herzindagi
alia funniest moments

HBD: ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी काफी फनी हैं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की जीके को लेकर अक्सर उनका मजाक बनाया जाता रहा है। मगर, जीके ही नहीं आलिया भट्ट कई बार कुछ ऐसा बोल जाती हैं या कर जाती हैं कि उनका मजाक बन जाता है। 
Editorial
Updated:- 2019-03-15, 15:56 IST

 बॉलीवुड की सबसे क्‍यूट एक्‍ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट जब भी कुछ बोलती हैं, लोग उसका जोक और मीम बनाने लग जाते हैं। खासतौर पर जब से उन्‍होंने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में जीके के आसान सवालों के गलत जवाब दिए हैं तब से लोग उनकी किसी भी बात को सीरियस नहीं लेते। इंटरव्‍यू, रियालिटी शो या फिर अवॉर्ड फंक्‍शन, कुछ भी हो आलिया की बातों पर सभी को हंसी आ जाती है। आलिया भी अपने उपर हंसने वालों को कभी कुछ नहीं कहतीं बल्कि उन्‍हें फन पसंद है। वह हर वक्‍त फन मूड में नजर आती है। मीडिया से इंटरैक्‍शन करना हो या फिर किसी ईवेंट में इंटरव्‍यू देना हो वह बेहद खुश नजर आती हैं और बातों-बातों में ऐसा कुद बोल जाती हैं कि सभी को हंसी आ जाती है। तो चलिए आज हम आपको आलिया भट्ट के कुछ ऐसे ही फन मोमेंट्स के बारे में बताएंगे जो मीडिया में काफी सुर्खियों में रहे। 

top funniest moments alia bhatt

जब आलिया ने चैट शो में खुलेआम ली डकार 

आलिया भट्ट का यह भेद ताजा मामला है। वह करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ पहुंची थीं। शो के दौरान करण ने जब उनसे कुछ पूछा तो आलिया उस सवाल का जैसे ही जवाब देने को हुईं उन्‍हें डकार आगई। डकार की अवाज इतनी तेज थी की सुनते ही दीपिका और करण जोर-जोर से हंसने लगे। करण ने आलिया से कहा भी कि ‘नैशनल टेलिविजन पर कौन डकार लेता है?’ मगर, आलिया के पास इसका कोई जवाब नहीं था। इस इंसीडेंट के बाद आलिया का काफी मजाक बनाया गया। 

इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट की शरारा साड़ी है लेटेस्‍ट फैशन ट्रेंड, आप भी करें ट्राय

 

 

 

View this post on Instagram

BEING SOCIAL WITH KAUSHAL 😁 @aliaabhatt answering to @vickykaushal09 's question Part -1 Real fun is when @deepikapadukone helps her 😁#starscreenawards . . . . #alia#aliabhatt #aliaabhatt #aliafans#aliabhattfans #lover #bollywood #actress #bollywoodactress #mumbai #taj #delhi #dishapatani #shahrukhkhan #kareenakapoor #katrinakaif #anushkasharma #varundhawan #sidharthmalhotra #tigershroff#karanjohar#studentoftheyear#kareenakapoor#deepikapadukone#akshaykumar#bestactress#luxgoldenroseawards

A post shared by Alia Bhatt Videos (@aliaabhattvideos) onJan 1, 2019 at 11:15pm PST

आलिया को नहीं आता चाय बनाना 

आलिया भट्ट बेशक फिल्‍मों में बहुत ही अच्‍छी नजर आती हों। आलिया की हर फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस में सुपर हिट होती हो। आलिया की एक्टिंग के चर्चे हर जगह होते हों मगर, आलिया पर्सनल फ्रंट पर तो बहुत अच्‍छी है लेकिन पर्सनल फ्रंट पर खासतौर पर किचन के मामले में वह जीरों हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट के लेटेस्‍ट एथनिक लुक्‍स, फ्रेंड की शादी में दिखा यह अंदाज

यह बात स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड में देखने को मिली जब बॉलीवुड एक्‍टर विक्‍की कौशल ने आलिया के साथ ‘बींग सोशल विद कौशल’ गेम खेला। विक्‍की ने आलिया से पूछा चाय कैसे बनती है। आलिया ने चाय पत्‍ती, दूध और चीनी तो कहा मगर वह चौथे इंग्रीडियंट को बताते हुए अटक गईं। तब दीपिका पादुकोण ने उनकी हेल्‍प की और बताया ‘पानी भी पड़ता है।’ बस फिर क्‍या था सोशल मीडिया पर आलिया एक बार फिर हंसी की पात्र बन गईं। 

इंस्‍टाग्राम बायो को कुछ यूं किया डिस्‍क्राइब 

एक ईवेंट के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपकी इंस्‍टाग्राम बायो में लिखा है ‘ मूडी, फ्लोटी, फायर डिजायर’ इसे एक्‍सप्रेशन में करके दिखाएं। तो आलिया ने ऐसे एक्‍सप्रेशन बनाए जिन्‍हें देख कर किसी को भी हंसी आ जाएगी। आलिया फ्लोटी कैसे हैं यह पूछने पर उन्‍होंने बेहद अटपटा से एक्‍सप्रेशन दिया। यह देख पत्रकार भी दंग रह गया है। 

 

 

 

View this post on Instagram

*WATCH FULL VIDEO*: DIDNT KNOW WHAT IS THE MEANING OF @aliaabhatt ‘S #INSTAGRAM BIO IS? HERE IS @aliaabhatt EXPLAINING WHAT IT IS WITH CORRECT EXPRESSIONS ♥️😁 . . . . #alia#aliabhatt #aliaabhatt #aliafans#aliabhattfans #lover #bollywood #actress #bollywoodactress #mumbai #taj #delhi #dishapatani #shahrukhkhan #kareenakapoor #katrinakaif #anushkasharma #varundhawan #sidharthmalhotra #tigershroff#karanjohar#studentoftheyear#kareenakapoor#deepikapadukone #bestactress

A post shared by Alia Bhatt Videos (@aliaabhattvideos) onDec 2, 2018 at 5:32am PST

जब बातों-बातों में डबल मीनिंग बातें की 

फिल्‍म ‘शानदार’ के प्रमोशन के दौरान एक एक्टिविटी हुई। इस एक्टिविटी में आलिया ऑडियंस से चिट देने के लिए कह रही थीं। तभी उन्‍हें दूर से कोई चिट हिलाता दिखा। तब आलिया के मुंह से निकल गया कि ‘देखो वो दूर से हिला रहा है, उसका लेलो’ यह सुनते ही सब हंसने लगे। आलिया को जब इस बात का अहसास हुआ तो उन्‍होंने अपनी बातों के अर्थ को सही से समझाने की कोशिश की।

 

खोने को स्‍मेल करके भर जाता है आलिया का पेट 

फिल्‍म ‘2 स्‍टेट्स’ के प्रमोश के दौरान आलिया के आगे साउथ इंडियन वड़े रखे गए। मगर आलिया उस वक्‍त डाइटिंग पर थीं। तब आलिया ने वड़े को खाने की जगह उसे सूंघा और वापिस रख दिया। तब आलिया को ऐसा करता देख अर्जुन ने कहा ‘छी, ये क्‍या कर रही हूं।’ तब आलिया ने कहा ‘मैं कहा नहीं सकती मगर सूंघ कर अपना पेट भर सकती हूं।’ इसके बाद आलिया की बातों पर सभी को हंसी आगई। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।