हेल्दी रहने के लिए, सुबह-शाम हल्की exercise या walking।
पेट साफ रखना है तो lemon water या तांबे के बर्तन में रखा बासी पानी।
और
दिनभर energy से भरपूर रहने के लिए breakfast में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन देने की सलाह दी जाती है।
जी हां अगर हम रोजाना हेल्दी lifestyle अपनाते हैं तो हमारी जिंदगी का हर दिन खूबसूरत बन जाएगा और हर कोई लंबी और healthy लाइफ जी पाएगा। लेकिन हममें से कितने लोग ऐसा कर पाते हैं। आजकल जिसे देखो बस भाग रहा है, ऐसे में वह अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करने लगता है। खासतौर पर लेडीज तो घर और office के कामों में इतना उलझी रहते हैं, कि खुद का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख पाती है। ऐसे में खुद के साथ ज्यादती करती हैं और body में दिखने वाले कुछ संकेतों को नजरअंदाज करके बीमार पड़ जाती हैं। लेकिन अगर आपको बीमारी से बचना है तो अपनी health पर ध्यान देना जरूरी है।
Healthy life के लिए अपनाएं ये 5 secret
अगर अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाकर जीने के सीक्रेट जान जाएंगें तो जिंदगी और भी खूबसूरत हो जाएगी।