रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है और ये भाई-बहन के रिश्ते का साक्षी माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा का सूत्र यानी राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं। इस दिन, बहनें अपने भाइयों के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान करती हैं और ईश्वर से भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं। ज्योतिष में ऐसा भी कहा जाता है कि भाई-बहन के रिश्ते में और भी मजबूती लाने के लिए बहनों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी बता रहे हैं कि आपको रक्षा बंधन के दिन कुछ विशेष कामों से बचना चाहिए, जिससे इसका कोई भी दुष्प्रभाव आपके भाई के ऊपर न पड़े। इन कामों को करने से बचकर आप रक्षाबंधन के पवित्र दिन का सही रूप में पालन कर सकती हैं और अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि ला सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन बन रहा है डेढ़ घंटे का अशुभ समय, भूलकर भी इस दौरान न बांधें राखी
इसे जरूर पढ़ें: भाई को राखी बांधने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, पंडित जी से जानें नियम
अगर आप रक्षाबंधन के दिन यहां बताए कामों को करने से बचें तो आपके जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।