herzindagi
sidnaaz tshirt love

शहनाज़ गिल ने पहनी सिद्धार्थ शुक्ला की टी-शर्ट, देखिए SidNaaz के हैप्पी मूमेंट्स

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल को लेकर अभी भी फैन्स काफी उत्साहित रहते हैं। शहनाज़ गिल को सिद्धार्थ शुक्ला की टी-शर्ट में देखकर फैन्स और भी ज्यादा खुश हो गए।
Editorial
Updated:- 2020-03-03, 09:49 IST

जहां बात बिग बॉस 13 की आती है वहां सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की रिलेशनशिप की बात भी आ ही जाती है। इन दोनों का क्यूट सा रिश्ता फैन्स को बहुत पसंद आता है। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के लिए फैन्स ने SidNaaz नाम भी रखा हुआ है। ये दोनों इतने क्यूट हैं कि शहनाज़ गिल के स्वयंवर के लिए फैन्स चाहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला बतौर कंटेस्टेंट आएं और शहनाज़ उन्हीं को अपना साथी चुनें। जहां एक ओर ये सब हो रहा है वहीं दूसरी ओर हाल ही में इंस्टाग्राम पर शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की टी-शर्ट पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। ये टी-शर्ट सिद्धार्थ कई बार बिग बॉस 13 में पहन चुके हैं।  

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की टीशर्ट पहन कर सेल्फी ले रही थीं और इसके बाद फैन्स ने लगातार उनकी तस्वीर पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए। सिद्धार्थ शुक्ला की ओवर साइज ब्लू टी-शर्ट में शहनाज़ गिल बहुत क्यूट लग रही है। और उनसे ज्यादा क्यूट हैं फैन्स के कमेंट्स। अब कुछ भी देखने से पहले एक बार ये तस्वीर जरूर देख लीजिए।  

इसे जरूर पढ़ें- See Pics: बिग बॉस 13 खत्‍म होते ही माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा ने क्‍या सच में कर ली शादी, देखें Viral Photos 

sidharth shukla and shehnaaz gill same tshirt 

सिर्फ इसे लेकर ही फैन्स ने काफी अच्छे कमेंट्स किए हैं। कई कमेंट्स में फैन्स ने #SidNaaz Forever लिखा है। लोगों को ये जोड़ी काफी पसंद है। 

inside

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by SHaikH_mArYaM😍 (@s_h_a_i_k_h_m_a_r_y_a_m) onMar 2, 2020 at 7:17pm PST

 

बिग बॉस 13 में ऐसे कई मूमेंट्स रहे हैं जहां सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल बहुत ही अच्छी तरह से साथ में वक्त बिताते दिखे हैं। भले ही शहनाज़ इस वक्त 'मुझसे शादी करोगे' सीरियल में दिख रही हैं और दूल्हा ढूंढ रही हैं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला भी उनके इस शो में उनकी मदद करने कई बार आ चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने इस शो के बारे में बात करते हुए शहनाज़ को लेकर कहा, 'इनके अंदर एक क्वालिटी अच्छी है जो औरों में भी होनी चाहिए। शो में कई बार हम लड़े, लेकिन शाम होते-होते सब नॉर्मल हो जाता।' 

फैन्स ने इन दोनों के बिग बॉस 13 के कई मूमेंट्स को वीडियो के तौर पर दिखाना शुरू कर दिया है।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sidnaaz (@sidnaaz01) onMar 2, 2020 at 7:07pm PST

कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हैं जो बिग बॉस 13 के घर के अंदर इनकी रिलेशनशिप को दर्शाते हैं। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Adv.Satyam Katiyar (@adv.satyam.katiyar) onFeb 25, 2020 at 11:08pm PST

इसे जरूर पढ़ें- जानें Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला ने अब तक कमाया है कितना पैसा ? 

बिग बॉस 13 से निकलने के बाद इन दोनों ने एक डांस भी परफॉर्म किया है। 

 

सिद्धार्थ और अपने रिश्ते को लेकर कई बार शहनाज़ खुलकर बोल चुकी हैं। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शहनाज़ ने ये भी कहा था कि वो सिद्धार्थ से प्यार करती हैं और अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और उनके बीच बिग बॉस 13 के घर में सिर्फ एकतरफा प्यार ही दिखा है, लेकिन अगर सिद्धार्थ इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहें तो वो जरूर बढ़ाएंगी। शहनाज़ गिल को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला ने ऐसा कोई भी बयान अभी तक नहीं दिया है और हमेशा उन्हें अपनी अच्छी दोस्त ही माना है। पर फिलहाल फैन्स तो यही चाहते हैं कि दोनों साथ ही रहें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।