बिग बॉस सीजन 13 को खत्म हुए 1 महीना बीत चुका है। इस एक महीने में बिग बॉस सीजन 13 के सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने काम में व्यस्त हो चुके हैं। कुछ लोगों को तो इंडस्ट्री में काम भी मिलना शुरू हो चुका है। बात अगर बिग बॉस सीजन 13 के विनर की करें तो सिद्धार्थ जब से बिग बॉस हाउस से बाहर निकले हैं तब से उन्हें कई ईवेंट्स में देखा जा चुका है। मगर, अब सिद्धार्थ शुक्ला जल्द ही एक रोमांटिक म्यूजिक एल्बम में नजर आने वाले हैं।
अगर आप सिद्धार्थ और शेहनाज गिल के फैन हैं और उन्हें साथ देखना चाहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका होगा। सिद्धार्थ और शहनाज दोनों ही इस म्यूजिकल एल्बम में नजर आएंगे। इस एल्बम का नाम 'भुला दिया' है। इस एल्बम की शूटिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम, मस्ती करते हुए SidNaaz का वीडियो वायरल
आपकेा बता दें कि कुछ दिन पहले सिंगर Darshan Raval ने सिद्धार्थ और शहनाज के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर को शहनाज ने भी अपने इस्टाग्राम पर शेयर किया था। फेमस बॉलीवुड पापराजी विरल भयानी ने भी सिद्धार्थ और शहनाज की शूटिंग की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं।सिद्धार्थ शुक्ला से है शहनाज गिल को प्यार, वीडियो में देखें कर रही हैं प्यार का इजहार
इन तस्वीरों को देख कर अंदाज लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ और शहनाज का यह रोमांटिक सॉन्ग होगा। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ और शहनाज बारिश में खड़े हैं और दोनों के बीच किसी रोमांटिक सीक्वेंस को शूट किया जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: 'मैं शहनाज गिल का शो नहीं कर रहा हूं फॉलो' यह कह कर किस ओर सिद्धार्थ शुक्ला करना चाह रहे हैं इशारा ?
गौरतलब है, कुछ दिन पहले ही एक म्यूजिकल अवॉर्ड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को साथ में रोमांटिक डांस करते हुए देखा गया था। इतना ही नहीं शहनाज गिल ने अपने शो 'मुझ से शादी करोगी' में यह बात भी कबूल ली है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं।सिद्धार्थ शुक्ला ने लाइव चैट पर बताए अपने 'Marriage Plans'
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी यह बात कई बार रिपीट कर चुके हैं कि वह शहनाज की लाइफ का हमेशा हिस्सा बन कर रहना चाहते हैं। शहनाज गिल ही हैं जिनसे वह बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद मिल रहे हैं।
View this post on InstagramOur babies 😍😍😍😍...can’t wait for the song ...#sidnaaz #siddharthshukla #shehnazgill
खबर तो यह भी आ रही है कि शहनाज गिल के कनफैशन के बाद 'मुझ से शादी करोगी' शो को 27 मार्च से ऑफ एयर किया जा रहा है। यह शो वैसे भी दर्शकों को शरुआत से ही पसंद नहीं आ रहा था।
शो में शहनाज अपने लिए दूल्हा तलाशने आई थीं मगर, उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा कोई पसंद ही नहीं आता यह बात भी उन्होंने शो में ही कबूल ली। खैर अब सभी को सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो एल्बम का इंतजार है।सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल दोबारा नजर आएंगे साथ, देखें उनका रोमांटिक डांस वीडियो
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों