प्राइवेट जेट और पहाड़ों पर घर खरीदना चाहती हैं आलिया भट्ट, जानें उनकी फाइनेंशियल प्लानिंग

आलिया भट्ट खरीदना चाहती हैं पहाड़ों पर घर और एक प्राइवेट जेट। जानें कैसे और कहां करती हैं पैसों को इनवेस्‍ट। 

alia bhatt house unseen pics

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट का नाम इंडस्‍ट्री की सफल एक्‍ट्रेसेस में भी लिया जाता है। वह जितनी सूझबूझ के साथ अपनी फिल्‍मों का चुनाव करती हैं उससे भी ज्‍यादा सूझबूझ और समझदारी के साथ वह अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग करती हैं। आलिया भट्ट ने हाल हि में एक बड़े मीडिया हाउस को इंटरव्‍यू दिया था। इस इंटरव्‍यू में आलिया भट्ट ने अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग के बारे में बहुत सारी बातें शेयर की।

आलिया ने कहा, ‘मुझे अपने बजट में जिंदगी जीना पसंद है। मैं बहुत ज्‍यादा खर्चीली नहीं हूं।’ इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने इंटरव्‍यू में अपनी इनवेस्‍टमेंट्स और अपने सपनों के बारे में भी बताया।

इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट की तरह आप भी इन 5 तरीकों से 5 मिनट में पतले बालों को दिखा सकती हैं घना

alia bhatt House In The  Mountains

आलिया ने बताया, ‘मैं बजट में रहना जानती हूं और इसलिए बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च नहीं करती हूं। मेरा सीए मुझसे कहता है कि मैं इतना कम क्‍यों खर्च करती हूं मुझे और खर्च करना चाहिए।’ इतना ही नहीं आलिया ने बताया कि वह जब टीनेजर थीं तब भी वह बजट में ही रहती हैं। इतना ही नहीं आलिया ने यह भी बताया कि बचपन में वह एक ही विदेशी जगह घूमी थीं और वह लंदन थी। आलिया ने बताया, ‘ मैं आज भी लंदन के के सबसे सस्‍ते स्‍टोर Primark से शॉपिंग करती हूं। यहां 5-6 पाउंड में ही चीजें मिल जाती हैं। यहां तक कि मैं जो पैजामें पहनती हूं वह इसी स्‍टोर से खरीदे हुए होते हैं। इससे क्‍या फर्क पड़ता है कि मैं किस स्‍टोर से खरीदे हुए पैजामें पहनती हूं। ’

इसे जरूर पढ़ें: आलिया का फेवरेट फूड है दाल-चावल, फिट रहने के लिए आप भी ट्राई करें

alia bhatt  Private Jet

फाइनेंशियल मैटर्स को लेकर अपनी समझ के बारे में आलिया ने बताया, ‘ पहले मैं फाइनेंशियल मैटर्स को समझ नहीं पाती थी मगर, वक्‍त के साथ मैंने इस विषय में जाना और लगातार जानने की कोशिश कर रही हूं।’ आलिया ने कई मीचुअल फंड्स, बॉन्‍ड्स और एफडीज में पैसे इनवेस्‍ट किए हैं। वह बताती हैं, ‘मैं बचपन से ही सेविंग करने में बिलीव करती हूं। जब मैं टीनेजर थी तब अपने सेव किए पैसों से मैंने पहली सबसे महंगी चीज Louis Vuitton का बैग खरीदा था। मुझे फैंसी बैग्‍स खरीदने का शौक है और मैं नए-नए जिम वेयर भी खरीदती रहती हूं। मुझे घूमने फिरने का भी शौक है मगर मैं साल में एक बार वो भी न्‍यू ईयर पर घूमने जाती हूं। इन सब पर पैसा खर्च करना मुझे पसंद है।’आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कश्मीर में कर सकते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने बचपन से एक सपना मन में सजाया हुआ था और वो था कि वह लंदन में एक घर खरीद सकें। उन्‍होंने अपना यह सपना वर्ष 2018 में पूरा कर लिया। वह बताती हैं, ‘ मैंने अपने पैसों से जो पहली प्रॉपर्टी खरीदी वह थी मुंबई के जूहू इलाके में मेरा घर। इसके अलावा वर्ष 2018 में मैंने लंदन में एक घर खरीदा था। यह घर Covent Garden में हैं और मेरी बहन वहां जाती रहती हैं।’आलिया भट्ट के 6 लेटेस्ट लहंगा Look, जो बताते हैं अपनी शादी में कितनी खूबसूरत दुल्हन बनेंगी वो

आलिया भट्ट ने अभी भी सपने देखने बंद नहीं किए। वह अभी भी कुछ स्‍पेशल खरीदना चाहती हैं, जिसके लिए वह फाइनेंशियल प्‍लानिंग भी कर रही हैं। आलिया बताती है कि, ‘मैं एक प्राइवेट जेट खरीदना चाहती हूं जिससे मैं ट्रैवल कर सकूं। पहले मेरे पास एक चार्टेड था मगर, उससे मैं छुट्टियों पर नहीं जा पाती थी। मैं पहाड़ों पर एक घर खरीदना चाहती हूं। अपना यह सपना मैं कभी न कभी जरूर पूरा करुंगी।’

इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट- रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि इन 5 सेलिब्रिटीज की भी 2020 में हो सकती है शादी

Image Credit: Alia Bhatt/ Instagram (All Images)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP