विनेगर से करनी है घर की क्लीनिंग, इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान

 घर की क्लीनिंग करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करना बेहद अच्छा माना जाता है। लेकिन जब आप इससे क्लीनिंग करते हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अवश्य करना चाहिए।

all about vinegar home cleaning precaution tip

घर की क्लीनिंग करने के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले क्लीनर ना केवल बेहद महंगे होते हैं, बल्कि इसमें कई तरह के केमिकल्स भी होते हैं, जो आपको बेहद नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए, आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से अपने घर को साफ करें। इन्हीं में से एक है विनेगर।

यह एक ऑल पर्पस क्लीनर के रूप में काम करता हैं और इसलिए आप इसकी मदद से अपने पूरे घर की सफाई आसानी से कर सकते हैं। इसकी एंटी-माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज नेचुरल डिसइंफेक्टेंट के रूप में काम करती है। साथ ही साथ, इससे विभिन्न सतहों पर मौजूद बिल्डअप को क्लीन करने में भी मदद मिलती है। साथ ही साथ, विनेगर तेज गंध को बेअसर करने में मददगार है। आप स्मेल को अवशोषित करने के लिए एक कमरे में विनेगर का बाउल भी रख सकते हैं। यह सच है कि विनेगर क्लीनिंग में बेहद मददगार है, लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

जरूरी है डॉल्यूशन

what are the precaution of vinegar in home cleaning

विनेगर को भले ही एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है, लेकिन जब भी इसके साथ क्लीनिंग की जाती है तो यह बेहद आवश्यक है कि आप विनेगर को डॉल्यूट अवश्य करें। अगर आप इसे डॉल्यूट नहीं करते हैं तो इसके एसिडिक नेचर के कारण यह आपके क्लीनिंग एरिया सरफेस को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। क्लीनिंग के लिए आप पानी और विनेगर को बराबर मात्रा में मिक्स करें और फिर इसके साथ क्लीनिंग करें।

प्रोटेक्शन का भी रखें ध्यान

सिरके से क्लीनिंग करते हुए सिर्फ सरफेस का ही ध्यान नहीं रखना चाहिए, बल्कि आपको खुद की स्किन का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए। इससे स्किन या आंखों में जलन होने की संभावना हो सकती है। इसलिए हमेशा सिरके को डॉल्यूट करें और क्लीनिंग करने से पहले ग्लव्स व गॉगल्स अवश्य पहनें।

इसे भी पढ़ें:Easy home cleaning tips: सिरके से ऐसे करेंगी सफाई तो चमक उठेगा आपका घर

अन्य इंग्रीडिएंट्स का भी रखें ख्याल

vinegar precaution for home cleaning in hindi

कुछ लोग विनेगर से क्लीनिंग को और भी अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए उसमें अन्य इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करते हैं। कई बार हम विनेगर को ब्लीच के साथ मिक्स करते हैं या फिर क्लोरीन बेस्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को मिक्स करते हैं। लेकिन इस तरह के इंग्रीडिएंट्स को आपस में मिक्स करना अच्छा नहीं माना जाता है। इस इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करने से क्लोरीन गैस निकलती है, जो आपकी सेहत पर भी विपरीत प्रभाव डाल सकती है। बेहतर होगा कि आप विनेगर को बेकिंग सोडा के साथ मिक्स करें।

इसे भी पढ़ें:शीशे साफ़ करने से टाइल्स चमकाने तक, सफ़ेद सिरके का घर की सफाई में ऐसे करें इस्तेमाल

वेंटिलेशन का रखें ध्यान

जब भी आप सिरके से क्लीनिंग करते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप उस एरिया में वेंटिलेशन का पूरी तहर से ध्यान रखें। दरअसल, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे उस एरिया में सिरके की गंध से आपको परेशानी हो सकती है। वहीं, अगरर आप वेंटिलेशन का ध्यान रखते हैं तो इससे उस गंध को न्यूट्रिलाइज करने में मदद मिलती है।

ना भूलें पैच टेस्ट

vinegar precaution for home cleaning

यह तो हम सभी जानते हैं कि विनेगर एक बेहतरीन क्लीनिंग प्रोडक्ट साबित हो सकता है। इसलिए अधिकतर लोग विनेगर सॉल्यूशन से सीधे सफाई करना शुरू कर देते हैं। लेकिन विनेगर हर मैटीरियल सरफेस पर अलग तरह से काम करता है। ऐसे में जब भी आप किसी नए सरफेस पर क्लीनिंग करें तो पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि विनेगर उस सरफेस पर किस तरह काम करता है और इससे डिस्कलरेशन की समस्या नहीं होती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP