'अंगूरी भाभी' क्‍यों लगाती हैं सिर्फ कोलकाता का सिंदूर? जानें क्‍यों है ये इतना हेल्‍दी

क्‍या आप जानती हैं कि आपकी भाभी जी यानि शुभांगी अत्रे कौन सा सिंदूर लगाती है? अगर नहीं तो आइए अंगूरी भाभी क्‍यों लगाती हैं कोलकाता का सिंदूर। 

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-17, 19:53 IST
Shubhangi Atre  in hindi mainx

लड्डू के भैया के नाम का सिंदूर लगाने वाली भाभी जी को तो आप जानते ही हैं। उनके सिंदूर लगाने का स्‍टाइल बेहद ही पॉपुलर है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आपकी भाभी जी यानि शुभांगी अत्रे कौन सा सिंदूर लगाती है? उनके लिए खासतौर पर कोलकाता से सिंदूर मंगवाया जाता है और यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि यह उन्‍होंने हमें बताई।
शुभांगी अत्रे का कहना है कि ''मैं स्‍पेशली कोलकाता से सिंदूर मंगवाती हूं और उसे ही अपनी मांग में भरती हूं।''
Hindu religion में सिंदूर का खास महत्व है। यह किसी भी सुहागन के 16 श्रृंगार में से एक हैं। एक शादीशुदा महिला को सिंदूर के बिना अधूरा माना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि married woman अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं? यह सिर्फ ब्‍यूटी बढ़ाने के लिए ही नहीं लगाया जाता और ना ही यह सिर्फ शादीशुदा होने का लक्षण है बल्कि इसे लगाने के पीछे कुछ scientific reason भी हैं।

Read more: क्यों भारतीय महिलाएं लगाती हैं सिंदूर? जान लेंगी कारण तो आप भी शुरू कर देंगी इसे लगाना

Hindu religion में जब भी किसी लड़की की शादी होती हैं तो उसके लिए सिंदूर लगाना जरूरी होता है। माना जाता है कि शादीशुदा महिला का सिंदूर लगाना उसके पति की लंबी उम्र की कामना का प्रतीक होता है। लेकिन अगर वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो एक औरत जब सिंदूर लगाती है तो वह सिंदूर उसके मन को शांत रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं सिंदूर से उसकी सेहत भी अच्छी बना रहती है।

Shubhangi Atre  in hindi x
Image Courtesy : Baltana.com

नॉर्मल सिंदूर के नुकसान

फैशन के दौर में विवाहित महिलाएं मांग में सिंदूर लगाती तो हैं लेकिन केमिकल वाला सिंदूर लगाती हैं। सिंदूर को लाल रंग देने के लिए डाई और दूसरे सिन्थेटिक तत्व मिलाये जाते हैं और लाल कच्चा सीसा (crude red lead) पाउडर के रूप में होता है। जिससे स्कैल्प और चेहरे की स्किन पर रैशेज़, खुजली, बालों का झड़ना आदि समस्याएं तो होती ही हैं साथ ही mercury sulphite से स्किन कैंसर और rhodamine B dye से hereditary disorders हो सकता है। सिंदूर से खुजली और डैंड्रफ की प्रॉब्‍लम हो सकती है। इसके अलावा अगर गलती से सांस के जरिये मुंह में चला जाएं, तो ब्रेन, किडनी, आंखों और reproductive system को नुकसान हो सकता है।

कोलकाता के सिंदूर के फायदे

  • सिंदूर हल्दी, चूना और mercury से बना होता है। Mercury बॉडी के temperature को कंट्रोल रखता है, स्‍ट्रेस कम करता है और ब्रेन शांत रखता है।
  • सिंदूर लगाने से ब्‍लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है। इसके साथ ही यह महिलाओं में सेक्स की इच्छा बढ़ाने में भी मदद करता है। सिंदूर के माध्यम से महिलाओं की pituitary glands स्टेबल रहती हैं।
  • सिंदूर का लाल रंग ब्‍लड और आग का प्रतीक होता है और यह सिर के बीचों-बीच मांग में लगाया जाता है जहां बॉडी की मेन नसें मौजूद होती हैं। इससे बॉडी के चक्र एक्टिव हो जाते हैं जिससे बॉडी में पॉजिटिविटी आती है।

तो देर किस बात की, सिंदूर का भरपूर लाभ उठाने के लिए क्‍यों नहीं आप भी आज से ही सिंदूर लगाना शुरु कर देती।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP