बिग बॉस सीजन 13 को खत्म हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं। सभी कंटेस्टेंट अपनी नॉर्मल लाइफ में वापिस लौट चुके हैं। कोई पार्टी कर रहा है तो कोई दूसरे शो में बिजी हो चुका है। वहीं बिग बॉस सीजन 13 की ही कंटेस्टेंट रह चुकी माहिरा शर्मा ने एक ऐसी हरकत कर दी है जो बेहद शर्मनाक तो है ही साथ ही उन्हें इस कारण किसी बड़ी कानूनी दांव पेंच से भी दो-चार होना पड़ सकता है।
बिग बॉस हाउस में 'मसला गर्ल' के नाम से फेमस माहिरा शर्मा फिनाले से 2 दिन पहले ही मिड नाइट एविक्शन में घर से बेघर हो गई थीं। जब तक माहिरा शर्मा बिग बॉस हाउस के अंदर थीं तब तक माहिरा शर्मा का नाम पारस छाबड़ा से जोड़ा जाता रहा। बिग बॉस के फिनाले में माहिरा शर्मा ने आलिया भट्ट के लुक को कॉपी किया था। इस वजह से भी वह काफी ट्रोल की गई थीं। मगर, इस बार तो माहिरा ने हद ही पार कर दी है। माहिरा ने फिल्म और इंटरटेनमेंट के क्षेत्र से जुड़े प्रेसटीजियस अवॉर्ड 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड' का नकली सर्टिफिकेट अपने नाम पर बना कर उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 माहिरा शर्मा ने एविक्शन से पहले बताया कैसे वो आ गई थीं भूत के वश में
माहिरा की इस पोस्ट को उनके फैंस ने अपने पेज पर शेयर किया। इस सर्टिफिकेट के साथ माहिरा ने कैप्शन लिखा था कि उन्हें यह अवॉर्ड 'बिग बॉस सीजन 13 की सबसे फैशनेबल कंटेस्टेंट' के लिए दिया गया है। यह तस्वीर जब दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) की आधिकारिक टीम को नजर आई तो उन्होंने अपने ऑफीशियल इुंस्टाग्राम अकाउंट पर माहिरा शर्मा के इस सर्टिफिकेट को नकली बताया और उन्हें इसे तुरंत ही अपने पेज से हटाने और 48 घंटे के अंदर माफी मांगने के लिए कहा।सिद्धार्थ शुक्ला ने माहिरा शर्मा को लव बाइट को लेकर चिढ़ाया
इसे जरूर पढ़ें: हिमांशी खुराना या माहिरा शर्मा, इन 7 तस्वीरों से तय कीजिए कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश
दरअसल, दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) की आधिकारिक टीम ने माहिरा शर्मा के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि, 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) की आधिकारिक टीम ने माहिरा शर्मा को कोई भी सर्टिफिकेट नहीं दिया है। यह नकली सर्टिफिकेट है। ' माहिरा शर्मा की इस हरकत पर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) की आधिकारिक टीम ने एक इंटीमेशन लेटर जारी किया है। लेटर में लिखा है, 'बिग बॉस 13 की एक कंटेस्टेंट मिस माहिरा शर्मा ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट ईवेंट में हिस्सा लिया था, अब उन्होनं 20 फरवरी को रात 11:30 मिनट पर एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर डाली है।माहिरा को पारस ने किया किस तो भड़क गई गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी, जानिये पूरा मामला
जिसमें बताया गया है कि उन्हें बिग बॉस 13 की सबसे फैशनेब कंटेस्टेंट का अवॉर्ड दिया गया है। इस खबर को बहुत सारे मीडिया हाउस ने भी पब्लिश किया है। मगर, यह खबर झूठ है। यह काम झूठी पब्लिसिटी के लिए किया गया है1 इस गलत काम के लिए माहिरा शर्मा को 48 घंअे के अंदर एक एपॉलिजी लेटर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) की आधिकारिक टीम को देना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती हैं।'
माहिरा शर्मा ने आपने इंस्टाग्राम स्टोरी से इस अवॉर्ड की नकली तस्वीर तो हटा दी है मगर, अभी तक उनके पेज पर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) की आधिकारिक टीम के लिए एपॉलिजी लेटर नहीं नजर आ रहा है। अब देखना है कि माहिरा शर्मा इस मसले को कैसे सुलझाती हैं।
Image Credit: Mahira Sharma/Instagram story,DADASAHEB PHALKE AWARDS -DPIFF/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों