Eid Mubarak Wishes & Quotes 2024: ईद के खास मौके पर अपने करीबियों और दोस्तों को इन संदेशों से दीजिए मुबारकबाद

Eid ul Fitr 2024 Mubarak Shayari, Wishes, Quotes, Message & Whatsapp Status: ईद प्यार और भाईचारे का त्यौहार है। इस मौके पर लोग प्यार बांटते हैं। आप इस खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-11, 08:34 IST
eid mubarak quotes in hindi

Eid Mubarak Wishes & Quotes 2024:ईद मुसलमानो का सबसे बड़ा और खास त्योहार होता है। रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद मुसलमानों को ईद का तोहफा मिलता है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन नए कपड़े पहनते हैं। नमाज पढ़ते हैं, लोगों से गले मिलकर प्यार बांटते हैं और मुबारकबाद देते हैं।

इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं लिए नजर डालते हैं इस पर।

ईद मुबारक विशेज इन हिंदी (Eid Mubarak Wishes in Hindi)

1.लाती है ढेरों खुशियां ईद,
मिटाती है दिलों की दूरियां ईद,
खुदा का नायाब तोहफा है ईद,
हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद

eid wishes

2.रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ईद के दिन,
आपके सभी कष्टों का अंत हो जाए ईद के दिन,
ईद के इस चांद की चरह दमकता रहे आपका हर दिन
ईद मुबारक!

3.चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा!

4.चांद सा रोशन हो ईद का दिन तुम्हारा,
इबादत से भरा हो हर दिन तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक!

ईद मुबारक कोट्स इन हिंदी (Eid Mubarak Quotes in Hindi)

5.ईद का दिन है आज तो गले मिल ले ए दोस्त
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
ईद मुबारक!

e ()

6.आपको हर मंजिल मिल जाए,
दुख और बीमारी कभी पास न आए,
ईद पर करते हैं रब से यही दुआ,
खुशियों की बौछार आपके ऊपर हो जाए।

7.ईद आई तुम न आए क्या मजा है ईद का
ईद ही तो नाम है एक दूसरे की दीदी का

यह भी पढ़ें-Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

ईद मुबारक मैसेज इन हिंदी (Eid Mubarak Message in Hindi)

8.ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई भी दुश्मन नहीं होता।
ईद मुबारक!

eid quotes

9.जलाओ चिराग दिल के, ईद का दिन है आया,
झूम के गाओ तराने खुशी के, ईद का दिन है आया,
भुला दो सारे गमों को दिल से, ईद का दिन है आया,
बज्म सजाओ खुशी से ईद का दिन है आया।

ईद मुबारक स्टेटस इन हिंदी (Eid Mubarak Status in Hindi)

10.ईद की ये रात लाई है खुशहाली साथ,
अपनों से मिलना होगा,स्वादिष्ट पकवानों का सेवन होगा,
मिलकर करेंगे दुआएं जब खुश हो जाएंगे सब,
एक दूसरे को फिर गले लगाएंगे मिलकर ईद मनाएंगे।

eid wish

11.दीद तेरी जिसे नसीब है,
दुनिया में वही खुशनसीब है,
तेरी यादों में बसी जिंदगी मेरी,
तेरी एक झलक पाना ही मेरी ईद है।

12.हर ख्वाहिश हो मंजूर -ए-खुदा,
मिले हर कदम पर राजा -ए- खुदा,
फना हो लब्ज़ -ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत ए खुदा
ईद मुबारक!

यह भी पढ़ें-Marriage Anniversary Quotes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई और संदेश

ईद मुबारक शायरी (Eid Mubarak Shayari 2024)

13.समुंदर को किनारा, चांद को सितारा हो मुबारक,
फूलों को खुशबू तो दिल को दिलदार हो मुबारक,
हमारे सबसे करीबी हैं आप,आपको ईद का ये त्योहार हो मुबारक
ईद मुबारक!

14.ऐ हमसे खफा दोस्त मुझे बस इतना बता दें,
क्या मुझसे बातें करने का तेरा मन नहीं होता,
दौड़ कर समां जा मेरी इन खुली बाहों में,
आज ईद है इस दिन कोई रुसवा नहीं होता।

15. सभी गम भुलाओ
गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद
ईद मुबारक!

ईद मुबारक विशेज इन उर्दू (Eid Mubarak Wishes in Urdu)

16. دُعا ہے ہمارا ہر قدم پر خوش لوگوں کی بہار ملے،

پوری عمر اپنوں کو بہت پیار ملیں،

کھیلتی ہیں تمنا اور پھولوں کی طرح،

اللہ کرے اید کی خوشی آپ بار-بار ملیں.

17. رمضان کے پاک مہینے کے بعد مٹھی عید کا تیوہار آیا ہے

میٹھی عید کا تیوہار آیا ہے

خوشیاں اپنے ساتھ لیا ہے

اللہ نے دنیا کو مہکایا ہے

دیکھو پھر سے عید الفطر کا تیوہار آیا ہے

18. تمنا اپ کی سب پوری ہو جائے

وہ اپ کا مقدر اتنا روشن

کی امین کہنے سے پہلے ہی اپ کی ہر دعا قبول ہو جائے

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP