देश में कोविड-19 संक्रमण की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। आम आदमी के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपने घर में हैं। सोनम इस वक्त दिल्ली स्थित अपनी ससुराल में हैं। यहां वह अपने पति आनंद आहुजा के साथ वक्त गुजार रही हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के गोल्फ लिंक रोड में आनंद आहुजा को बड़ा सा बंगला है।
यह बाहर से जितना दिलकश नजर आता है अंदर से उतना ही संदर है। सोनम कपूर शादी के बाद विदा होकर इसी घर में आई थीं। अपने इंस्टाग्राम पर सोनम ने अपने घर की बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं। चलिए हम तस्वीरें के साथ आपको आज सोनम कपूर के घर की सैर कराते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Isha Ambani Bungalow: अंदर से ऐसा दिखता है 450 करोड़ रुपए कीमत वाला ईशा अंबानी का आलीशान बंगला
इस घर में ही आनंद आहूजा का बचपन बीता है। वर्ष 2018 में शादी के बाद सोनम इसी घर में दुल्हन बन कर आई थीं। इस घर में सोनम कपूर का बेड रूम बेहद आलीशान है। इस बेडरूम को देख कर लगता है मानों किसी राजा महाराजा का कमरा हो। ‘कसौटी जिंदगी की’ की ओल्ड प्रेरणा Shweta Tiwari के खूबसूरत घर की इनसाइड तस्वीरें आप भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Celeb House: जानें कहां रहते हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
View this post on Instagram
Snapshots of Quarantine; @vegnonveg for @hypebeast .. #StayHomeSnaps #ShotOniPhone
इस कमरे में वुडन मोजैक फ्लोरिंग है। वहीं ब्लैक पेरीफेरल पैनल बेड है। इस बेड पर चारों तरफ सफेद रंग के पर्दे लगे हुए हैं। बेड के कॉर्नर पर साइड टेबल हैं और उन पर डिजाइनर लैंप रखा हुआ है। वहीं सोनम के बेडरूम के दरवाजे और खिड़कियां एक बड़े से लॉन की ओर खुलती हैं। माधुरी दीक्षित के आलीशान घर की ये तस्वीरें पहले नहीं देखी होंगी आपने
View this post on Instagram
Snapshots of Quarantine; @vegnonveg for @hypebeast .. #StayHomeSnaps #ShotOniPhone
सोनम कपूर और आनंद आहूजा दोनों को ही पढ़ने का बहुत शौक है। जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अपने घर के स्टडी रूम में आकर पढ़ते हैं। इस कमरे की दीवारें सफेद रंग की हैं मगर इस कमरे में बहुत सी खूबसूरत पेंटिंग्स लगी हैं। इस कमरे में एक बड़ी सी एब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग लगी है। इस कमरे की फ्लोर भी वुडन है और यहां पर कई तरह की किताबें रखी हैं जिसके लिए अलग से एक शेल्फ बनाया गया है। इस कमरे में बहुत सारी विंडो बनी हुई हैं। 23 लाख का गाउन 1.32 करोड़ की कार के साथ इन 6 महंगी चीजों की मालकिन हैं आलिया भट्ट
आनंद आहुजा के कमरे से सटा हुआ एक कमरा है जहां उन्होंने अपना ऑफिस बना रखा हे। इस कमरे में उनका डेस्कटॉप रखा है। जहां वह एक उंचे से स्टूल पर बैठ कर आनंद काम करते हैं। इस कमरे में सोफे और मेज भी हैं। कमरे के दरवाजे और खिड़कियों से लॉन नजर आता है। 56 करोड़ रुपए के आलीशान सी-फेसिंग बंगले में रहते हैं शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
सोनम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक तस्वीर ड्रेसिंग रूम की भी है। इस कमरे में आनंद आहूजा के कई स्नीकर्स के पेयर रखे हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आनंद को जूतों को कितना शौक है। मुंबई में है ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन का 21 करोड़ रुपए का घर, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
सोनम कपूर की सास प्रिया आहूजा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह अपने घर के लिविंगरूम में हैं। इस कमरे की दीवारें ब्राउन कलर की हैं। एक सेंटर टेबल पर बड़ा सा वास रखा हुआ है।वहीं आस-पास शानदार सोफे पड़े हैं। कमरे की दीवार पर बुद्धा जी की एक सुंदर सी पेंटिंग लगी हुई है। देखें रश्मि देसाई के खूबसूरत घर की 'Unseen Pictures'
View this post on Instagram
सोनम कपूर के घर का किचन भी शानदार है। उनके किचन की तस्वीरें देख कर मॉर्डन वाइब्स आती हैं। किचर में वॉर्म ब्राउल कैबिनेट्स हैं। वहीं ग्रेनाइअ का बड़ा सा काउंटर बना है। इस पर गैस स्टोव है और साइड में सामान रखने के लिए बहुत सारी स्पेस है।
इसके साथ ही किचन में बड़ी खिड़कियां हैं जिन पर फ्रोस्टेड ग्लास लगे हुए हैं। वैसे तो किचन में लाइट का अच्छी व्यवस्था है मगर किचन में भरपूर नेचुरल लाइट भी आती है।
सोनम कपूर का घर में एक बड़ा सा लॉन है। इस लॉन में एक बॉस्केटबॉल कोर्ट भी है। पूरे लॉन में हरी घांस है और साथ ही इस किनारों पर तरह-तरह के फूल और पेड़ लगे हुए हैं।
अब इन तस्वीरों को देख कर बताएं कि आपको सोनम कपूर के ससुराल की यह तस्वीरें कैसी लगी। फैन ने पूछा 'मन्नत में रहने का किराया' शाहरुख ने दिया ये जवाब
Image Credit: Sonam Kapoor/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।