रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने बताई सेट से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें

रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया किया रामायण के सेट से जुड़ी कई बातों का खुलासा। आप भी जानें। 

ramanand sagar ramayan all episodes

टीवी सीरियल 'रामायण' को आजकल दूरदर्शन पर री-टेलीकास्‍ट किया जा रहा है। इस टीवी सीरियल को देखने के लिए दर्शकों का दीवानापन देखने के ही काबिल है। मगर, इससे भी ज्‍यादा क्रेज रामायण को देखने का 80 के दशक में हुआ करता था। उस दौराना बताया जाता है कि जब 'रामायण' शुरू होती थी पुरे शहर में सन्‍नाटा पसर जाता था। लोग अपने-अपने घरों पर टीवी के सामने आंखें गड़ाए बैठ जाते थे। इतना ही नहीं राम, सीता और लक्ष्‍मण की भूमिका में मौजूद कलाकारों ने दर्शकों को इस कदर प्रभावित किया था लोग उन्‍हें असल में भगवान ही समझने लगे थे।

रामायण टीवी सीरियल में सीता माता का किरदार निभाने वाली टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका चिखलिया ने जब से इस टीवी सीरियल को रिटेलिकास्‍ट किया जा रहा तब से कई बार मीडिया इंटरव्‍यूज में रामायण की शूटिंग के दौरान की रोच बातों को शेयर किया है। चलिए दीपिका की बताई कुछ बाते हम आपको बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्‍मण

कैसे हुआ था दीपिका का सलैक्‍शन

सीता के रोल के लिए दीपिका चिखलिया का सलैक्‍शन कैसे हुआ था इस बारे में उन्‍होंने बताया, ' उन दिनों विक्रम बेताल की शूटिंग सागरी जी के घर पर ही होती थी। मैं भी उस शो में थी। मुझे महारानी का रोल दिया गया था। पूरे दिन मैं महारानी के ही गेटअप में घूमती रहती थी। एक दिन मैंने देखा कि सागर जी के घर पर बहुत सारे बच्‍चे आए हुए है। मुझे लगा कि कहीं भाभी जी ने घर पर ट्यूशन क्‍लासेज देना तो शुरू नहीं कर दिया। मगर बाद में किसी ने बताया कि वह बच्‍चे रामायण टीवी सीरिय के लव-कुश के रोल के लिए ऑडिशन देने आए थे। तब मैंने पूछा क्‍या राम और सीता का ऑडिशन हो चुका है। तो पता चला कि सीता का रोल अभी किसी को नहीं मिला है। तब मैंने सागर जी से कहा कि मैं सीता का रोल प्‍ले करना चाहती हूं। इसके बाद मेरे ऑडिशन पर ऑडिशन लिए गए। थक कर मैने कहा कि सीता का रोल देना है तो देदो वरना और ऑडिशन न लो। इसके बाद सागर जी ने मुझे सीता के रोल के लिए डन किया।'सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

इसे जरूर पढ़ें: रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' से जुड़ी ये 10 रोचक बातें आप भी जानें

लोग समझने लगे थे सीता माता

दीपिका बताती हैं, 'रामयण की शूटिंग उमरगांव में होती थी। यह मंबई से 16 किलोमीटर दूर है। तब हमारे पास मोबाइल फोन भी नहीं होते थे। शूटिंग के लिए हमें वहीं उमरगांव में ही रुकवाया गया था। घरवालों बात करने के लिए भी हमें पोस्‍टऑफिस जाना होता था। जब शो शुरू हुआ तो लगभग 3 महीने तक तो हमें पता ही नहीं था कि लोगों का इस शो को लेकर क्‍या रिएक्‍शन था। मगर, फिर हमें लोगों के इनवाइट आने लगे। जब हम बाहर निकले तो पता चला कि दर्शक तो हमें असल में भगवान ही समझने लगे हैं। हाथ तो कोई मिलता ही नहीं था। सभी या तो हाथ जोड़ते थे या पैरों पर गिर जाते थे।

मुझे तब ज्‍यादा आश्‍चर्य हुआ जब मेरी उम्र से दोगुने मेरे माता-पिता की उम्र के लोग भी मुझे सीता माता समझ मेरे पैर छूने लगे। तब मैंने सोचा कि अब कहीं जाना हो तो साड़ी ही पहननी चाहिए क्‍योंकि लोगों की नजर में हमारी इमेज अब कुछ और है।' नरेंद्र मोदी के साथ बैठीं सीता, मस्ती करते राम-लक्ष्मण और स्टाइलिश रावण, रामायण स्टारकास्ट की Unseen Pics

View this post on Instagram

No filter , #nostalgic #down the #memory lane #ramayana #tv#serial...i look sooo diffrent 😊# studio#actor#actorslife

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) onNov 15, 2019 at 5:42am PST

सेट पर थी एकमात्र महिला

वैसे तो रामायण में बहुत सारे महिला किरदार हैं। मगर, सबसे ज्‍यादा शूट दीपिका के ही तो थे क्‍योंकि वह सीता थीं। ऐसे में अधिकतर सेट में वह ही एक अकेली महिला होती थीं। दीपिका बताती हैं, ' मैं ज्‍यादातर दारा सिंह से ही बात करती थी। अकेले होने के कारण मेरा ज्‍यादा वक्‍त सागर फैमिली के साथ बीतता था।'

old ramayan tv serial sita

सुग्रीव की डइट सुन हैरान रह गई थीं दीपिका

रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले एक्‍टर श्‍याम सुंदर कालानी को 29 मार्च 2020 को ही निधन हुआ है। उन्‍हें याद करते हुए दीपिका बताते हैं, 'वह अपने डायलॉग्‍स खुद नहीं बोलते थे। उनके डायलॉग्‍स बाद में डब किए जाते थे। उनकी डाइट सुन में हैरान रह गई थी। वह अंडे और दूध मांगते थे। वह भी बहुत-बहुत। मगर, रामायण के सेट पर अंडे खाने की इजाजत नहीं थी। उनकी भाषा भी अलग थी इसलिए उनसे बहुत कम बात होती थी।'

इतने पुराने और पॉपुलर टीवी सीरियल के सेट से जुड़ी इन बातों को जानकार उम्‍मीद है कि आपको बहुत अच्‍छा लगा होगा।दूरदर्शन, रामायण और महाभारत पर बन रहे हैं फनी मीम्‍स, आप ही बताएं कौन सा है ज्‍यादा फनी

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP