स्पॉट बॉय की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल बिना पार्टन चुने ही रियालिटी शो 'मुझसे शादी करोगी' से बाहर निकल गई हैं। दरअसल, कोरोना वायर की वजह से रियालिटी शो 'मुझसे शादी करोगी' को समय से पहले ही रैपअप किया जा रहा है।
रिपोर्ट की मानें तो इस शो का फिनाले होने वाला है। इस फिनाले का शूट भी हो चुका है1 फिनाले में जहां पारस छाबड़ा आंचल खुराना को अपना लाइफपार्टनर चुनते हैं वही शहनाज यह कह कर शो छोड़ देती हैं कि वह बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Viral Pictures: फिर से रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, देखें तस्वीरें
गौरतलब है, शहनाज गिल कई बार शो के दौरान ही इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं। कुछ दिन पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह टीवी एंकर जय भानुशाली से कह रही थीं कि वह सिद्धार्थ से प्यार करती हैं।सिद्धार्थ शुक्ला से है शहनाज गिल को प्यार, वीडियो में देखें कर रही हैं प्यार का इजहार
वहीं रियालिटी शो 'मुझसे शादी करोगी' में शहनाज गिल से शादी के ख्वाब साजाए आए सभी दूल्हों का भी यही कहना है कि वह शहनाज को इंप्रेस नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि शहनाज गिल पर तो अभी भी सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार का भूत सवार है।
इसे जरूर पढ़ें: 'मैं शहनाज गिल का शो नहीं कर रहा हूं फॉलो' यह कह कर किस ओर सिद्धार्थ शुक्ला करना चाह रहे हैं इशारा ?
अब यह बात तो सभी को पता है कि बिग बॉस हाउस के अंदर ही सिद्धार्थ और शहनाज की बॉन्डिंग हुई थी। दोनों की इस बॉन्डिंग को बिग बॉस फैंस ने #sidnaaz का नाम भी दिया था। आज बिग बॉस खत्म होने के 1 महीने बाद भी दर्शकों के दिल से सिद्धार्थ और शहनाज की बॉन्डिंग को दोबारा देखने की चाहत खत्म नहीं हुई है।शहनाज़ गिल ने पहनी सिद्धार्थ शुक्ला की टी-शर्ट, देखिए SidNaaz के हैप्पी मूमेंट्स
वैसे सिडनाज के फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि वह जल्द ही दोनों को एक साथ रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'भुला दिया' में देख पाएंगे। इस गाने की शूटिंग हो चुकी है और कवर भी बन गए हैं। दोनों ही शूट के दौराना काफी रोमांटिक पोज में नजर आ रहे थे। आप शूट की इस तस्वीर में भी देख सकते हैं।सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल दोबारा नजर आएंगे साथ, देखें उनका रोमांटिक डांस वीडियो
सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के कम्पोजर दर्शन रावल हैं। वहीं इस म्यूजिक एल्बम के गाने गुरप्रीत सानी और गौतम शर्मा ने लिखे हैं। सिद्धार्थ और शहनाज की ही तरह पारस और माहिरा शर्मा का भी एक म्यूजिक वीडियो एल्बम आया है। इसका नाम 'बारिश' है। इस एल्बम के गाने नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाए हैं। सिद्धार्थ और शहनाज गिल की ही तरह इनकी जोड़ी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
खैर अब देखना यह है कि शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए जो अपना प्यार जताया है उसका जवाब सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ से कैसा आता है।शहनाज गिल ने शेयर की अपने 'कुल्लू' की फोटो, सिद्धार्थ शुक्ला संग लग रही हैं बहुत क्यूट
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों