क्या वॉशिंग मशीन का ड्रायर कपड़े सुखाने की जगह कर रहा है गंदा? इस एक चीज के साथ करें नींबू का इस्तेमाल, होगा फटाफट साफ

क्या आपकी वॉशिंग मशीन का ड्रायर कपड़े सुखाने की जगह गंदा कर रहा है? तो यहां कुछ ऐसी ट्रिक्स बताई जा रही हैं, जो आपकी परेशानी को चुटकियों में हल कर सकती है। 
image

वॉशिंग मशीन ने कपड़े धोने और सुखाने के टास्क को बहुत ही आसान कर दिया है। मिनटों में बिना ज्यादा मेहनत के वॉशिंग मशीन में ढेर सारे कपड़े धुल और सूख जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं जिस वॉशिंग मशीन में हम बेधड़क सभी रंग के कपड़े धोने के लिए डाल देते हैं, उसे भी सफाई की जरूरत होती है। जी हां, अगर वॉशिंग मशीन या उसका ड्रायर साफ नहीं होगा, तो कपड़े चकाचक होने की जगह गंदे हो जाते हैं।

क्या आपकी वॉशिंग मशीन का ड्रायर कपड़ों को सुखाने की जगह गंदा करने लगा है? तो यहां आपको सावधान होने के साथ फटाफट सफाई करने की जरूरत है। अब सवाल उठता है कि वॉशिंग मशीन के ड्रायर की सफाई फटाफट और आसानी से कैसे की जा सकती है। ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ आसान और घरेलू ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से वॉशिंग मशीन का ड्रायर साफ कर सकती हैं।

नींबू की मदद से चकाचक कर सकती हैं वॉशिंग मशीन का ड्रायर

how to clean washing machine dryer with lemon

हम सभी जानते हैं कि नींबू खाने में स्वाद बढ़ाता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं यह एक कमाल की क्लीनिंग एजेंट भी है। जी हां, नींबू में एंटीसेप्टिक और एसिडिक गुण मौजूद होते हैं, जो गंदगी को काटते और सफाई में मदद करते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि एक छोटा-सा नींबू कैसे वॉशिंग मशीन का ड्रायर साफ करने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन की पाइप से पानी धीरे निकल रहा है, इन टिप्स को फॉलो करने पर ठीक हो जाएगा

अगर आपके पास सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है, तो उसका ड्रायर अलग से साफ करने की जरूरत होती है। वॉशिंग मशीन ड्रायर साफ करने के लिए सबसे पहले कुछ नींबू लें और उन्हें बीच से आधा काट लें। अब नींबू को निचोड़कर जूस निकाल लें। नींबू के जूस को टूथब्रश की मदद से वॉशिंग मशीन के ड्रायर टब की अंदरूनी दीवारों पर लगाएं। टूथब्रश से ही ड्रायर टब को रगड़ें और अब एक कॉटन के कपड़े से साफ करें। नींबू के एसिडिक और एंटीसेप्टिक गुणों से गंदगी तो साफ होती ही है, साथ ही यह फ्रेश स्मेल भी देता है।

नींबू से वॉशिंग मशीन का ड्रायर साफ करने का एक अन्य तरीका भी है। इस तरीके में नींबू को आधे-आधे हिस्सों में काट लें। अब नींबू के टुकड़ों को ड्रायर के अंदर रख दें।

वॉशिंग मशीन के ड्रायर में नींबू के टुकड़ों को हाई टेंपरेचर पर 30-40 मिनट के लिए चलाएं। इस दौरान नींबू के रस की भाप बनेगी और वह ड्रायर के अंदर की गंदगी को साफ करने में मदद करेगी।

ड्रायर बंद होने के बाद कॉटन के कपड़े से पोछ लें। कपड़े से पोछने के बाद ही ड्रायर के लिंट फिल्टर को साफ करें।

नींबू के साथ इन चीजों से भी कर सकती हैं सफाई

best way to clean washing machine dryer

व्हाइट विनेगर

वॉशिंग मशीन का ड्रायर साफ करने के लिए आप नींबू के साथ व्हाइट विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बड़े कटोरे में नींबू का रस, एक कप व्हाइट विनेगर डालें और उसमें तीन कप पानी मिलाएं। अब इस मिक्सचर को ड्रायर में डालें और चलाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। नींबू की तरह ही विनेगर में भी गंदगी काटने की शक्ति होती है और यह भी सफाई में मदद करता है। वॉशिंग मशीन के अलावा विनेगर से घर की सफाई में भी मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन पर लगे पीले और चिपचिपे दाग से छुटकारा दिला सकते हैं ये आसान हैक्स

बेकिंग सोडा

वॉशिंग मशीन का ड्रायर साफ करने में बेकिंग सोडा भी मददगारी साबित हो सकता है। इसके लिए एक कप बेकिंग सोडा लें और उसमें एक कप ही व्हाइट विनेगर मिलाएं। बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर को ड्रायर में डाल दें और 15-20 मिनट के लिए चलाएं। इस ट्रिक से बिना घिसे और मेहनत के वॉशिंग मशीन का ड्रायर साफ हो सकता है। ध्यान रहे कि ज्यादा स्ट्रांग विनेगर या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे ड्रायर टब के प्लास्टिक को नुकसान पहुंच सकता है।

वॉशिंग मशीन के ड्रायर को चकाचक कैसे किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Meta AI, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP