herzindagi
sidharth shukla life

Viral Pictures: फिर से रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ शुक्‍ला-शहनाज गिल, देखें तस्‍वीरें

एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल का रोमांटिक अंदाज नजर आए। आप भी देखें वायरल तस्‍वीरें। 
Editorial
Updated:- 2020-03-16, 15:12 IST

बिग बॉस सीजन 13 को खत्‍म हुए 1 महीना बीत चुका है। इस एक महीने में बिग बॉस सीजन 13 के सभी कंटेस्‍टेंट्स अपने-अपने काम में व्‍यस्‍त हो चुके हैं। कुछ लोगों को तो इंडस्‍ट्री में काम भी मिलना शुरू हो चुका है। बात अगर बिग बॉस सीजन 13 के विनर की करें तो सिद्धार्थ जब से बिग बॉस हाउस से बाहर निकले हैं तब से उन्‍हें कई ईवेंट्स में देखा जा चुका है। मगर, अब सिद्धार्थ शुक्‍ला जल्‍द ही एक रोमांटिक म्‍यूजिक एल्‍बम में नजर आने वाले हैं। 

अगर आप सिद्धार्थ और शेहनाज गिल के फैन हैं और उन्‍हें साथ देखना चाहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका होगा। सिद्धार्थ और शहनाज दोनों ही इस म्‍यूजिकल एल्‍बम में नजर आएंगे। इस एल्‍बम का नाम 'भुला दिया' है। इस एल्‍बम की शूटिंग की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम, मस्ती करते हुए SidNaaz का वीडियो वायरल

 

 

 

View this post on Instagram

Excited to see them together? #sidnaz were shooting yesterday and the shoot went on till 7 am today at Madh Island. This exclusive picture is for their music video produced by Kaushal Joshi and is sung by #DarshanRaval. . . . #siddharthshukla #shehnazgill ❤ #bb13 #biggboss13 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 15, 2020 at 12:19am PDT

आपकेा बता दें कि कुछ दिन पहले सिंगर Darshan Raval ने सिद्धार्थ और शहनाज के साथ अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्‍वीर को शहनाज ने भी अपने इस्‍टाग्राम पर शेयर किया था। फेमस बॉलीवुड पापराजी विरल भयानी ने भी सिद्धार्थ और शहनाज की शूटिंग की कुछ तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला से है शहनाज गिल को प्‍यार, वीडियो में देखें कर रही हैं प्‍यार का इजहार

इन तस्‍वीरों को देख कर अंदाज लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ और शहनाज का यह रोमांटिक सॉन्‍ग होगा। तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ और शहनाज बारिश में खड़े हैं और दोनों के बीच किसी रोमांटिक सीक्‍वेंस को शूट किया जा रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: 'मैं शहनाज गिल का शो नहीं कर रहा हूं फॉलो' यह कह कर किस ओर सिद्धार्थ शुक्‍ला करना चाह रहे हैं इशारा ?

 

 

 

View this post on Instagram

#biggboss #biggboss13 #sidnaazfam #siddharthshukla #siddharthshukla #sidnaazforever #sidhearts #ShehnaazGill #shehnazgill #sidnaazfam🌹💫 #bigboss #bigboss13 #bb13onvoot #SidNaaz #sidnazlover #sidnaazlovers #sidnaazmoment #shehnaazkaurgill #shehnazkaurgill #vishaladityasingh #BB13 #sidharthshuklaofficial #bb13

A post shared by Realshehnaazshine (@realshehnaazshine) onMar 14, 2020 at 11:22pm PDT

 

गौरतलब है, कुछ दिन पहले ही एक म्‍यूजिकल अवॉर्ड में सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल को साथ में रोमांटिक डांस करते हुए देखा गया था। इतना ही नहीं शहनाज गिल ने अपने शो 'मुझ से शादी करोगी' में यह बात भी कबूल ली है कि वह सिद्धार्थ शुक्‍ला से प्‍यार करती हैं।सिद्धार्थ शुक्‍ला ने लाइव चैट पर बताए अपने 'Marriage Plans'

 

वहीं सिद्धार्थ शुक्‍ला भी यह बात कई बार रिपीट कर चुके हैं कि वह शहनाज की लाइफ का हमेशा हिस्‍सा बन कर रहना चाहते हैं। शहनाज गिल ही हैं जिनसे वह बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद मिल रहे हैं। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Our babies 😍😍😍😍...can’t wait for the song ...#sidnaaz #siddharthshukla #shehnazgill

A post shared by Sidnaaz Passion (@sidnaaz_passion) onMar 14, 2020 at 10:25pm PDT

खबर तो यह भी आ रही है कि शहनाज गिल के कनफैशन के बाद 'मुझ से शादी करोगी' शो को  27 मार्च से ऑफ एयर किया जा रहा है। यह शो वैसे भी दर्शकों को शरुआत से ही पसंद नहीं आ रहा था।

 

शो में शहनाज अपने लिए दूल्‍हा तलाशने आई थीं मगर, उन्‍हें सिद्धार्थ शुक्‍ला के अलावा कोई पसंद ही नहीं आता यह बात भी उन्‍होंने शो में ही कबूल ली। खैर अब सभी को सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो एल्‍बम का इंतजार है। सिद्धार्थ शुक्‍ला- शहनाज गिल दोबारा नजर आएंगे साथ, देखें उनका रोमांटिक डांस वीडियो

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।