मानसून के मौसम में उड़द दाल की खसखस कचौड़ी बड़े लोग क्या बच्चों को भी बहुत पसंद आती है। इसे आप चाय, चटनी या सॉस किसी भी चीज के साथ खा सकती है। इसको बनाने का तरीका भी सबसे आसन है। बच्चों के ब्रेकफ़ास्ट के लिए इसे बनाना सबसे अच्छा ऑप्शन है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अब तक आपने स्टफ्ड कचौरी खाई होगी लेकिन हुम आपको डिफरेंट तरह की कचौरी बता रहे है। जो कुछ ही मिनटों में झटपट तैयार हो जाती है और खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है।
सबसे पहले दाल को अच्छी तरह से धोकर 6 से 7 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। फिर उसका पानी निकाल कर उसे मिक्सी में पीस ले।
अब एक बर्तन में आटा छान लें, उसमें एक चम्मच तेल और आधा छोटा चम्मच नमक डालकर दोनों हाथों से मसल लें इस तरह तेल और नमक अच्छी तरह आटे में मिक्स हो जाएंगे।
इसके बाद आटे में तेल डाल कर और छान कर रख दे।
तय समय के बाद दाल का पानी निकालकर दाल को एक छलनी में रख दें।
मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
तेल के गरम होते ही हरी मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर 20 सेकंड तक भूनें।
अब हींग और दाल डालकर कड़छी से चलाते हुए तब तक भूनें जब तक ये ब्राउन न हो जाएं। फिर दाल में धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर 5 से 6 मिनट तक भूनें और आंच बंद कर दें।
जब दाल का मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसे गेंहू के आटे में मिक्स करके गूंध लें।
आटा गूंधते समय इसमे कटा हरा धनिया और सौंफ को भी मिला ले।
इसके बाद मिक्स आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पूरी की तरह बेल लें।
इसी तरह से सारी कचौड़ियां तैयार कर लें।
अब तेज आंच में एक बार तेल को गरम कर ले फिर मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करें।
तेल के गरम होते ही एक-एक करके सारी कचौड़ियां दोनो तरफ से सुनहरी होने तक तल लें।
तैयार है उड़द दाल की कचौड़ी को धनियां और पुदीना की चटनी, प्लेन दही, बूंदी का रायता या आलू की सब्जी के साथ गर्मागर्म परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।