महाभारत का दोबारा टेलीकास्ट शुरू होने के बाद टीवी के कई पॉपुलर एक्टर्स एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस शो में भीष्म पितामह, दुर्योधन, अर्जुन, द्रौपदी और श्रीकृष्ण के किरदारों के साथ कुंती का किरदार भी काफी चर्चित हुआ था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस शो में कुंती का किरदार निभाने वाली नाजनीन 70 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रही हैं। नाजनीन ने 'सा-रे-गा-मा-पा' से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। 1972 में आई उनकी इस फिल्म को सत्येन बोस ने निर्देशित किया था। नाजनीन को बहुत कम फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला। अक्सर फिल्मों में वह एक्टर और एक्ट्रेस की बहन के किरदार निभाती नजर आती थीं, जिससे नाजनीन काफी अपसेट रहती थीं। नाजनीन की ख्वाहिश एक्ट्रेस बनने की नहीं, बल्कि एयर होस्टेस बनने की थी। लेकिन उनकी मां को लगता था कि फ्लाइट में दिन-रात सफर करना उनके लिए सुरक्षित नहीं है। इसीलिए जब नाजनीन को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने इसी में अपना करियर बनाने की सोची।
22 फिल्मों में किया काम
नाजनीन बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं कर सकीं। उन्होंने 22 फिल्में में काम करने का मौका मिला। 'चलते-चलते' नाजनीन की हिट फिल्मों में से एक है। इसके अलावा उन्होंने 'पंडित और पठान', 'हैवान' और 'कोरा कागज' जैसी फिल्मों में भी काम किया।
इसे जरूर पढ़ें:'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता तिवारी के बारे में जानें ये अनसुनी बातें
जया बच्चन से मिलते-जुलते थे लुक्स
नाजनीन के साथ काम कर चुके बहुत से डायरेक्टर्स का मानना था कि नाजनीन का लुक जया बच्चन जैसा था। इसी के मद्देनजर उन्होंने कुछ फिल्मों में जया की बहन का किरदार भी निभाया। लेकिन 'कोरा कागज' फिल्म में काम करने के बाद उन्हें सिर्फ बहन के रोल के ऑफर ही मिले। चूंकि नाजनीन लीड रोल में नजर आना चाहती थीं, इसीलिए उन्होंने बहुत से ऑफर्स को खारिज कर दिया।
इसे जरूर पढ़ें:टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर के बारे में कितना जानती हैं आप? ये क्विज खेलें और जानें
चलते-चलते फिल्म हुई थी हिट
नाजनीन फिल्म 'चलते चलते' में अपने एक बिकिनी सीन के लिए काफी चर्चित हुई थीं। बताया जाता है कि नाजनीन जाहिर करना चाहती थीं कि वह सिर्फ बहन के किरदार निभाने के लिए नहीं बनी हैं। एक समय के बाद नाजनीन को फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया।
महाभारत में कुंती के किरदार से चर्चित हुईं नाजनीन
1988 में जब बी आर चोपड़ा का 'महाभारत' दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ तो इसमें नाजनीन 'कुंती' के किरदार में नजर आईं। अपने इस किरदार को लेकर वह काफी चर्चित रहीं। इस शो में उन्होंने अपने किरदार को पूरी तरह से जीवंत कर दिया था।
चाहें शो में पांडु की पत्नी और महारानी के तौर पर नजर आने की बात हो या फिर पांडु पुत्रों की मां के किरदार में, नाजनीन हर जगह काफी इंप्रेसिव दिखीं थीं और दूरदर्शन पर महाभारत के दोबारा टेलीकास्ट होने पर उनके इसी किरदार का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों