Mahadev Shayari In Hindi: सोमवार का दिन भोलेनाथ का माना जाता है। माना जाता है कि महादेव का नाम लेने से इंसान का मनोबल बढ़ता है और उसकी राह आसान हो जाती है। भगवान शिव केवल एक देवता नहीं, बल्कि वह अहसास हैं, जिनसे हर भक्त को शक्ति, शांति और विश्वास मिलता है। उनकी यह छवि हमें यह भी सिखाती है कि सच्ची शक्ति भौतिक वस्तुओं में नहीं, बल्कि आत्मिक संतुलन में छिपी होती है। कहा जाता है कि अगर आपका मन दुखी है और आप किसी परेशानी की वजह से चिंता में है, तो भोलेबाबा का नाम जपना चाहिए। भगवान शिव भक्तों की सभी परेशानियां हल कर देते हैं। कहा जाता है कि अगर कोई इंसान सच्चे मन से ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करे, तो उसका मन शांत होता है और जीवन की मुश्किलें धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं। सोमवार के मौके पर भक्त भोलेनाथ से जुड़ी शायरी और कोट्स वाली तस्वीरें अपनों को शेयर करते हैं। भोलेनाथ के कई भक्त तो पूरे हफ्ते भोले बाबा से जुड़ी अलग-अलग शायरी स्टेटस में लगाते हैं। अगर आप भी भगवान शिव की अच्छी शायरी खोज रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
1. शिव की भक्ति में है वो शक्ति,जो हर बंधन को तोड़ देती है
उनकी कृपा से ही मिलती है,हर खुशी जो हमें जोड़ देती है !
हर-हर महादेव !
2. न मैं ऊंच नीच में रहूं, न मैं जात पात में रहूं
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं आप में रहूं !
ॐ नमः शिवाय !
3. इश्क अगर करना है, तो भोले से कर
ना छोड़ेंगे, ना तुझसे कभी मुंह मोड़ेंगे !
हर-हर महादेव !
4. मुझे परवाह नहीं किसी और के साथ की
जब कृपा हो मुझ पर मेरे भोलेनाथ की !
जय शिव शम्भू !
इसे भी पढ़ें: Emotional Shayari In Hindi: इन इमोशनल शायरी के जरिए अपने दर्दे दिल का हाल अपनों से जाहिर करें
5. किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं
और दिल वाले को भोलेनाथ कहते हैं !
हर-हर महादेव !
6. ना बादशाह बनना है, न मशहूर होना है
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क में चूर चूर होना है !
ॐ नमः शिवाय !
7. सब का होगा बेड़ा पार
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार !
जय शिव शम्भू !
8. तू ढूंढता रहा सहारे इंसानों में
सुकून तो सारा बस भोले के दर पे था !
हर-हर महादेव !
9. आस में हूं, न उपवास में हूं
मैं तो भोलेनाथ की तलाश में हूं !
हर-हर महादेव !
10. मैं ना तो सर्वश्रेष्ठ हूं, ना ही विशेष हूं
मैं तो बस महादेव का एक छोटा सा दास हूं !
ॐ नमः शिवाय !
11. किस्मत में क्या लिखा है यह कौन जानता है
लेकिन उसकी किस्मत जरूर बदलती है
जो महादेव का भक्त है !
जय शिव शम्भू !
इसे भी पढ़ें: Life Quotes in Hindi: लाइफ में सक्सेसफुल होने में मदद करेंगे ये कोट्स, पॉजिटिविटी से भर देंगी रोम-रोम
12. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं यार
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उसी महाकाल का दीवाना हूं !
हर-हर महादेव !
13. जब तक सांस है, तब तक साथ है
महादेव तेरा नाम ही तो मेरी पहचान है !
जय शिव शम्भू !
14. त्रिशूल धारी के मन में श्रद्धा और हाथ में हो बेलपत्र
तो कोई भी संकट उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता !
हर-हर महादेव !
15. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया।
सावन की बधाई आपको !
16. एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
सावन की बधाई आपको !
17. न कोई चाहत, न कोई अरमान चाहिए,
बस महादेव तेरी भक्ति का वरदान चाहिए।
तू रहे साथ तो डर किस बात का,
तेरी कृपा से हर संकट का समाधान चाहिए।
18. भस्म लगाए, गले में सर्प सजाए,
फिर भी भोलेनाथ सबसे सरल कहलाए।
शिव से बढ़कर दानी और कौन,
उनके नाम से ही दुख-दर्द मिट जाए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।