पार्टनर के परिवार वाले अगर ना करें आपको पसंद, तो इस तरह उनके साथ रिलेशनशिप बनाएं बेहतर

अगर पार्टनर के परिवार वाले आपको पसंद नहीं करते तो परेशान ना हों। इन 5 बातों का रखें खयाल और पार्टनर के परिवार वालों को अपना बनाएं।

how to handle partners parents main

रिलेशनशिप में होना किसी भी महिला के लिए सबसे खूबसूरत दौर होता है, लेकिन इसमें कभी ना कभी परिवार वाले साथ जुड़ते ही हैं। पार्टनर के परिवार वालों के साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो तो शादी के बाद परेशानियां नहीं आतीं, लेकिन अगर पार्टनर के पेरेंट्स को आप की कुछ बातें अच्छी ना लगें या फिर आपके व्यवहार से उन्हें परेशानी हो तो इससे आपकी रिलेशनशिप भी प्रभावित हो सकती है। लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, इस तरह की समस्या शादीशुदा जिंदगी में ना आए, इसके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है। आइए जानते हैं कि पार्टनर के पेरेंट्स के साथ रिलेशनशिप को कैसे बनाएं बेहतर-

पार्टनर के पेरेंट्स का रखें ख्याल

tips to handle partners parents relationship tips

पार्टनर के पेरेंट्स की छोटी-छोटी जरूरतों का ख्याल रखें। उनके घर में गेस्ट की तरह ना जाएं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह अपनी दिलचस्पी दिखाएं। इससे उन्हें लगेगा कि आप उनके परिवार का हिस्सा बनने की इच्छा रखती हैं। छोटे-छोटे कामों में मदद के लिए आगे आएं। कुकिंग, घर की सफाई या घर का सामान अरेंज करने जैसे काम करके आप उनके साथ संबंध बेहतर बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Throwback: अर्पिता खान ने ऐसे किया था अर्जुन कपूर से ब्रेकअप, इंटरव्यू में सलमान से अपने रिश्ते के बारे में बोले थे अर्जुन

पार्टनर को लेकर करें बातचीत

पार्टनर के परिवार से जुड़ने में किसी भी महिला को शुरुआत में समस्या हो सकती है। आप इस उलझन में पड़ सकती हैं कि क्या बात करें और कैसे बात करें। लेकिन अपने पार्टनर को लेकर आप दोनों ढेर सारी बातें कर सकती हैं। आप अपने पार्टनर के बचपन से जुड़े सवाल पूछ सकती हैं और उनकी तस्वीरें देखने के लिए कह सकती हैं। इस दौरान उनके साथ आपको अपनी बॉन्डिंग अच्छी करने का मौका मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने स्‍पेशल बॉन्‍ड पर शहनाज गिल ने कही ये बात

पर्सनल ना हों

घर-परिवार में सभी लोगों की सोच एक जैसी नहीं होती। हो सकता है कि कई बातों पर पार्टनर के पेरेंट्स का नजरिया आप से अलग हो, लेकिन इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है। आपको यह समझना चाहिए कि वे भी आपके बेहतर भविष्य के बारे में ही सोचते हैं और जो कुछ भी कहते हैं, वे इसीलिए कहते हैं ताकि आने वाले समय में आप खुश रहें और अच्छा जीवन जीएं। इसीलिए उनकी कहीं किसी बात का बुरा ना मानें।

समझ बेहतर बनाने में लगता है वक्त

पार्टनर के पेरेंट्स के साथ तालमेल बिठाने में और उनकी बातें समझने में आपको थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है और यही चीज उनके साथ भी हो सकती है। ऐसे में किसी तरह की जल्दबाजी से आपको नुकसान ही होगा। इसीलिए धैर्य बनाए रखें और अपने व्यवहार में शालीनता बनाए रखें। इससे आने वाले समय में चीजें अपने आप बेहतर हो जाएंगी।

रखें अपना पक्ष

पार्टनर के पेरेंट्स की बातें सुनने और मानने के साथ आपके लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि आप अपना नजरिया उनके सामने रखें। जो बातें आपको सही लगती हैं वह भी उन्हें बताएं। अगर आप उनसे अलग राय रखती हैं तो उसे शालीनता के साथ उन्हें बताएं, लेकिन इसे लेकर अपने पार्टनर के साथ किसी भी तरह का आक्रामक व्यवहार न करें, इससे आपकी और परिवार के बीच संबंध निश्चित रूप से बेहतर होंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP