Inshallah: सलमान खान के साथ रोमांस करती दिखेंगी आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली बनाएंगे फिल्म

सलमान खान और आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में साथ काम करते नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने के साथ पूरा होने जा रहा है आलिया भट्ट का सपना।

salman khan alia bhatt lead stars inshaallah main

सलमान खान के लिए कहा जाता है कि वह जिस एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में लेते हैं, वह हिट हो जाती हैं। सलमान खान ने कई एक्ट्रेसेस को मुकाम दिलाने और आगे बढ़ने में मदद की, खासतौर पर उनके शुरुआती दिनों में। इसमें रवीना टंडन, भूमिका चावला, रेवती, आयशा जुल्का, नगमा, भाग्यश्री, ऐश्वर्या राय, जरीन खान, स्नेहा उल्लाल, कैटरीना कैफ, अतिया शेट्टी, डेसी शाह, सोनाक्षी सिन्हा जैसे नाम शामिल हैं। अब खबर आई है कि सलमान खान बॉलीवुड की तेजी से पॉपुलर हो रही एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ काम करेंगे।

alia bhatt glamorous beautiful actress

सलमान खान आज के समय में फिल्म के हिट होने की गारंटी माने जाते हैं। 'वॉन्टेड', 'तेरे नाम' 'सुल्तान', 'टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'प्रेम रतन धन पायो', 'बजरंगी भाईजान', 'हम आपके हैं कौन', 'दबंग', 'करण अर्जुन' जैसी फिल्में इस बात का सबूत हैं। एक दिलचस्प बात ये है कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी शानदार रही है। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' और 'सांवरिया' फिल्मों में इन दोनों ने साथ काम किया है।

क्यों बढ़ गई थीं संजय लीला भंसाली और सलमान के बीच दूरियां

sanjay leela bhansali

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के बनने के दौरान सलमान खान और संजय लीला भंसाली के रिश्ते काफी अच्छे थे। दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स हुआ करते थे। लेकिन ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते में आई दरार का असर इनकी दोस्ती पर भी पड़ा। सलमान की ग़ुस्सैल छवि के चलते ऐश्वर्या ने सलमान से दूरियां बना लीं। इसके बाद ऐश्वर्या और सलमान की राहें पूरी तरह से अलग हो गईं। ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और फिलहाल अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपनी मैरिटल लाइफ में खुश हैं। वहीं सलमान खान की शादी का आज भी उनके करोड़ों चाहने वाले करोड़ों फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है।

इंशाअल्लाह के लिए एक्साइटेड हैं सलमान खान

salman khan alia bhatt will do movie inside

सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता टूटने के बाद सलमान ऐसे सभी फ़िल्ममेकर्स से दूर हो गए, जो ऐश्वर्या के क्लोज थे और उसी में से एक थे संजय लीला भंसाली। संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या की दोस्ती काफ़ी अच्छी रही है। लगभग बीस सालों तक सलमान संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों में नहीं दिखाई दिए, इस बीच सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'गुज़ारिश' को लेकर गलत बयान भी दे डाला। लेकिन कहते हैं ना, वक्त हर घाव को भर देता है। अब संजय लीला भंसाली और सलमान खान के बीच गिले-शिकवे दूर हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि फिल्म 'इंशाअल्लाह' के लिए दोनों साथ आ गए हैं। यह खुशखबरी सलमान खान ने ख़ुद ट्वीट करके दी है।

salman khan alia bhatt throwback image

पूरा हुआ आलिया भट्ट का सपना

सलमान खान 20 साल बाद फिर से संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करते नजर आएंगे और इसके साथ ही इनकी दोस्ती फिर से परवान चढ़ जाएगी, वहीं आलिया भट्ट भी इस फिल्म के जरिये अपने ड्रीम डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना पूरा करेंगी। आलिया इस फिल्म को लेकर खासतौर पर एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी खुशी इस ट्वीट के जरिए जाहिर की है।

आलिया भट्ट ने लिखा, 'खुली आंखों से सपना देखना चाहिए और मैंने यही किया। संजय लीला भंसाली और सलमान खान एक साथ धमाल मचाते हैं। मैं उन दोनों को ज्वाइन करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। आलिया भट्ट ने आगे लिखा, "जब मैं 9 साल की थी, तब संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी। मैं हमेशा से यह उम्मीद करती थी कि उनकी अगली फिल्म में काम करूंगी, लेकिन लंबे इंतजार के बाद यह सपना सच हुआ।"

सलमान खान और आलिया भट्ट अब तक जितने सक्सेसफुल रहे हैं, उम्मीद है कि इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आने पर उनकी जोड़ी भी पर्दे पर खूब रंग लाएगी और दर्शक इनके काम को पसंद करेंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP