आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के साथ-साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने पर इन दोनों कलाकारों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्कीनेनी और मौनी रॉय जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। वहीं शाहरुख खान इसमें स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे।
आलिया और रणबीर 2020 में कर सकते हैं शादी
सूत्रों के अनुसार इनकी फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग मनाली में पूरी की जा चुकी है और यह फिल्म मई 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। आलिया और रणबीर की रोमांटिक कैमिस्ट्री से उनकी शादी के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट- रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि इन 5 सेलिब्रिटीज की भी 2020 में हो सकती है शादी
कुछ वक्त पहले आलिया और रणबीर का फेक वेडिंग कार्ड वायरल हो गया था। इस पर दोनों से जब पूछा गया तो उन्होंने इसे अफवाह करार दिया। लेकिन आलिया भट्ट जिस तरह से रणबीर कपूर की फैमिली से घुल-मिल गई हैं और अक्सर उनके साथ वक्त बिताती नजर आती हैं, उससे इनकी शादी की खबरों को बल मिल रहा है। हालांकि शादी के सवाल पर आलिया और रणबीर ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने अपने काम से एक महीने की छुट्टी ली है और अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग
माना जा रहा है कि ये कश्मीर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। आलिया भट्ट ने मेघना गुलजार की फिल्म राजी की शूटिंग साल 2017 में कश्मीर में ही की थी और तब यह जगह बहुत पसंद आई थी।
कुछ वक्त पहले दीपिका पादुकोण ने भी इशारों-इशारों में आलिया और रणबीर की शादी की बात कही थी। अगर ऐसा होता है तो साल 2020 की यह सबसे हाई प्रोफाइल शादियों में से एक होगी।
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनके पास बेहतरीन फिल्में हैं। इनमें करण जौहर का पीरियड ड्रामा 'तख्त', महेश भट्ट की 'सड़क 2', संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी और एसएस राजमौलि की आरआरआर जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं रणबीर अपनी अगली लव रंजन के साथ कर रहे हैं, जिसमें उनकी को-स्टार उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों