herzindagi
small baby health main

अपने लाडले को जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी का इंजेक्‍शन जरूर लगवाएं

हेपेटाइटिस बी के इंजेक्‍शन से आप अपने लाड़ले को हेपेटाइटिस बी वायरस से बचा सकती हैं और इससे शिशु में लीवर डिजीज होने का खतरा भी कम होता है।
IANS
Updated:- 2018-04-23, 13:51 IST

शिशु के जन्‍म के बाद उसे बीमारियों और वायरस से बचाने के लिए इंजेक्‍शन लगवाना बेहद जरूरी होती है। अगर आप भी शिशु की मां हैं तो यह बात आप बहुत अच्‍छे से जानती ही होगी। वैसे तो यह इंजेक्‍शन कई तरह के होते हैं। इनमें से एक काफी महत्वपूर्ण टीका हेपेटाइटिस बी वैक्सीन है। हेपेटाइटिस बी लीवर में होने वाला एक संक्रामक डिजीज है जो हेपेटाइटिस बी वायरस के कारण होता है। इस वायरस के नाम पर ही इस वैक्सीन का नाम है। इस इंजेक्‍शन से आप अपने बच्चे को हेपेटाइटिस बी के वायरस से बचा सकती हैं। और इसे लगवाने से शिशु में लीवर डिजीज होने का खतरा भी कम होता है।

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप में मेडिकल डायरेक्टर व सीनियर कंसलटेंट डॉक्‍टर अनुपम सिब्बल ने कहा, ब्रेन के बाद लीवर बॉडी का दूसरा सबसे बड़ा ठोस अंग है, जो बहुत सारे मुश्किल काम करता है। लीवर हमारी बॉउी के सभी कामों को अंजाम देता है, जो अन्‍य अंगों के ठीक तरीके से काम करने के लिए जरूरी है।

Read more: नन्हीं आंखों की हिफाजत करने के लिए मां अपने बच्‍चों को दें ये 6 foods

उन्होंने कहा, लीवर डाइजेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भोजन डाइजेस्‍ट करने के लिए बाइल बनाने के अलावा लीवर ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में हेल्‍प करता है, बॉडी को डिटॉक्‍स करने और कॉलेस्ट्रॉल के लेवल को नॉर्मल बनाए रखता है। लीवर क्लॉटिंग फैक्टर्स, एल्बुमिन और ऐसे कई महत्वपूर्ण उत्‍पाद बनाता है।

kid health in

Image Courtesy: Shutterstock.com

लीवर डिजीज के लक्षण

डॉक्‍टर अनुपम सिब्बल ने कहा, लीवर बिना रुके काम करता है और अक्सर इसमें किसी भी तरह की खराबी के लक्षण जल्दी से दिखाई नहीं देते। लीवर रोगों के आम लक्षण हैं आंखों का पीला पड़ना, पेशाब का रंग पीला होना, भूख न लगना, मतली और उल्टी। 100 से ज्यादा ऐसी बीमारियां हैं जिनका असर लीवर पर पड़ता है। उन्होंने कहा, अगर आपको पेट के आस-पास सूजन, पैरों में सूजन, वजन में कमी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

Read more: प्रेग्नेंसी में सिर्फ ये "1 फूड" खाने से genius बनता है आपका बच्चा

पीलिया होने पर चेकअप है जरूरी

डॉक्‍टर अनुपम सिब्बल ने लीवर की बीमारियों से बचने और इसके प्रबन्धन के लिए सुझाव दिए। इसमें हर बच्चे को जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी का टीका लगाना, रक्त और रक्त उत्पादों का इस्तेमाल करने से पहले हेपेटाइटिस बी और सी की जांच, साफ पेयजल का ही सेवन करना, कच्चे फलों और सब्जियों को सेवन से पहले अच्छी तरह धोना, जब भी संभव हो हेपेटाइटिस ए का टीका लगवाना, नवजात शिशु को अगर दो हफ्ते से ज्यादा पीलिया रहता है तो इसका चेकअप करवाना चाहिए ताकि अगर लीवर की कोई बीमारी है तो इसका निदान कर तुरंत इलाज किया जा सके।

हाल ही में हेपेटाइटिस बी, सी और कई अन्य आनुवंशिक बीमारियों का इलाज खोज लिया गया है और यह सभी आधुनिक इलाज भारत में उपलब्ध हैं। भारत में लीवर ट्रांसप्लान्ट अब कामयाबी से किया जा रहा है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।