आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जब से अपना रिश्ता सार्वजनिक किया है तब से ही उनकी शादी को लेकर कयास लगाई जा रही है। आलिया तो अब रणबीर के परिवार के साथ भी काफी समय बिताती हैं। ये जोड़ा लगभग हर जगह साथ में जाता है और अब तो बॉलीवुड के कई सितारे भी इसके बारे में कहने लगे हैं कि इनकी शादी जल्द ही हो सकती है।
हाल ही में दीपिका पादुकोण को लेकर भी ये खबर आई थी कि उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर खुलासा कर दिया है। आलिया का वेडिंग लुक कुछ अलग होगा। यकीनन आलिया फिल्म इंडस्ट्री की सबसे क्यूट हिरोइनों में से एक हैं और अब जब उनकी शादी की बात चल ही रही है तो क्यों न आलिया के कुछ खास लहंगों वाले लुक्स देखें जाएं जो ये बताते हैं कि वो कितनी खूबसूरत दुल्हन बनेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- प्रेग्नेंसी के बाद डिप्रेशन में चली गईं समीरा रेड्डी, किए कुछ चौंकाने वाले खुलासे
वैसे कई शॉट्स में मान्यवर 'मोहे' विज्ञापन का ये लहंगा लाल दिख रहा है, लेकिन असल में ये पिंक लहंगा है जिसे आलिया ने 'दुल्हन वाली फीलिंग' वाले विज्ञापन के लिए पहना था। आलिया इस लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं और साथ ही साथ उनका सिंपल लुक वेडिंग इंस्पिरेशन लेने लायक है। खुद ही देख लीजिए लंहगे में मुस्कुराती हुई आलिया कितनी अच्छी लग रही हैं।
अपनी सहेली की शादी में क्रेशा बजाज (Kresha bajaj) द्वारा डिजाइन किया गया मॉव रंग का लहंगा पहना था जिसमें ब्लश पिंक शेड्स भी थे साथ ही साथ यलो रंग के फूल भी थे। ये लहंगा किसी भी संगीत के फंक्शन के लिए परफेक्ट हो सकता है।
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के फंक्शन में आलिया भट्ट ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का गोल्डन लहंगा पहना था। इसके साथ ही श्रीहरी डायाजेम्स की चांदबाली पहनी हुई थी। बिना किसी हेवी एक्सेसरी और मेकअप के भी आलिया बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। ये सगाई के लिए परफेक्ट आउटफिट हो सकता है।
आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए एक फैशन शो में हिस्सा लिया था। आलिया ने उनका शो स्टॉपर ब्राइडल लहंगा पहना था। अब देख लीजिए कितनी खूबसूरत लग रही हैं आलिया इस ड्रेस में।
अब ऐसा जरूरी तो नहीं है कि लड़कियां अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा ही पहनें। ब्लश पिंक रंग भी इन दिनों ब्राइडल फैशन के लिए बहुत इन है। इस समय आलिया का ब्लश पिंक लहंगा ही देख लीजिए। लग रही हैं न वो बहुत प्रिटी। ये लहंगा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था।
इसे जरूर पढ़ें- मुंबई के इन 8 रेस्त्रां में अक्सर दिखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स
आलिया ने अपनी सहेली की शादी में क्रेशा बजाज का एक और लहंगा पहना था। जब भी एम्ब्रॉइडरी और स्पार्कल वाले लहंगे की बात होती है तो क्रेशा बजाज की डिजाइन्स काफी अच्छी लगती हैं। आलिया का ये लुक काफी यूनीक लग रहा है।
अपनी शादी के किसी फंक्शन में भी ये लहंगा पहना जा सकता है। इतना ही नहीं, किसी सहेली की शादी के लिए भी इस तरह का लहंगा लिया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।