herzindagi
how do you take pictures of siblings

Photoshoot Ideas: भाइयों और बहनों के साथ फोटोशूट के लिए बेस्ट रहेंगे ये पोज, आप भी करें ट्राई

अगर आप अपने भाई और बहनों के साथ अच्छी-अच्छी तस्वीरें क्लिक करवाना चाहती हैं, तो यहां बताए गए पोज को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-20, 13:00 IST

भाई और बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में से एक होता है। इस एक ही रिश्ते में प्यार, दोस्ती, साथ और विश्वास आदि सब कुछ होता है। खासकर जब सभी एक साथ रह रहे हों, तो हर दिन ही खास होता है। इनके साथ होने से कई सारी यादें और मेमोरी हमेशा जुड़ते रहती है। ऐसे में, अगर आप भाई-बहनों के साथ के हर मोमेंट को कैमरे में कैद करना चाहती हैं या फोटो क्लिक कराने के शौकीन हैं, तो आप यहां से कुछ पोज के आइडिया ले सकते हैं।

भाई-बहनों के साथ फोटोशूट के लिए कुछ बेहतरीन पोज

pose for photoshoot

ट्रेडिशनल पोज में अच्छी आएंगी तस्वीरें

भाई के साथ अच्छी तस्वीरें लेने के लिए आप सिंपल पोज के साथ फोटोशूट करा सकते हैं। इसके लिए आप सभी भाई बहनों को कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े होना है और इसके साथ बस चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए। भाई-बहनों का यह पोज बिल्कुल ट्रेडिशनल दिखने के साथ काफी खूबसूरत भी लगेगा। इसके अलावा सभी भाई-बहन एक साथ बैठकर भी सिंपल फोटो क्लिक करा सकते हैं। यह पोज भले ही आपको सरल लगे, लेकिन इस तस्वीर को देखने पर आपको अपने पुराने दिनों की याद जरूर आ जाएगी।

भाई को हग करते हुए पोज 

photoshoot with brother

अगर आपका भाई या बहन छोटी है, तो एक दूसरे को प्यार जताने के लिए अक्सर आप गले लगाते ही होंगे। ऐसे में, इस पोज वाली तस्वीर भी बेहद खूबसूरत हो सकती है। यह एक प्यारा पोज है, जो स्नेह और भाईचारा दिखाता है।

इसे भी पढ़ें: बीचेज़ में प्री वेडिंग शूट कराते समय इन Photography Poses से बनाएं फोटोग्राफ्स को स्टनिंग

मजेदार पोज 

अगर आप अपने भाई-बहनों के साथ की कुछ अलग अंदाज में फोटो क्लिक कराना चाहते हैं, तो आप लोग चेहरे पर तरह-तरह के बनावटी एक्सप्रेशन देकर भी फोटो क्लिक करा सकते हैं। यह देखने में भी काफी मजेदार लगेगा। इसके अलावा, आप चाहें तो छत पर या किसी खुली जगह पर जाकर हवा में उछलते हुए भी फोटो कैप्चर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो कोलकाता की इन हसीन जगहों पर पहुंचें

मस्ती करते हुए कैंडिड तस्वीरें

photoshoot with bhai

यदि आपको कैंडिड तस्वीरें पसंद हैं, तो आप भाई-बहन एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए भी कुछ मजेदार फोटो क्लिक करा सकते हैं। इसके लिए आप सभी एक साथ बैठकर या खड़े होकर एक दूसरे को देखकर हंसते हुए बात करने की एक्टिंग करें और इसी बीच फोटो क्लिक करा लें। यकीन मानिए यह फोटो सबसे बेस्ट हो सकती है, क्योंकि एक समय के बाद जब आप इन तस्वीरों को देखेंगी तो आपको अपने वही पुराने दिन आएंगे।

इसे भी पढ़ें: दोस्तों के साथ अच्छी तस्वीरें क्लिक कराने के लिए यहां देखें इंटरेस्टिंग पोज, स्टोरी लगाते ही बढ़ने लगेंगे लाइक्स एंड व्यूज

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।