहा।
हाल ही में अनुष्का ने अपना क्लोदिंग ब्रैंड लांच किया और इस मौके पर हमने उनसे पूछा कि आखिर, अनुष्का को किस तरह के कपड़े पसंद हैं? अनुष्का ने कहा, "मुझे पॉकेट्स वाले ड्रेसेज बेहद पसंद हैं। पॉकेट्स वाले आउटफिट में मैं अपने आपको और भी ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करतीं हूं।" हर तरह के कपड़ों को कैरी करने में भी अनुष्का माहिर हैं और उनका कहना है कि कपड़े थोड़े इज़ी कैरी करने वाले होने चाहिए, स्टाइल को इतना सीरियस नहीं लेना चाहिए।
एक अभिनेत्री का दूसरी अभिनेत्री की तारीफ करना इंडस्ट्री में ज़रा अटपटा सा है मगर, अनुष्का ने यहां अन्य अभिनेत्रियों के स्टाइल स्टेटमेंट की खूब तारीफ की। अनुष्का ने कहा कि उन्हें फैशनिस्ता सोनम कपूर, कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण का स्टाइल स्टेटमेंट और कपड़ों को कैरी करने का अंदाज़ काफी पसंद हैं। यही नहीं अनुष्का ने यहां बॉलीवुड हीरोज़ के स्टाइल स्टेटमेंट पर भी कमेंट्स किये। अनुष्का ने बताया कि उन्हें रणबीर कपूर और अक्षय कुमार बड़े स्टाइलिश लगते हैं। वैसे, रणवीर सिंह के स्टाइल के बारे में भी अनुष्का ने हंसते हुए कमेंट किया और कहा, "रणवीर सिंह के कपड़े पहनने का अंदाज़ भी मुझे पसंद हैं मगर, रणबीर और अक्षय की तरह नहीं।" हमें यकीन हैं रणवीर अनुष्का की बात का बुरा नहीं मानेंगे।
अनुष्का जल्द ही अपने प्रोडक्शन फ़िल्म 'परी' में नज़र आएंगी और इसके अलावा उनके हाथ में फिल्म 'सुई धागा' भी है जिसमें उनके साथ वरुण धवन नज़र आएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।