अनीशिया ने खुदकुशी से पहले दोस्त को मैसेज किया था, 'मयंक ने मुझे खुदकुशी के लिए किया मजबूर'

अनीशिया बत्रा ने अपनी खुदकुशी से ऐन पहले अपने दोस्त को मैसेज में लिखा कि उसके पति ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया है। 

 
anishia batra suicide update main

एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा के खुदकुशी के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अनीशिया ने अपनी मौत से कुछ मिनट पहले अपने एक दोस्त को मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह आत्महत्या करने जा रही है क्योंकि उसके पति मयंक सिंघवी ने उसे इसके लिए मजबूर कर दिया है। इससे एक घंटे पहले अनीशिया ने अपने इसी दोस्त को मैसेज किया था, जिसमें उसने लिखा था, 'मयंक ने मुझे कमरे में बंद कर दिया है। मुझे पुलिस को कॉल करना है। क्या तुम यहां आ सकते हो?'

anishia batra suicide update inside

मयंक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

अनीशिया के मैसेजेज से यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि अनीशिया का पति मयंक सिंघवी उसे टॉर्चर कर रहा था। अनीशिया के भाई ने भी मयंक और उसके परिवार पर अपनी बहन को टॉर्चर करने की बात कही है। मयंक के बारे में हर दिन हो रहे नए खुलासे के मद्देनजर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

anishia batra suicide

मयंक ने अनीशिया से छिपाई थी तलाक की बात

गौरतलब है कि अनीशिया की तरफ से एडवोकेट इशकरण सिंह भंडारी ने अदालत से सिंघवी के माता-पिता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मयंक के माता-पिता ने पीड़िता को बहुत ज्यादा परेशान किया, लेकिन उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं पुलिस ने अदालत से कहा है कि वह मामले की तफ्तीश से जुड़े जरूरी कदम उठा रही है। अनीशिया के परिवार ने आरोप लगाया है कि सिंघवी उनकी बेटी को मारता पीटता था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP