जैसे-जैसे रमजान का यह पाक महीना खत्म होने लगता है, हर रोजेदार की आंखें नम हो जाती हैं। एक तरफ ईद की खुशियां करीब आती हैं, तो दूसरी तरफ रमजान को छोड़कर जाने का गम भी दिल में रहता है। लोग अल्लाह से यह दुआ करते हैं कि अगले साल भी उन्हें यह मुबारक महीना नसीब करे और वे फिर से इसी तरह इबादत कर सकें।
तुझसेही मांग सकें और सिर्फ तेरी इबादत की जा सके। लेकिन शब-ए-कद्र रातों के बीच आखिरी जुम्मा आता है, जिसे अलविदा जुम्मा कहा जाता है। आज अलविदा जुम्मा है, तो ऐसे में लोग खुशी के साथ-साथ दुखी भी हो जाते हैं। ईद आने की खुशी और रमजान जाने का गम...लेकिन इस खास मौके पर अपनों को मुबारकबाद देना, उनकी भलाई की दुआ करना और रमजान की आखिरी घड़ियों को यादगार बनाना भी बेहद जरूरी है।
अगर आप अपने परिवार, दोस्तों और चाहने वालों को जुम्मा-उल-विदा की मुबारकबाद देने के लिए एक खास तरीका ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन सुझाव देंगे। आइए जानते हैं कि आप कैसे इस दिन को और भी यादगार बना सकते हैं और अपने करीबी लोगों तक जुम्मा-उल-विदा की मुबारकबाद पहुंचा सकते हैं।
अलविदा जुम्मा कोट्स (Alvida Jumma Quotes 2025)
1- अलविदा रमजान, अलविदा जुम्मा,
तेरी रहमत से रोशन रहे हर उम्मा।
तू फिर से लौट कर आना साल के बाद,
तेरी बरकतों की हमें हरदम रहे फरियाद।
इसे जरूर पढ़ें-Eid Mubarak Wishes & Quotes: ईद के खास मौके पर अपने करीबियों और दोस्तों को इन संदेशों से दीजिए मुबारकबाद
2- अल्लाह करे यह जुम्मा-उल-विदा,
लाए खुशियों की रोशनी बेपनाह।
रहमतों की बारिश रहे हर घड़ी,
हर दुआ हो कबूल, हर खुशी हो सदा।
3- सजदे में आंखें भीग गईं, दिल कांप गया,
अलविदा कहते हुए यह दिल उदास हो गया।
खुदा से बस इतनी गुजारिश है,
अगले साल फिर यह मौका हमें नसीब हो गया।
4- अलविदा ऐ माहे रमजान,
रहमतों से तेरा हर लम्हा रहे सदा मेहरबान।
अलविदा माह-ए-रमजान
5- अलविदा रमजान, अलविदा जुम्मा,
अगले साल फिर आना, रहमतों की सौगात लाना।
अलविदा माह-ए-रमजान
6- हर जुम्मा रहमतों का पैगाम लाता है,
मगर यह आखिरी जुम्मा दिल को रुलाता है।
दुआओं की चादर बिछाकर मांग लो खुदा से,
फिर कौन जाने, मौका कब आता है।
अलविदा जुम्मा शायरी (Alvida Jumma Mubarak Shayari 2025)
7- अलविदा माहे रमजान, अलविदा पाक रातें,
तेरी याद में बरसेंगी दुआओं की बरसातें।
कभी आंखें सजदों में भीग जाएंगी,
कभी तेरी रहमतें हमें फिर बुलाएंगी।
8- रुखसत हो रहा है रमजान का समां,
रहमतों का मौसम छोड़ रहा निशां।
अलविदा कहने से पहले ऐ दोस्त,
खुदा से मांग लो हर दुआ का जहां।
9- जुम्मा की रौशनी में सजी मस्जिदें,
हर जुबान पर है बस दुआओं की लकीरें।
यह आखिरी जुम्मा है बरकतों का नूर,
खुदा से तौबा करो, रहमत होगी जरूर।
10- रमजान तुझसे बिछड़ने का गम बहुत है,
मगर तेरा साथ मिला, इसका करम बहुत है।
अलविदा कहने से पहले दुआ करता हूं,
तेरी बरकतें मेरी तकदीर में हरदम बहुत हैं।
11- अलविदा रमजान, तेरा हर दिन खास था,
हर लम्हा इबादत, हर रोजा एहसास था।
जाते-जाते एक इल्तिजा छोड़ जा,
हमेशा अल्लाह के करीब रखे हमें यह आस था।
अलविदा जुम्मा मुबारक विशेष (Alvida Jumma Mubarak Wishes 2025)
12- रमजान की रौनक अब जाने को है,
हर दिल इसे विदा करने को है।
पर जो नसीब में होगा, फिर लौट आएगा,
जो बरकत लिखी होगी, वह फिर आएगा।
13- हर जुम्मा रहमतों का पैगाम है,
मगर आखिरी जुम्मा कुछ खास है।
अलविदा कहने से पहले ऐ दोस्त,
खुदा से तौबा करो, यही सबसे बड़ी बात है।
14- रमजान के आखिरी जुम्मे की यह शाम,
हर दिल में बसी है एक पाक पहचान।
अलविदा कहने से पहले मांग लो,
खुदा के दर से कोई खाली नहीं जाता।
15- रहमतों से भरा यह पाक महीना,
हर गुनहगार को जन्नत का दर दिखा गया।
अलविदा ऐ माहे रमजान, हम फिर मिलेंगे,
तेरी बरकतों की याद में दिल रोता रहेगा।
16- रमजान की रौशनी अब विदा होने को है,
दुआओं का मौसम जुदा होने को है।
ना जाने फिर मिले यह मुकाम कब,
हर सजदा गवाह, अल्लाह करीब होने को है।
इसे जरूर पढ़ें-Laylatul Qadr Night: 25वीं शब-ए-कद्र की रात जरूर करें ये 5 काम, कुबूल होगी हर दुआ
17- हर साल आता है रमजान की रहमतों का सवेरा,
हर रोजेदार की तौबा से महकता है बसेरा।
अलविदा कहने से पहले इतना ही कहूंगा,
अल्लाह की रहमतों में हर कोई रहे घेरा।
18- गुनाहों से तौबा, नेकियों का रास्ता,
रहमतों से भर दे ये पाक वास्ता।
अलविदा जुमा पर रब से ये दुआ,
हर घड़ी बरसे बस तेरा करम।
अलविदा जुमा मुबारक!
आप सभी को अलविदा जुम्मा, अलविदा रमजान मुबारक... दुआओं में याद रखना। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों