herzindagi
flowers which should be kept at home temple

Phalgun Month 2024: फाल्गुन माह में मंदिर में रखें ये 5 फूल, होंगे कई फायदे

भगवान को फूल चढ़ाना या मंदिर में फूल रखना न सिर्फ नियमित पूजा का भाग है बल्कि इसका ज्योतिष शास्त्र में भी गहरा महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि हर एक फूल का किसी न किसी ग्रह से नाता होता है।  
Editorial
Updated:- 2024-03-04, 12:58 IST

Ghar Ke Mandir Mein Kaun Se Phool Rakhe: भगवान को फूल चढ़ाना या मंदिर में फूल रखना न सिर्फ नियमित पूजा का भाग है बल्कि इसका ज्योतिष शास्त्र में भी गहरा महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि हर एक फूल का किसी न किसी ग्रह से नाता होता है। इसके अलावा, उस फूल का नाता किसी न किसी देवी-देवता से भी होता है। ऐसे में मंदिर में फूल रखने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर फाल्गुन माह में मंदिर में कौन से फूल रखने चाहिए। 

मंदिर में रखें कमल का फूल 

which flower is to be kept in home temple hindi

फाल्गुन माह में मंदिर में कमल का फूल रखना शुभ माना जाता है। कमल का फूल मां लक्ष्मी और मां सरस्वती दोनों का ही प्रिय है। ऐसे में इस फूल को घर के मंदिर में रखने से धन और विद्या दोनों का आशीर्वाद मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Phalgun Month 2024: फाल्गुन माह में करें तुलसी से जुड़ा ये एक काम, हो सकते हैं मालामाल

मंदिर में रखें पारिजात का फूल 

मंदिर में पारिजात का फूल रखना भी उत्तम माना गया है। पारिजात का फूल शनिदेव का प्रिय माना जाता है। ऐसे में घर के मंदिर में पारिजात का फूल रखने से शनिदेव के क्रोध और शनि दोष से मुक्ति मिलती है। 

मंदिर में रखें गेंदे का फूल 

घर के मंदिर में गेंदे का फूल भी अवश्य रखना चाहिए। गेंदे का फूल सभी देवी और देवताओं को पसंद होता है और यह एक मात्र ऐसा फूल है जिसका प्रयोग हर प्रकार की पूजा में किया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें: Phalgun Month 2024: फाल्गुन माह में भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, हो सकता है नुकसान

मंदिर में रखें कनेर का फूल 

मंदिर में कनेर का फूल रखने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा, मंगल ग्रह से नाता होने के कारण कनेर के फूल को मंदिर में रखने से कुंडली में मंगल दोष दूर होता है। 

which flower is to be kept in home temple

मंदिर में रखें गुड़हल का फूल 

गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी के प्रिय फूलों में से एक माना जाता है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में भी इस फूल को धन आकर्षित करने वाला माना गया है। इस फूल को घर के मंदिर में अवश्य रखना चाहिए।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर फाल्गुन माह में कौन से फूल रखने चाहिए और उनसे कौन से लाभ प्राप्त हो सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।