पुराने समय के घरों में लोग लोहे की रेलिंग लगाया करते थे। वहीं आजकल के मॉडर्न युग में उनकी जगह स्टील ने ले ली है। इनमें जंग लगने और पेंट कराने का भी झंझट नहीं रहता है। ऐसे में आजकल हर कोई घर के बाहर और अंदर सीढ़ियों और बालकनी में स्टील की रेलिंग ही लगवा रहा है। यह रेलिंग दिखने में भी काफी खूबसूरत और चमकदार लगती हैं। ऐसे में इनकी सफाई करना भी बेहद जरूरी हो जाता है। यदि हम इनकी ज्यादा दिनों तक सफाई नहीं करते हैं, तो यह काफी गंदी दिखने लगती हैं। जिसके चलते अधिकतर लोग रोजाना इनकी सफाई करते हैं। इन स्टील की रेलिंग पर हल्की सी धूल या पानी का दाग भी तुरंत दिखने लगता है। कभी-कभी यह दाग काफी नुस्खे आजमाने के बावजूद भी नहीं जाते हैं।
सर्दियों के मौसम में अक्सर कारों के शीशे, गद्दी, खिड़की के कांच और घर के बाहर लगी स्टील की रेलिंग पर रात के समय ओस गिरती है। यही ओस सुबह जब सूखती है तो उसपर पानी के दाग पड़ जाते हैं। जिनको आसानी से छुटा देना आसान नहीं होता है। यदि आपके साथ ही ऐसी ही समस्या होती है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको स्टील की रेलिंग पर ओस गिरने की वजह से लगे दाग को छुड़ाने के उपाय बताएंगे। जिन्हें आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
एल्युमिनियम फॉइल से करें साफ
आप खाना गर्म बनाए रखने वाले एल्युमिनियम फॉइल की मदद से रेलिंग पर लगे ओस के दागों का सफाया कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिल्वर फॉइल की एक बॉल बना लेनी है। अब इसको हल्के हाथों से जहां पर भी दाग लगे हो उनपर रगड़ना है। ध्यान रहे आपको धीरे-धीरे रब करना होगा,अन्यथा आपकी रेलिंग पर स्क्रेच के निशान भी लग सकते हैं। अब आखिर में आप इसे किसी सॉफ्ट कपड़े से साफ कर दें।
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है किचन सिंक पाइप में एल्युमिनियम फॉइल लपेटने से आपकी कितनी बड़ी समस्या दूर हो सकती है?
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से दाग होंगे साफ
आप मार्केट से हाइड्रोजन पेरोक्साइड लाकर उसे करीब आधा लीटर गुनगुने पानी में डालकर मिक्स करें। अब इसमें ऊपर से लिक्विड डिश वॉश और नींबू का रस डालें अब इस घोल को अच्छी तरह मिला लें। अब आप कोई कॉटन कपड़ा लेकर उसको इसमें डुबोकर उससे रेलिंग को साफ करें। इसके बाद किसी सूखे कपड़े से इसे रगड़कर पोंछ दें।
ऑलिव ऑयल और सफेद सिरका से होगा साफ
किचन में इस्तेमाल होने वाले ऑलिव ऑयल और सफेद सिरके से भी आप ओस के दाग मिटा सकती हैं। इसके लिए आपको ऑलिव ऑयल को लेकर पूरी रेलिंग को अच्छी तरह साफ करना है। अब आपको एक कपड़े में सफेद सिरका लेकर उससे पूरी रेलिंग को अच्छी तरह रगड़ देना है। आप देखेंगे एकदम चमक उठी है।
बेकिंग सोडा और नींबू
आप एक बर्तन में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें साथ ही दो चार बूंद नींबू की भी मिक्स करें। अब इस मिश्रण में हल्का पानी डालकर घोल बना लें। अब एक टूथब्रश लेकर उसे इस घोल में डुबोएं और उससे स्टील की रेलिंग रगड़कर साफ करें। पूरी तरह साफ होने जाने के बाद एक कपड़ा लेकर उससे पूरी रेलिंग अच्छी तरह रगड़ दें। चाहे तो कपड़ा हल्का गीला भी कर सकती हैं। बेकिंग सोडा और नींबू से रेलिंग पर लगे जंग के निशान भी साफ हो सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों