बिग बॉस 13 को खत्म हुए 1 महीना बीत चुका है मगर, आज भी सोशल मीडिया पर बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स की ही चर्चाएं चल रही हैं। बिग बॉस सीजन 13 के सभी कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा बातें शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की हो रही हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग को न तो वह दोनों अब तक खत्म कर पाए हैं न ही दर्शक दोनों की बॉडिंग को अब तक भुला पाए हैं।
बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी दर्शक शहनाज और सिद्धार्थ को साथ ही देखना चाहते हैं। मगर दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त हैं। जहां शहनाज गिल रियालिटी शो 'मुझसे शादी करोगी' में दूल्हा तलाश रही हैं वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी अपने काम में व्यस्त हैं। हालाकि, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को जब भी मौका मिलता है वह एक दूसरे से मिल भी रहे हैं और दोनों का बॉन्ड सोशल मीडिया पर भी साफ दिख रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: Viral Video: सिद्धार्थ शुक्ला से है शहनाज गिल को प्यार, वीडियो में देखें कर रही हैं प्यार का इजहार
शहनाज गिल तो सिद्धार्थ शुक्ला से दूर जानें के गम में इतनी खो गई हैं कि वह अपने शो पर भी ध्यान नहीं लगा पा रही हैं। 'मुझ से शादी करोगी' का एक प्रोमो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें शहनाज रोते हुए यह कहते नजर आ रही थीं, 'मुझे सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया है मैं क्या करूं।'शहनाज़ गिल ने पहनी सिद्धार्थ शुक्ला की टी-शर्ट, देखिए SidNaaz के हैप्पी मूमेंट्स
वहीं शो में आए टीवी एक्टर जय भानुशाली शहनाज को कह रहे थे, 'आप जब शो में आई थीं तो आपको यह नहीं पता था कि आपको शादी करनी है या नहीं। शो आपके लिए ही बनाया गया है। क्या सिद्धार्थ ने आपको कभी कहा है कि वह भी आपसे प्यार करते हैं? या यह एक तरफा प्यार है? ' इस पर शहनाज ने कहा, ' मुझे नहीं पता। सिद्धार्थ चाहे मुझे गधी बोले। मगर, अब मैं प्यार में हूं। मुझे सिद्धार्थ जैसा कोई नहीं लगता है।'
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला ने लाइव चैट पर बताए अपने 'Marriage Plans'
स्पॉट बॉय की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला के शहनाज को लेकर अब अलग ही विचार सामने आ रहे हैं। सिद्धार्थ ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू में कहा, 'शहनाज एक ही ऐसी बिग बॉस की सदस्या है जिससे मैं बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद मिला हूं और टच में हूं। बाकी न तो मैं किसी से बात कर रहा हूं न कोई मेरे टच में हैं। शहनाज की लाइफ का मैं हमेशा ही हिस्सा बना कर रहना चाहता हूं। वो मेंरी बहुत अच्छी दोस्त है। शहनाज की वहज से मैं बिग बॉस हाउस के अंदर थोड़ा ईजी फील करता था। मगर, सच कहूं तो मैं उसके शो को नहीं देख रहा। हम दोनों ही अपनी लाइफ में बिजी हैं और हम दोनों के पास ही अब ज्यादा समय नहीं है। मगर, जब समय मिलेगा तो हम जरूर मिलेंगे।' सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल दोबारा नजर आएंगे साथ, देखें उनका रोमांटिक डांस वीडियो
सिद्धार्थ से जब रश्मि और आसिम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ' जब मैं पुरानी बातें और झगड़ों के बारे में सोचता हूं तो मुझे हंसी आती है। रश्मि और आसिम दोनों से ही मेरे जितने खराब रिश्ते बिग बॉस हाउस के अंदर थे उतने ही अच्छे बाहर है। मुझे उम्मीद है कि दोनों के साथ अब अच्छे रिश्ते ही कायम रहेंगे। हम लोग जब भी मिलेंगे फन करेंगे।' गौरतलब हैं, सिद्धार्थ ने यह बात कभी भी नहीं कहीं है कि वह भी शहनाज से वैसा ही प्यार करते हैं जैसा शहनाज उनसे करती है। सिद्धार्थ एक इंटरव्यू में शहनाज को बच्ची भी कह चुके हैं। जाहिर है सिद्धार्थ की उम्र 40 वर्ष है और शहनाज अभी 26 वर्ष की हैं।सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल से शादी करने आए दूल्हों के आगे रखी ये एक शर्त
वैसे तो खबर यह भी आ रही हैं कि 20 मार्च को रियालिटी शो 'मुझसे शादी करोगी' ऑफएयर हो जाएगा। यह खबर इंस्टाग्राम पेज 'द खबरी' ने दी है। देखा जा तो पारस छाबड़ा और शहनाज गिल भी इस शो से दर्शकों कुछ खास इंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं। यह शो इतना विवादों में भी आ गया है कि इसकी टीआरपी बहुत कम हो गई है। ऐसे मे मेकर्स के लिए 3 महीने शो खींचना मुश्किल हो गया है।सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्ची' भविष्य में ऐसा होगा इनका रिश्ता
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों