जब से दूरदर्शन पर रामायण टीवी सीरियल को रिटेलीकास्ट किया जा रहा है तब से इस टीवी सीरियल में सीता की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया लाइम लाइट में छाई हुई हैं। लोग उनसे रामायण के दिनों की बात तो जानना चाहते ही हैं मगर साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि दीपिका चिखलिया को टीवी स्क्रीन पर दोबारा कब देखा जाएगा।
लोगों की इस जिज्ञासा को शांत करते हुए दीपिका ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इस बात को रिवील किया है कि वह बॉलीवुड में दूसरी इनिंग खेलने के लिए तैयार हैं। हां, अगर उन्हें अच्छे किरदार दिए जाएंगे तो वह एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने बताई सेट से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें
View this post on Instagram
गौरतलब है, दीपिका को रामायण में सीता माता की भूमिका में देखा गया था और उसके बाद से दीपिका कहीं भी नजर नहीं आईं हालाकि दीपिका रामायण टीवी सीरियल के खत्म होने के बाद कभी भी खाली नहीं बैठीं और अलग-अलग भाषाओं कि फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाती रहीं। वर्ष 2019 में आई फिल्म बाला में भी दीपिका को बेहद छोटे से रोल में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने सुशीला मिश्रा जो की परी यानी यामी गौतम की मां होती हैं, कि भूमिका निभाई थी। वैसे दीपिका दो बेटियों की मां हैं और वह बहुत अच्छे से एक दूसरी मां की तकलीफ और दर्द को समझती हैं। शायद यही वजह है कि वह बॉलीवुड में वापसी तो करना चाहती हैं मगर उन्हें एक मीनिंगफुल किरदार की तलाश है। दीपिका ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह वर्ष 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया केस पर यदि कोई फिल्म बनी तो वह उसमें आशा देवी जो कि निर्भया की मां थी, उनकी भूमिका निभाना चाहेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: सीता ही नहीं उनकी ये 3 बहनें भी थीं बेहद खास, जानिए उनसे जुड़ी ये बातें
View this post on Instagram
दीपिका ने कहा, 'मैंने फिल्म बाला से बॉलीवुड में एक बाद फिर से कदम तो रख दिया है मगर, अब इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए मैं एक मीनिंगफुल किरदार की तलाश में हूं। अब मेरी बेटियां भी बड़ी हो गई हैं तो मेरे पास वक्त भी है कि मैं दोबारा अपने करियर पर ध्यान दे सकूं। लेकिन मुझे एक मजबूत रोल की तलाश है। मुझे ऐसी फिल्म करने का मन है जिसमे वर्तमान के मुद्दों को उठाया गया हो। जो फिल्म कोई मेसेज देती हो।'सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए
दीपिका ने आगे बताया, 'निर्भया केस ने मुझे हमेशा ही परेशान किया है। मैं जब भी निर्भया की मां आशा देवी को देखती हूं तो उनका दर्द महसूस कर पाती हूं। निर्भया के साथ जो हादसा हुआ वह सदियों तक लोंगे जहन में रहेगा। निर्भया को न्याया दिलाने की लड़ाई 7 साल चली और आशा देवी ने कभी भी इस लड़ाई में घुटने नहीं टेके। मैं आशा देवी जैसी स्ट्रॉन्ग महिला का किरदार निभाना चाहूंगी। '
दीपिका ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह जल्द ही सरोजिनी नायडू के किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने बताया, 'मैं सरोजनी नायडू के बारे में रिसर्च कर रही हूं। लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई है। आप जल्द ही मुझे सरोजनी नायडू के किरदार में देख पाएंगे।'अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण
तो तैयार हो जाइए आप रामायण की 'सीता' यादी दीपिका को जल्दी ही अलग-अलग भूमिकाओं में दोबारा से सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों