बॉलीवुड की टॉप 10 एक्ट्रेस में आलिया भट्ट का नाम भी आता है। आलिया भट्ट अभी महज 27 वर्ष की हैं मगर, वह 25 फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनकी लगभग हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा बिजनेस ही किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया भट्ट को आए हुए भी 8 वर्ष ही हुए हैं। इतने कम समय में आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग के जादू से सभी का दिल जीत लिया है। आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से भी एक हैं।
Republic World की रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो आलिया भट्ट की नेट वर्थ 6-10 मिलियन हैं मगर, इसे भी ऑफीशियली नहीं कहा जा सकता है कि यह सही आंकड़ें होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वहीं जब वह किसी ईवेंट में परफॉर्म करती हैं तो वह 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं । इतनी कम उम्र में आलिया भट्टा काफी पैसे कमा रही हैं और इन पैसों से वह अपने सभी सपने भी पूरे कर रही हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आलिया भट्ट के पास कौन सी 5 सबसे महंगी चीजें हैं, जिनकी वह मालकिन हैं।
इसे जरूर पढ़ें: प्राइवेट जेट और पहाड़ों पर घर खरीदना चाहती हैं आलिया भट्ट, जानें उनकी फाइनेंशियल प्लानिंग
मुंबई में हैं घर
आलिया भट्ट का मुंबई में अपना घर है। उनका जूहू में एक कोजी सा एपार्टमेंट है। इस एपार्टमेंट को फेमस सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर रिच्चा बहल ने डिजाइन किया है। इस घर की कीमत republicworld की रिपोर्ट के मुताबिक 10 करोड़ रुपए है। आलिया अपने घर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट शेयर करती रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट इस जगह खरीदना चाहती हैं अपने सपनों का घर
लंदन में है घर
आलिया भट्ट का लंदन में भी एक घर है। लंदन के Covent Garden में वर्ष 2018 में आलिया भट्ट ने एक घर खरीदा था। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि लंदन में घर खरीदना उनका बचपन का सपना था। इस घर में ज्यादातर उनकी बहन रहती है। आलिया अब एक घर पहाड़ों में भी खरीदना चाहती हैं।क्या सच में दिसंबर 2020 में शादी करेंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ? जानें पूरी खबर
वैनिटी वैन
आलिया भट्ट के पास एक पर्सनल वैनिटी वैन भी है। उनकी वैनिटी वैन को शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है। इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ो में हैं।
आलिया भट्ट की वैनिटी वैन में किचन से लेकर बेडरूम, सिटिंग रूम और ड्रेसिंग रूम सभी कुछ है।'मुंबई की माफिया क्वीन' गंगूबाई काठियावाड़ी को 500 रुपये में पति ने दिया था धोखा, जानें कौन है ये
महंगे बैग्स
एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया था कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से सबसे महंगी चीज Louis Vuitton का बैग खरीदा था। आलिया को आज भी महंगे बैग्स का बहुत शौक है। उनके पास Hermès और Kelly जैसे फेमस ब्रांड्स के बहुत ही सुंदर और डिजाइनर बैग्स हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपए से भी ज्यादा है।
आलिया की वॉर्डरोब
वैसे तो आलिया भट्ट को हमेशा ही डिजाइनर कपड़ों में देखा जाता है। आलिया भट्ट एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वह केवल ट्रैक सूट्स और जिम सूट्स ही महंगे खरीदती हैं बाकि वह आज भी लंदन के सबसे सस्ते स्टोर Primark से शॉपिंग करती हैं। मगर, आलिया भट्ट की वॉर्डरोब में कुछ बहुत ही महंगी ड्रेसेज भी मौजूद हैं।
इनमें से एक है फैशन डिजाइनर Zuhair Murad का डिजाइन किया हुआ ब्लैक क्रिस्टल वर्क वाला गाउन। इस गाउन की कीमत 23 लाख रुपए है।आलिया भट्ट अपनी शादी में पहनेंगी सब्यसाची लहंगा? हर फंक्शन के लिए आलिया के 5 परफेक्ट डिजाइनर लुक्स
कार
आलिया भट्ट के पास 4 लग्जरी कार्स हैं। उनके कार कलैक्शन में 60 लाख रुपए की Audi A 6, 70 लाख रुपए की Audi Q5, 85 लाख रुपए की Range Rover Evoque और 1.32 करोड़ रुपए की BMW 7 series की कार है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों