एक्ट्रेस चाहत खन्ना अपनी रिलेशनशिप को लेकर पिछले दिनों अचानक सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी और मीका सिंह की साथ में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। चाहत खन्ना और मीका सिंह, दोनों ने ही #quarantinelove के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें इनकी जोड़ी खूब जम रही थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इस बारे में मीका सिंह और चाहत खन्ना, दोनों की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं था। बहुत से लोगों ने इनकी जोड़ी को पसंद किया तो वहीं बहुत से लोगों ने चाहत खन्ना को मीका सिंह के साथ डेट करने के लिए सावधान भी किया था।
View this post on Instagram
अगर आपने ये तस्वीरें नहीं देखी हैं तो आपको बता दें कि चाहत खन्ना ने मीका सिंह के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'चलो किसी के क्वांरटाइन बन जाएं, खुशी है कि लॉकडाउन में हमें एक-दूसरे का साथ मिला।' मीका सिंह ने भी इस हैशटैग के साथ कई पोस्ट शेयर कीं।
इसे जरूर पढ़ें: 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली किस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूट कर रोईं थीं, जानिए
अब चाहत खन्ना ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लोगों ने मेरा दिमाग खा लिया है। लोग कह रहे हैं कि मीका सिंह को डेट मत करना। हमारा दिल तोड़ दिया।' उन्होंने आगे कहा, 'सोशल मीडिया पर कई फैन्स के रिएक्शन्स भी आए, जिसमें वे कहते हैं कि मैं और मीका साथ में अच्छे लग रहे हैं, इन सभी को पढ़कर मैं अपने दोस्तों के साथ खूब हंस रही थीं।'
इसे जरूर पढ़ें: सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए
View this post on Instagram
Twinning with 🖤 @mikasingh #quarantinelove #love #chahattkhanna
चाहत खन्ना और मीका सिंह का 'क्वारंटाइन लव' सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है। चाहत ने इस बारे में बताया, 'यह गाना मीका के घर पर ही शूट किया गया है। हम दोनों पड़ोसी हैं। हम दोनों ने मिलकर फोन पर इसे शूट किया है।' चाहत खन्ना ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि लोगों को नहीं मालूम था कि मैं गाने को प्रमोट कर रही थी। लोग सोच रहे हैं कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ प्रमोशन है।
चाहत ने ये भी बताया कि कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि वह मीका के साथ रिलेशनशिप में हैं। चाहत ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि लोगों को मीका सिंह से क्या परेशानी है। वह काफी अच्छे हैं। हम दोनों ने शूटिंग के दौरान काफी मस्ती भी की। हम दोनों ने दो दिन तक गाने की शूटिंग की।'
View this post on Instagram
चाहत खन्ना पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं और सिंगल मदर हैं। साल 2013 में फरहान मिर्जा के साथ उनकी शादी हुई थी, लेकिन उनकी रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स आईं और साल 2018 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। चाहत की दो बेटियां हैं जोहर मिर्जा और अमायरा मिर्जा। चाहत को शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुबूल है' जैसे चर्चित टीवी शोज में देखा गया था।
Image Courtesy: Instagram(@chahattkhanna, @mikasingh)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।