एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा के खुदकुशी के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अनीशिया ने अपनी मौत से कुछ मिनट पहले अपने एक दोस्त को मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह आत्महत्या करने जा रही है क्योंकि उसके पति मयंक सिंघवी ने उसे इसके लिए मजबूर कर दिया है। इससे एक घंटे पहले अनीशिया ने अपने इसी दोस्त को मैसेज किया था, जिसमें उसने लिखा था, 'मयंक ने मुझे कमरे में बंद कर दिया है। मुझे पुलिस को कॉल करना है। क्या तुम यहां आ सकते हो?'
अनीशिया के मैसेजेज से यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि अनीशिया का पति मयंक सिंघवी उसे टॉर्चर कर रहा था। अनीशिया के भाई ने भी मयंक और उसके परिवार पर अपनी बहन को टॉर्चर करने की बात कही है। मयंक के बारे में हर दिन हो रहे नए खुलासे के मद्देनजर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Read more : एयरहॉस्टेड अनीशिया से शादी से पहले पति ने छुपाया था राज, तनाव से मैरिड लाइफ हो गई थी बोझिल
गौरतलब है कि अनीशिया की तरफ से एडवोकेट इशकरण सिंह भंडारी ने अदालत से सिंघवी के माता-पिता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मयंक के माता-पिता ने पीड़िता को बहुत ज्यादा परेशान किया, लेकिन उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं पुलिस ने अदालत से कहा है कि वह मामले की तफ्तीश से जुड़े जरूरी कदम उठा रही है। अनीशिया के परिवार ने आरोप लगाया है कि सिंघवी उनकी बेटी को मारता पीटता था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।