इस वक्त बॉलीवुड के सबसे एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में रनबीर कपूर शामिल हैं और साथ ही साथ आलिया भट्ट और उनकी शादी की बातें चल रही हैं। इसी बीच आलिया और रनबीर किसी जगह वेकेशन पर चले गए हैं। जी हां, हाल ही में ये जोड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है और ये दोनों ही नए साल के तुरंत पहले कहीं निकल गए हैं।
आलिया और रनबीर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग लगभग पूरी कर चुके हैं और अब आलिया की फिल्म 'गंगूबाई' की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इसी बीच नीतू कपूर ने आलिया को उस फिल्म के लिए बधाई भी दी है। ऐसे में आलिया और रनबीर अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर एक दूसरे के साथ नया साल मनाने किसी जगह पर गए हैं। असल में अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये जोड़ा कहां गया है, लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक ये दोनों एक बार फिर न्यू यॉर्क गए हैं अपना नया साल मनाने।
एक दिन पहले ही आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मूवी डेट की एक फोटो डाली थी। इसमें फिल्म 'Breakfast At Tiffany's' चल रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि ये तस्वीर आलिया और रनबीर की फिल्म डेट की है।
View this post on Instagram
A classic under the stars, by the water & amongst the trees ✨🌴
आलिया भट्ट इस समय डेनिम ऑन डेनिम लुक में थीं। साथ ही उन्होंने व्हाइट रंग का टीशर्ट पहना था। आलिया के हाथ में ऑरेंज बैग था और उनके साथ रनबीर काफी कैजुअल लुक में नजर आ रहे थे। उन्होंने ब्लू शेड की टी-शर्ट और बेज पैंट पहनी हुई थी। साथ ही ब्लू रंग का बैकपैक टांगा हुआ था।
इसे जरूर पढ़ें- भारतीय स्किन टोन के लिए ये हैं 8 बेस्ट Nail Paint शेड्स
View this post on Instagram
ये पहली बार नहीं है जब आलिया और रनबीर इस साल किसी छुट्टी पर गए हों। पूरे 2019 में ये जोड़ा कई जगह गया अपनी वेकेशन पर।
मई में आलिया और रनबीर यूरोप ट्रिप पर गए थे। दरअसल, मई में आलिया अपनी बहन शाहीन से मिलने लंदन गईं थीं और वहां से वो रनबीर के साथ वेकेशन पर चली गईं।
View this post on Instagram
ये जोड़ा कुछ दिन बाद छुट्टी मनाकर एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर वापस आया था।
सितंबर में आलिया और रनबीर की कीनिया सफारी वाली तस्वीरें वायरल होने लगी थीं। ये दोनों कीनिया गए थे जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई थीं।
View this post on Instagram
आलिया की तस्वीरें खींचने वाले रनबीर कपूर ही थे।
आलिया और रनबीर इसी बीच न्यू यॉर्क भी गए थे। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यू यॉर्क की गलियों में घूमते हुए तस्वीरें डाली थीं।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को देखकर आलिया और रनबीर की शादी की बातें जोरों पर चलने लगी थीं। ऐसी अफवाह उड़ी थी कि ये दोनों लेक कोमो इटली (जहां रणबीर और दीपिका की शादी हुई है) वहां जाकर शादी करने वाले हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर तो आलिया और रनबीर की शादी का कार्ड भी वायरल हो गया था।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में हमेशा ठंडे रहते हैं हाथ और पैर? ये घरेलू नुस्खे करेंगे मदद
आलिया और रनबीर इस साल दो बार लंदन गए हैं।
View this post on Instagram
अक्टूबर में भी ये जोड़ा लंदन घूमने गया था। इनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और इस जोड़े ने अपने कई फैन्स के साथ सेल्फी भी खींची थी। इस दौरान दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त थे और थोड़ा सा समय मिलने पर ये दोनों लंदन निकल गए थे। ये दोनों साथ में अयान की फिल्म में दिखने वाले हैं। ये एक फैंटेसी फिल्म होगी जिसमें रनबीर शिवा नाम के एक व्यक्ति का रोल अदा कर रहे हैं जिसके पास कई सारी पावर्स हैं और आलिया इसमें ईशा के किरदार में हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।