'मुंबई की माफिया क्वीन' गंगूबाई काठियावाड़ी को 500 रुपये में पति ने दिया था धोखा, जानें कौन है ये

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का लुक सामने आ गया है, लेकिन क्या आप इस फिल्म से जुड़ी असली और दर्दनाक कहानी जानती हैं?

alia bhatt look as gangubai kathiyawadi

आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली दोनों की ही फिल्में कुछ खास होती हैं। आलिया जहां अपनी एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध हो चुकी हैं, राज़ी जैसी काफी सीरियस फिल्म कर चुकी हैं वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्मों की बात ही कुछ और है। संजय लीला भंसाली की फिल्में बहुत ही खास होती हैं। उनके सेट्स, कैरेक्टर, भव्यता और बहुत कुछ। अब एक फिल्म के लिए ये दोनों साथ आए हैं और वो फिल्म है 'गंगूबाई काठियावाड़ी'। इस फिल्म की खासियत ये है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट एक बहुत ही इंटेंस रोल निभा रही हैं जो असल जिंदगी पर प्रेरित है।

आलिया ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है और फर्स्ट लुक से ही समझ आता है कि गंगूबाई की जिंदगी के कैसे अनछुए पहलू हमें इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। ये संजय लीला भंसाली की एकलौती ऐसी फिल्म होगी जो सिर्फ 9 महीने में ही रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म की रिलीज डेट 11 सितंबर रखी गई है, हालांकि ये अभी तक कंफर्म नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए फॉलो करें उनके दिए हुए टिप्स

और कौन-कौन है इस फिल्म में?

इस फिल्म में और कौन-कौन से एक्टर काम कर रहे हैं अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। पर ऐसा माना जा रहा है कि अजय देवगन इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस और कॉमेडी और सीरियस काम के लिए मश्हूर विजय राज भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा सकते हैं, लेकिन अभी इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है।

best look of alia bhatt gangubai kathiyawadi

जहां तक फिल्म की कहानी का सवाल है वो काफी दर्दभरी है। गंगूबाई काठियावाड़ी एक ऐसी महिला थी जिसने हर परिस्थिति में आगे बढ़कर काम किया था।

'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई'-

ये कहानी असली है, लेकिन ली एक नॉवेल से गई है। ये एस हुसैन ज़ैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' से ली गई है। इस कहानी का असली किरदार है गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी। कम उम्र की एक गलती के कारण जिसे सेक्स वर्कर बनना पड़ा और फिर धीरे-धीरे वो माफिया क्वीन बन गई। गंगूबाई को अपनी पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया था। वो अकाउंटेंट उन्हें बहुत अच्छा लगता था और उसके प्यार में 16 साल की गंगा इतनी गहरे उतर गईं कि उन्होंने भाग कर शादी कर ली।

alia bhatt as gangubai kathiyawadi

इसके बाद सुहाने सपने लिए गंगा मुंबई आ गई, लेकिन उसे क्या पता था कि ये शादी नहीं धोखा है। ये लव मैरिज नहीं बल्कि धोखा था। सिर्फ 500 रुपए के लिए उनके पति ने उन्हें कोठे पर बेच दिया। मुंबई का हीरामंडी इलाका जो कोठों के लिए प्रसिद्ध है। उस इलाके में गंगा बदलकर गंगूबाई हो गईं। वहां उन्हें रहना पड़ा। मुंबई की गैंग्स के कई लोग उनके क्लाइंट बन गए।

इसे जरूर पढ़ें- ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी काफी फनी हैं आलिया भट्ट

उस दौर में मुंबई में गैंग्स का दबदबा था और कई डॉन सामने थे। डॉन करीम लाला के एक आदमी ने गंगूबाई के साथ रेप किया। इसके बाद गंगूबाई ने खुद के लिए लड़ाई की और आगे चलकर गंगूबाई ने करीम लाला से बात की और उन्हें राखी बांध दी। उन्हें भाई बना लिया। गंगूबाई के जिम्मे हीरामंडी का कोठा आ गया। इसके बाद वो अपने कोठे में सिर्फ उन्हीं लड़कियों को रखती थीं जिनकी मर्जी होती थी। अगर किसी की मर्जी नहीं होती तो वो उसे जाने देतीं। कहते हैं कि 60 के दशक में गंगूबाई का ऐसा दबदबा था कि उनसे कोई विवाद मोल नहीं लेना चाहता था। वो फ्रेन्चाजी के जरिए अलग-अलग शहरों में कोठे भी खोल चुकी थीं। इस कैरेक्टर में पॉजिटिव और निगेटिव कई शेड्स देखने को मिलेंगे।

गंगूबाई ने वहां मौजूद बच्चों और लड़कियों के लिए बहुत कुछ किया। उनके हक के लिए लड़ाई की और आगे चलकर सब कुछ मैनेज किया।

बॉलीवुड फिल्मों में काफी कुछ बताया जाता है और ऐसे में अगर मैं कहूं कि गंगूबाई की कहानी की रिसर्च उस किताब से भी ज्यादा हुई होगी और गंगूबाई की कहानी बड़े पर्दे पर देखना काफी अलग एक्सपीरियंस होगा। आलिया के इस इंटेंस लुक को देखकर ही लगता है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट बहुत ही अलग किरदार निभाएंगी और उनकी अभी तक की सभी फिल्मों से ये अलग होगी। संजय लीला भंसाली ने भी जिस तरह से पर्दे पर पद्मावती को जीवित किया और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग ने इस फिल्म को ऊपर पहुंचा दिया वैसे ही गंगूबाई काठियावाड़ी से भी हम उम्मीद कर सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP