मीका सिंह के 'क्वारंटाइन लव' की तस्वीर वायरल होने के बाद चाहत खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, जानिए उन्होंने क्या कहा

'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम चाहत खन्ना ने 'क्वारंटाइन लव' की तस्वीरें वायरल होने के बाद मीका सिंह के साथ रिलेशनशिप पर क्या कहा है, आप भी जानिए।

chahat khanna opens up on relationship with mika singh main

एक्ट्रेस चाहत खन्ना अपनी रिलेशनशिप को लेकर पिछले दिनों अचानक सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी और मीका सिंह की साथ में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। चाहत खन्ना और मीका सिंह, दोनों ने ही #quarantinelove के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें इनकी जोड़ी खूब जम रही थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इस बारे में मीका सिंह और चाहत खन्ना, दोनों की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं था। बहुत से लोगों ने इनकी जोड़ी को पसंद किया तो वहीं बहुत से लोगों ने चाहत खन्ना को मीका सिंह के साथ डेट करने के लिए सावधान भी किया था।

मीका सिंह के साथ 'क्वारंटाइन लव' की तस्वीरें हो गई थीं वायरल

View this post on Instagram

Lets be someone’s quarantine, Glad we found each other in this lockdown #quarantinelove ❤️🌈 @mikasingh #learningmusic

A post shared by CK (@chahattkhanna) onApr 6, 2020 at 8:31am PDT

अगर आपने ये तस्वीरें नहीं देखी हैं तो आपको बता दें कि चाहत खन्ना ने मीका सिंह के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'चलो किसी के क्वांरटाइन बन जाएं, खुशी है कि लॉकडाउन में हमें एक-दूसरे का साथ मिला।' मीका सिंह ने भी इस हैशटैग के साथ कई पोस्ट शेयर कीं।

इसे जरूर पढ़ें: 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली किस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूट कर रोईं थीं, जानिए

अब चाहत खन्ना ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लोगों ने मेरा दिमाग खा लिया है। लोग कह रहे हैं कि मीका सिंह को डेट मत करना। हमारा दिल तोड़ दिया।' उन्होंने आगे कहा, 'सोशल मीडिया पर कई फैन्स के रिएक्शन्स भी आए, जिसमें वे कहते हैं कि मैं और मीका साथ में अच्छे लग रहे हैं, इन सभी को पढ़कर मैं अपने दोस्तों के साथ खूब हंस रही थीं।'

इसे जरूर पढ़ें: सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

जल्द ही रिलीज होगा 'क्वारंटाइन लव' सॉन्ग

View this post on Instagram

Twinning with 🖤 @mikasingh #quarantinelove #love #chahattkhanna

A post shared by CK (@chahattkhanna) onApr 10, 2020 at 8:33am PDT

चाहत खन्ना और मीका सिंह का 'क्वारंटाइन लव' सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है। चाहत ने इस बारे में बताया, 'यह गाना मीका के घर पर ही शूट किया गया है। हम दोनों पड़ोसी हैं। हम दोनों ने मिलकर फोन पर इसे शूट किया है।' चाहत खन्ना ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि लोगों को नहीं मालूम था कि मैं गाने को प्रमोट कर रही थी। लोग सोच रहे हैं कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ प्रमोशन है।

मीका सिंह के साथ घर में की 'क्वारंटाइन लव' गाने की शूटिंग

chahat khanna on quarantine love

चाहत ने ये भी बताया कि कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि वह मीका के साथ रिलेशनशिप में हैं। चाहत ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि लोगों को मीका सिंह से क्या परेशानी है। वह काफी अच्छे हैं। हम दोनों ने शूटिंग के दौरान काफी मस्ती भी की। हम दोनों ने दो दिन तक गाने की शूटिंग की।'

सिंगल मदर हैं चाहत खन्ना

View this post on Instagram

🇮🇳

A post shared by CK (@chahattkhanna) onJan 25, 2020 at 11:19pm PST

चाहत खन्ना पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं और सिंगल मदर हैं। साल 2013 में फरहान मिर्जा के साथ उनकी शादी हुई थी, लेकिन उनकी रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स आईं और साल 2018 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। चाहत की दो बेटियां हैं जोहर मिर्जा और अमायरा मिर्जा। चाहत को शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुबूल है' जैसे चर्चित टीवी शोज में देखा गया था।

Image Courtesy: Instagram(@chahattkhanna, @mikasingh)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP