आपके बच्चे की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। अगर आप दोनों ही वर्किंग हैं और आपके ऑफिस जाने के बाद घर पर आपका बच्चा अकेला रहता है तो आपको उसकी सुरक्षा का ध्यान कैसे रखना चाहिए ये जरुर पता होना चाहिए। महंगाई के ज़माने में हसबैंड और वाइफ दोनों को जॉब करने की जरुरत होती है। ऐसे में आपको अपने घर पर बच्चे को अकेला छोड़ते समय कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए यूं तो आप उसे किसी रिश्तेदार, कामवाली बाई या क्रच में छोड़कर भी जाते होंगे लेकिन फिर भी कुछ ऐसी आदते हैं जिन्हें सिर्फ माता-पिता ही अपना लें तो उससे उनका बच्चा सुरक्षित ही रहेगा।
बच्चे नटखट होते हैं उन्हें किसी बात का ज्ञान नहीं होता वो जो भी अपने माता-पिता को करते हुए देखते हैं उसे दोहराना चाहते हैं ऐसे में उन्हें चोट लगने का और नुकसान पहुंचने के खतरा रहता है।
बिजली से सावधान

अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो आप अपने घर में जितने भी बिजली को बोर्ड नीचे लगे हैं उन्हे टेप लगाकर बंद कर दें। क्योंकि आपका बच्चा जब घर में चलेगा तो जरुर उनके पास जाएगा आपको उसे बटन ऑन ऑफ करते देखा होगा तो वो भी ऐसा ही करेगा प्लग में उंगली डालेगा जिससे उसे करंट लग सकता है। अगर आप अपने बच्चे के सामनें कपड़े प्रेस करते हैं तो आप कपड़े प्रेस करने के बाद उसे ऐसा ही ना छोड़ दें। अगर आपने बटन ऑफ किया है और प्रैस नहीं हटायी तो आपका बच्चा आपके पीछे से प्रैस का बटन ऑन करके अपना हाथ या पैर पीछे से जला लेगा। इसलिए इस तरह का कोई भी सामान आप खुले में या नीचे ना रखें।
Read more:वर्कलाइफ के साथ बच्चे का कैसे रख सकती हैं आप ख्याल, ऐश्वर्या राय बच्चन से सीखें
दरवाजा खुला ना छोड़ें

आपके पीछे से हो सकता है आपके बच्चे को खतरा। क्या आपने सोचा है कि कभी पीछे से आपका बच्चा घर से बाहर निकल जाए और खो जाए तो क्या होगा ऐसा ना हो इसलिए जरुरी है कि आप घर से बाहर जाते समय दरवाज़ा अच्छे से लॉक कर लें और घर का लॉक और कुंडी ऊंचा लगाएं जिससे आपके बच्चे का हाथ उस पर ना जा सके और वो आपके पीछे से उसे खोलकर बाहर ना निकल पाए
रसोई की सफाई

आप वर्किंग हैं और बच्चा घर पर अकेला रहने वाला है तो आप रसोई में गैस के सारे स्विच ऑफ करके ही जाएं सिलंडर की नोब भी नीचे से बंद करके जाएं और कोई भी सामान गैस पर ना रखें जिसे आपका बच्चा उस पर हाथ मारकर उसे अपने ऊपर ही गिरा लें। अगर आप रसोई में कोई गर्म दूध का पतीला या सब्जी की कढ़ाई या तेल को रखने वाली हैं तो उसे ऊंचा रखें और दूर रखें ऐसी जगह रखें जहां आपके बच्चे का हाथ ना जा पाए।
Read more:अपने लाडले को जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी का इंजेक्शन जरूर लगवाएं
धारदार सामान को रखें दूर

घर में कैंची, चाकू, सूई जैसे कोई भी धार वाले सामान को भी बच्चे की पहुंच से दूर रखें हो सके तो इस तरह के सामान को लॉक वाले ड्रॉ में ही रखें। आपके पीछे से आपका बच्चा ऐसे किसी सामान से चोट लगा सकता है।
Read more:सोहा ने मीडिया को दी हिदायत, कहा ‘बच्चों की फोटो क्लिक करने से पहली पढ़ लें मेरे टिप्स’
जानवर से सावधान

वैसे तो घर में अगर आपके कोई जानवर है तो वो भी आपके घर के सदस्य की तरह ही है। जितना प्यार आप अपने बच्चे से करते हैं उतना ही आपके घर के पालतू जानवर को भी आपके बच्चे से होता है। लेकिन फिर भी कहते हैं ना कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। ऐसे में अगर आपके घर में कोई डॉग या कोई भी पेट है तो आप उसके लिए अलग से केज बनाकर घर मे रखें उसे आप बच्चे के साथ बिना चेन बांधे या केज़ के बिना ना रखें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों