शहनाज़ गिल के भाई संग जसलीन मथारू ने किया रोमांटिक डांस, देखते रह गए पारस छाबड़ा

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट जसलीन मथारू इस वक्त पारस छाबड़ा के स्वयंवर में आई हुई हैं, लेकिन पारस छाबड़ा से ज्यादा वो किसी और शख्स पर महरबान हैं।  

jasleen matharu paras chhabra romantic song

रिएलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं और लगातार नई चीज़ें सामने आ रही हैं। पारस छाबड़ा और शहनाज़ गिल अपने-अपने लिए पार्टनर ढूंढ रहे हैं। इसके अलावा, शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा के लिए कई रिश्ते आए हैं और इसमें कई नामी लोग भी हैं जो इन दोनों का दिल जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं। यहीं एक कंटेस्टेंट बहुत ज्यादा फेमस हो रही हैं और वो हैं जसलीन मथारू। जसलीन मथारू पारस छाबड़ा का दिल जीतने आई हुई हैं, लेकिन अब वो शहनाज़ गिल के भाई शाहबाज़ और कंटेस्टेंट मयूर में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं। शाहबाज़ और जसलीन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जसलीन असल में शाहबाज़ को डांस सिखाती दिख रही हैं। जिस समय का ये वीडियो है उस समय पारस छाबड़ा भी वहां मौजूद थे। इस शो में कई बार पारस छाबड़ा और जसलीन की नजदीकियां देखी गई हैं, पासर और जसलीन ने एक डांस नंबर भी किया था, लेकिन अगर बात की जाए अलग तरह की केमेस्ट्री की तो वो अभी भी पारस छाबड़ा और जसलीन मथारू के बीच थोड़ी कम है।

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने शहनाज गिल को सुनाई खरी-खोटी

View this post on Instagram

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) onFeb 25, 2020 at 7:52am PST

इस बीच शहनाज़ गिल और बाकी कंटेस्टेंट्स भी वहां मौजूद हैं। सभी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।

जसलीन की बढ़ रही हैं मयूर से नजदीकियां?

दरअसल, जसलीन मथारू जो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रही थीं वो पारस छाबड़ा को इम्प्रेस करने आई हैं, लेकिन वो शो के दौरान मयूर के लिए अपनी फीलिंग्स बता बैठीं। मयूर शो के दूसरे कंटेस्टेंट हैं जो शहनाज़ गिल से शादी करने के लिए आए हैं, लेकिन जसलीन ने सभी के सामने कहा कि वो मयूर को पसंद करने लगी हैं। जसलीन की ये बात पारस छाबड़ा को भी नागवार गुजरी। कारण ये है कि जसलीन पारस से शादी के लिए आई हैं और वो मयूर से नजदीकियां बढ़ा रही हैं। इस बात से शायद शो के सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए।

बिग बॉस 12 में जसलीन अनूप जलोटा को डेट कर रही थीं और कहा था कि वो अनूप जलोटा से संगीत सीखने के दौरान उनके प्यार में पड़ गई थीं। फिर बिग बॉस खत्म होने के बाद इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया गया था।

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा इन 3 पॉपुलर एक्ट्रेसेस को कर चुके हैं डेट

अनूप जलोटा ने भी जिया जसलीन को लेकर बयान-

jasleen matharu anoop jalota

इस मामले में जसलीन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी इस बारे में बयान दिया है। अनूप जलोटा का कहना है कि वो जसलीन को लेकर चिंतित हैं कि जसलीन आखिर कैसे स्वयंवर में हिस्सा ले रही हैं। अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि जसलीन पारस छाबड़ा से शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं या नहीं। अनूप जलोटा का कहना था कि उन्होंने कभी पारस को देखा तो है नहीं, लेकिन उसकी छवि के बारे में उन्हें पता है।

उन्होंने कहा कि एक टीचर होने के कारण ये उनकी ड्यूटी है कि वो जसलीन को इस सब से बचाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP