Happy Birthday: देखें रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया के बचपन और जवानी के दिनों की तस्‍वीरें

टीवी सीरियल रामायण की 'सीता' माता यानी दीपिका चिखलिया के जन्‍मदिन पर उनके बचपन और जवानी के दिनों की रेयर तस्‍वीरें देखें। 

dipika chikhlia childhood pictures

रामानंद सागर के फेमस टीवी सीरियल रामायण में सीता का पात्र निभाने वाली टीवी एक्‍ट्रस दीपिका चिखलिया का आज जन्‍मदिन है। वह आज 55 वर्ष की हो गई हैं। इन दिनों दीपिका लाइम लाइट में छाई हुई हैं। लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर रामायण को री-टेलिकास्‍ट किया जा रहा है। पुराने दिनों की तरह ही लोगों में इस समय भी रामायण का क्रेज वैसा ही है।

रामायण सीरियल के दोबारा शुरू होने के साथ ही इस फेमस टीवी सीरियल के सभी कलकार, खासतौर पर राम, सीता और लक्ष्‍मण का पात्र निभाने वाले कलाकार सुर्खियों में छाय हुए हैं। इन सभी में सबसे से ज्‍यादा दीपिका की चर्चा है। दीपिका भी अपने फैंस को रामायण से जुड़े अपने पुराने दिनों की यादें तस्‍वीरों के जरिए बता रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने बताई सेट से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें

अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर दीपिका चिखलिया ने रामायण के शूट के दौरान के कई वीडियो और तस्‍वीरें शेयर की हैं। वैसे रामायण से जुड़ी ही यादें दीपिका चिखलिया अपने फैंस से शेयर नहीं कर रही हैं बल्कि वह अपने बचपन और जवानी के दिनों की यादें और तस्‍वीरें भी इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर रही हैं। दीपिका ने ऐसी ही एक तस्‍वीर अपने बचपन की शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह बेहद छोटी नजर आ रही हैं। तस्‍वीर ब्‍लैक एंड व्‍हाइट है। इसमें उन्‍होंने सफेद रंग का सलवार सूट और दुपट्टा पहना है। इस तस्‍वीर में दीपिका के बाल बहुत छोटे नजर आ रहे हैं वहीं उन्‍होंने माथे पर एक बिंदी लगाई हुई है। इस तस्‍वीर के साथ दीपिका ने कैप्‍शन लिखा है, 'यह बच्‍चा मैं हूं। पता नहीं किस बात से अपसेट नजर आ रही हूं। मेरे पास अभी भी यह सारे पल हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: निर्भया की मां आशा देवी की भूमिका निभाना चाहती हैं रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया

rare pictures of dipika chikhlia

कुछ दिन पहले ही दीपिका ने अपने बचपन की एक और तस्‍वीर शेयर की थी। तस्‍वीर में वह किसी शादी में नजर आ रही हैं। उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा है, 'यह बहुत पुरानी तस्‍वीर है। इसमें मेरे मम्‍मी और पापा दोनों ही नजर आ रहे हैं। वह दोनों न्‍यूली वेड कपल को विश कर रहे हैं और मैं आपना फेवरेट काम कर रही हैं जो है कैमरे के आगे पोज देना।' यह तस्‍वीर भी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट है।सीता ही नहीं उनकी ये 3 बहनें भी थीं बेहद खास, जानिए उनसे जुड़ी ये बातें

दीपिका बचपन की तस्‍वीरों के साथ ही अपने जवानी के दिनों की तस्‍वीरें भी इंस्‍टाग्राम पर साझा कर रही हैं। उन्‍होंने कुछ समय पहले अपनी मां के साथ अपनी एक तस्‍वरी साझा की थी। इस तस्‍वीर में वह काफी यंग नजर आ रही हैं।अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्‍मण

तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा है, 'यह बहुत पुरानी तस्‍वीर है। मैं और मेरी मां इस तस्‍वीर में हैं। मुझे लगता है कि आपको कोई भी काम कल पर नहीं छोड़ना चाहिए। जो करना है आज ही कर लो। आपको खूब मेहनत और पार्टी करनी चाहिए और बहुत सारी मेमोरीज बनानी चाहिए।'सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

इस तस्‍वीर में दीपिका अपने पिता के साथ हैं। इस तस्‍वीर में दीपिका बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं। तस्‍वीर के साथ दीपिका ने कैप्‍शन लिखा है, 'आपका बहुत धन्‍यवाद डैड। आज मैं जो हूं आपकी वजह से हूं। आपने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। मैं अभी भी आपकी मौजूदगी को महसूस कर सकती हूं।' यह तस्‍वीर दीपिका ने फदर्स डे पर पोस्‍ट की थी।

इन तस्‍वीरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका अपने बचपन और जवानी के दिनों में कितनी प्‍यारी नजर आती थीं। हालाकि, दीपिका आज भी बहुत सुंदर नजर आती हैं और उन्‍होंने खुद उम्र के हिसाब से काफी अच्‍छी तरह से मेंटेन किया हुआ है।रामायण के कुछ सीन काटे जाने पर दर्शक हुए नाराज, चैनल ने बताई सच्चाई

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP