'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' फेम रतन राजपूत मुंबई में एक एक्टर के तौर पर जैसी जिंदगी जीती हैं, उससे बहुत अलग अनुभव वह लॉकडाउन में एक्सपीरियंस कर रही हैं। जिस समय लॉकडाउन की घोषणा हुई उस समय रतन राजपूत एक गांव में थीं और तब से वह यहीं फंसी हुईं हैं। गांव का इलाका होने की वजह से वहां बहुत सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन रतन के पास फिलहाल इन हालात में एडजस्ट करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। रतन राजपूत ने HerZindagi से एक्सक्लूसिव बातचीत की और लॉकडाउन के दौरान अपनी स्किन केयर, फिटनेस और लाइफ स्ट्रगल के बारे में बताया-
View this post on Instagram
रतन राजपूत को लॉकडाउन के चलते गांव की जीवनशैली को अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रतन बताती हैं, 'छत पर जाना और कई बार सीढ़ियों से ऊपर-नीचे आते-जाते हुए अच्छी खासी मेहनत हो जाती है। यहां वर्कआउट पॉसिबल नहीं है, लेकिन रोजमर्रा के कामों में ही मैं खूब पसीना बहा रही हूं। मैं यहां योग कर रही हूं, सूर्य नमस्कार कर रही हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: HerZindagi Exclusive: टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत से लीजिए इंस्पिरेशन, जिन्होंने सपने पूरे करने के लिए किया लंबा संघर्ष
रतन आगे बताती हैं, 'बॉडी को फिट रखने के लिए मैं इस समय में ज्यादा कुछ नहीं कर रही हूं, लेकिन मैं यहां दिमागी तौर पर संतुलित रह सकूं, इसी पर फिलहाल मेरा पूरा फोकस जरूर है।'
इसे जरूर पढ़ें: 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली किस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूट कर रोईं थीं, जानिए
रतन राजपूत के पास फिलहाल स्किन केयर के वे सभी प्रॉडक्ट्स खत्म हो चुके हैं, जिन्हें वह शूटिंग के दौरान साथ लाई थीं। इसीलिए वह देसी तरीके से ही अपनी स्किन केयर पर ध्यान दे रही हैं। रतन बताती हैं, 'आमतौर पर ट्रैवल करते हुए या तो हम एक महीने का सामान लेकर चलते हैं या सबसे कम समय के लिए चल जाने वाला पैकेज, लेकिन फिलहाल मेरे सभी स्किन केयर प्रॉडक्ट्स खत्म हो चुके हैं। इसीलिए मैं जो अपनी डाइट में लेती हूं, वही मैं अपनी स्किन पर भी अप्लाई कर रही हूं। मैं रात को त्वचा को मुलायम रखने के लिए घी लगा लेती हूं। स्किन से डेड सेल्स हटाने के लिए मैं चावल का आटा लगा लेती हूं। एक दिन मैंने ओट्स पकाया, उसे खाने से पहले मैंने फेस पर अप्लाई कर लिया। अभी मेरी दीदी ने बताया कि त्वचा को सॉफ्ट रखने के लिए रोज वॉटर और गिलिसरीन लगाना अच्छा रहेगा। वो भी मैं यूज कर रही हूं।'
रतन राजपूत ने लॉकडाउन के अपने अनुभवों पर चर्चा करते हुए कहा, 'लॉकडाउन की वजह से मैं काफी ज्यादा मुश्किल स्थितियों में हूं। इस वक्त में मैं हेल्थ सही रखने पर पूरा ध्यान दे रही हूं। पानी बहुत पी रही हूं, अदरक और अजवायन डालकर पानी पी रही हूं। हल्दी वाला पानी पी रही हूं। काढ़ा का भी सेवन कर रही हूं। खाने-पीने की बात करें तो हम सात्विक भोजन ले रहे हैं। हम अक्सर खिचड़ी खाते हैं। हम दाल इतनी ज्यादा खा रहे हैं कि मुझे दाल से नफरत सी हो गई है, अपने घर मुंबई जाऊंगी तो मैं सिर्फ हरी सब्जियां और फ्रूट्स ही खाऊंगी।'
View this post on Instagram
रतन ने अपने खानपान के बारे में बताया, 'यहां मैं दाल की सभी रेसिपी ट्राई कर चुकी हूं। खिचड़ी के अलावा दाल-रोटी, दाल-चावल, दाल की दुल्हन ये सभी कुछ पकाकर खा चुकी हूं। मैं जब स्ट्रगल पीरियड में मुंबई गई थी, तो उस दौरान मैंने वड़ा पाव बहुत खाया था, आजतक मुझे वड़ा पाव देखकर घबराहट सी होती है, क्योंकि मैंने ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर हर वक्त सिर्फ वड़ा पाव खाया था। कुछ उसी एक्सपीरियंस की तरह मैं अब दाल नहीं खाना चाहती। हालांकि ये भी सच है कि दाल-चावल और खिचड़ी के सहारे ही जिंदगी कट रही है। इस समय में गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, अब मुश्किल ये हो रही है कि फैन कैसे मैनेज किया जाए। यहां मच्छरों से बचने के लिए कछुआ छाप टाइप का रेपलेंट इस्तेमाल करते हैं और उसी से खुद को सुरक्षित रख रहे हैं। इसके अलावा हम उपले पर नीम की पत्तियां जलाकर मच्छर भगाते हैं। हम यहां पर सारे देसी उपाय कर रहे हैं।'
रतन राजपूत फिलहाल यही दुआ कर रही हैं कि स्थितियां जल्द से जल्द सामान्य हों और लॉकडाउन खत्म होने की घोषणा हो, ताकि वह मुंबई वापस लौट सकें।
Image Courtesy: Instagram(@therealratanrajput)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।