See Pics: बिग बॉस 13 खत्‍म होते ही माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा ने क्‍या सच में कर ली शादी, देखें Viral Photos

बिग बॉस सीजन 13 में पारस और माहिरा का बॉन्‍ड अगर आपको भी पसंद आया था तो आपको उनकी शादी की यह तस्‍वीरें जरूर देखनी चाहिए। 

sidharth shukla wedding viral photos

बिग बॉस सीजन 13 के खत्‍म होते ही सारे कंटेस्‍टेंट्स अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। इस सीजन के फेमस कंटेस्‍टेंट्स में से एक शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को तो नया शो 'मुझसे शादी करोगी' भी मिल गया है। इस शो में पारस छाबड़ा जहां दूल्‍हा बने हैं वहीं शहनाज गिल दुल्‍हन बनी हैं। दोनों के लिए ही शादी के 5 दावेदार आए हैं। मगर, इंटरनेट पर कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें पारस छाबड़ा और माहिरा को शादीशुदा अंदाज में देखा जा रहा है। दोनों वेस्‍टर्न दूल्‍हा-दुल्‍हन के गेटअप में हैं और साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। यह तस्‍वीरें देख कर पारस छाबड़ा के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है, बिग बॉस हाउस में पारस और माहिरा दोनों का ही बॉन्‍ड बेहद अनोखा था। दोनों ही बिग बॉस सीजन 13 के पहले दिन से ही अच्‍छे दोस्‍त बन गए थे और आखिर तक दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा था। इतना ही नहीं पारस और माहिरा का बॉन्‍ड इतना मजबूत था कि बिग बॉस हाउस के बाहर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी से उनका ब्रेकअप तक हो गया था। ऐसा भी कहा गया है कि पारस और अकांक्षा के ब्रेकअप की वजह माहिरा शर्मा हैं। जबकी माहिरा शर्मा हमेशा ही पारस को अपना बहुत अच्‍छा दोस्‍त कहते हुए आई हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ गिल के भाई संग जसलीन मथारू ने किया रोमांटिक डांस, देखते रह गए पारस छाबड़ा

bigg boss  mahira sharma paras chhabra wedding

बिग बॉस हाउस के अंदर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा हमेशा ही एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आए। जहां पारस बेहद स्‍ट्रॉन्‍ग कंटेस्‍टेंट थे वहीं माहिरा शर्मा दूसरे सदस्‍यों के मुकाबले काफी वीक थीं। पारस कैसे भी माहिरा को हर बार नॉमिनेट होने की प्रक्रिया से बचा लेते थे। इस तरह माहिरा शर्मा बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले के 2 दिन पहले ही एलिमिनेट हुईं।माहिरा शर्मा ने एविक्शन से पहले बताया कैसे वो आ गई थीं भूत के वश में

इसे जरूर पढ़ें: पारस छाबड़ा की मुसीबत बढ़ाने के लिए आकांक्षा पुरी 'मुझसे शादी करोगे' में कर सकती हैं एंट्री

mahira sharma wedding pics

माहिरा शर्मा बिग बॉस सीजन 13 का लास्‍ट एलिमिनेट सदस्‍या थीं। माहिरा शर्मा का एलिमिनेशन बेहद अनोखा था। उनके एलिमिनेश के वक्‍त बिग बॉस ने घर में हॉरर एक्टिविटीज की थीं। दरअसल, बॉलीवुड एक्‍टर विक्‍की कौशल अपनी फिल्‍म 'भूत द हॉन्‍टेड शिप' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस हाउस आए थे और जब वह घर से बाहर गए तो वह अपने साथ माहिरा शर्मा को भी ले गए थे।

mujhse shaadi karogi paras wedding

अब जो तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसमें माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा दूल्‍हा-दुल्‍हन बने नजर आ रहे हैं। दोनों को बिग बॉस 13 के बाद इस तरह साथ देख उनके फैंस हैरान हैं। हालाकि, यह तस्‍वीरें एक म्‍यूजिक एल्‍बम की शूटिंग के दौरान की हैं। पारस और माहिरा ने असल में शादी नहीं की है। वह केवल एक म्‍यूजिक एल्‍बम के लिए दूल्‍हा और दुल्‍हन के गेटअप में नजर आ रहे हैं। माहिरा और पारस दोनों ने ही अपनी इन तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। माहिरा ने इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए लिखा है #pahiar ।

गौरतलब है, कुछ दिन पहले माहिरा शर्मा ने दावा किया था कि उन्‍हें बिग बॉस 13 में सबसे ज्‍यादा फैशनेबल होने पर 'दादा साहब फालके अवॉर्ड' दिया गया है। और इसकी तस्‍वीर भी उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। मगर, बाद में 'दादा साहब फालके अवॉर्ड' की ऑफीशियल टीम ने इस अवॉर्ड को नकली बताया था। ऐसे में माहिरा शर्मा को वह तस्‍वीर अपने अकाउंट से हटानी पड़ी थी।

पारस और माहिरा को एक साथ दूल्‍हा-दुल्‍हन के गेटअप में देख कर उनके फैंस भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। आप बताएं कि आपको पारस और माहिरा दूल्‍हा-दुल्‍हन के गेटअप में कैसे लग रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP