herzindagi
draupadi roopa ganguly main

'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली किस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूट कर रोईं थीं, जानिए

रूपा गांगुली को महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई। शो में किस सीन की शूटिंग के दौरान बुरी तरह रोईं थीं रूपा, जानिए
Editorial
Updated:- 2020-04-18, 17:06 IST

आज से लगभग तीन दशक पहले दूरदर्शन पर महाभारत दिखाया जाता था। बी आर चोपड़ा के इस ग्रैंड शो को देखने के लिए देशभर के लोग अपने टीवी खोलकर बैठ जाते थे। जिन लोगों के घर टीवी नहीं थे, वे अपने पड़ोसियों के यहां मजमा लगा लेते थे। इस शो में श्रीकृष्ण, पांडव और कौरवों के अलावा द्रौपदी का किरदार भी काफी फेमस हुआ था। इस किरदार को निभाया था चर्चित टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने। रूपा गांगुली बंगाली सिनेमा की दिग्गज कलाकार रही हैं। अपनी वर्सेटेलिटी की वजह से रूपा गांगुली की तुलना शबाना आजमी जैसी हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्री से की जाती है। रूपा गांगुली ने मृणाल सेन, अपर्णा सेन, गौतम घोष, ऋतुपर्णो घोष जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। 

द्रौपदी के किरदार से चर्चित हुईं रूपा गांगुली

 

 

 

View this post on Instagram

Draupdi (द्रौपदी) OTHER NAMES(अन्य नाम) : paanchali (पांचाली), yagyasaini (याज्ञसैनि), Krishna (कृष्णा) @sagar.world @parikh.phalguni @poojabsharma #brchopra #brchoprasmahabharat #mahabharatset #mahabharatcharacters #mahabharat #draupadi #starplusmahabharat #starplus #ramanandsagar #ramanandsagarramayana #ramayana #ramanandsagarshrikrishna #shrikrishna #roopaganguly #phalguniparikh #poojasharma

A post shared by DIVINE WORLD (@divine_world008) onJul 5, 2019 at 9:41am PDT

 

रूपा का जन्म 25 नवंबर 1966 को कोलकाता के कल्याणी इलाके में हुआ था। उन्होंने जोगमाया देवी कॉलेज से अपनी ग्रैजुएशन पूरी की थी। इसके बाद बंगाली सीरियल 'मुक्तबंध' से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे थे। 1986 में उन्होंने दूरदर्शन के टीवी सीरियल 'गणदेवता' से हिन्दी टीवी शोज में काम करने की शुरुआत की।

इसे जरूर पढ़ें: सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

बंगाली फिल्मों में इस तरह हुई एंट्री

roopa ganguly actress facts parliamentarian

बंगाली फिल्म 'प्रतीक' के जरिए उन्होंने बंगाली सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह चिरंजीत के साथ नजर आईं थीं। लेकिन शो 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाकर उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी मिली। इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया था। रूपा ने मीडिया को दिए इंटरव्यूज में कहा है कि उनका एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था। सब अपने आप अचानक होता चला गया। हालांकि, द्रौपदी के किरदार के लिए रूपा गांगुली ने काफी ज्यादा मेहनत की थी।

इसे जरूर पढ़ें: 'महाभारत' में कुंती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नाजनीन के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलों का किया सामना

roopa ganguly actress facts

रूपा की शादी 1992 में पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से हुई थी। लेकिन उनकी शादी-शुदा जिंदगी में काफी परेशानियां आईं। शादी के 14 साल बाद रूपा और उनके पति साल 2007 में एक-दूसरे से अलग रहने लगे। इसके बाद जनवरी 2009 में रूपा ने अपने पति से तलाक ले लिया। अपने रिलेशन को लेकर रूपा ने मीडिया इंटरव्यू में बताया था, 'मैं रोज-रोज के झगड़ों से परेशान हो गई थी। इसकी वजह से मैंने तीन बार सुसाइड करने की कोशिश भी की थी।'

 

दिब्येंदु के साथ रिलेशनशिप में रहीं रूपा गांगुली

roopa ganguly actress facts with nitish bhardwaj

पति से अलग होने के बाद रूपा की जिंदगी में दिब्येंदु आए, जो उनसे 13 साल छोटे थे। दिब्येंदु ने उन्हें फिर से एक्टिंग के लिए इंस्पायर किया। इसके बाद वह उनके साथ मुंबई रहने लगीं। दिब्येंदु को लेकर रूपा ने कहा था, 'उनकी वजह से ही मैं कोलकाता से वापस मुंबई आई। उन्होंने मुझे दोबारा काम करने के लिए इंस्पायर किया।' गौरतलब है कि महाभारत में द्रौपदी का किरदार उन्होंने इसी दौरान निभाया था, जिसकी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं।

 

महाभारत के चीर हरण सीन की शूटिंग के दौरान फूट-फूट कर रोईं थीं रूपा गांगुली

roopa ganguly renowned bengali actress facts

महाभारत में द्रौपदी के किरदार को रूपा गांगुली ने पूरी तरह से जीवंत कर दिया था। इस शो में 'चीर हरण' के सीन को शूट करते हुए रूपा गांगुली काफी ज्यादा भावुक हो गई थीं। सीन की शूटिंग पूरी होने के बाद रूपा गांगुली फूट-फूट कर रोई थीं। डायरेक्टर के काफी समझाने-बुझाने के बाद कहीं जाकर वह चुप हुईं थीं। एक्टिंग में लंबी पारी के बाद रूपा गांगुली ने राजनीति का रुख किया। साल 2015 में वह बीजेपी में शामिल हुईं। इसके बाद वह संसद के उच्च सदन राज्यसभा में सांसद के तौर पर भी रहीं। 

Image Courtesy: facebook, Instagram(@zee_hindustan, @asomiya.pratidin, @memories_of_bollywood, @anuj4_12, twitter(@allmaiti)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।