अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है तो आपने अपने पसंदीदा वेडिंग आउटफिट्स, एक्सेसरीज़,फ्लोरल ज्वेलरी, प्री-वेडिंग शूट्स के लिए ड्रेस इत्यादि की बुकिंग करते समय आपने अपने प्री वेडिंग शूट की जगह भी जरूर सोची होगी। होने वाले जीवनसाथी के साथ नीले आकाश के नीचे, प्रकृति की गोद में या फिर सनसेट की खूबसूरती को कैमरे में समेटने का अनुभव वास्तव में होने वाली दुल्हन और दूल्हे के रोम -रोम को खिलाकर रख देता है।
प्री-वेडिंग फोटो शूट में जितना मायने लोकेशन या आउटफिट्स रखते हैं, उससे कहीं ज्यादा मायने रखते हैं ब्राइड और ग्रूम के स्टनिंग पोज़, जो फोटोशूट को यादगार बनाते हैं। प्री-वेडिंग शूट दूल्हा और दुल्हन अपनी पसंद की जगह पर कराना पसंद करते हैं। कुछ लोग प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बीचेज़ की लोकेशन चुनते हैं। अगर आप भी बीचेज़ में प्री वेडिंग फोटोशूट की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ रोमांटिक और स्टनिंग पोज़ेस के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप भी अपने बीच प्री-वेडिंग फोटोशूट को यादगार बना सकते हैं।